Amazon

Tuesday, September 29, 2020

गलियों से 1 हफ्ते में हटा लें जनरेटर, लोगों को हो रही है परेशानी

शहरवासी एक सप्ताह में गलियों व सार्वजनिक जगहों पर रखे जनरेटर हटा लें। निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने सोमवार को तहबाजारी टीम के साथ बैठक करने के बाद यह आदेश जारी किए। बैठक में तहबाजारी टीम के कार्यों की समीक्षा की गई। निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि सार्वजनिक व गलियों में लगाए जनरेटरों को एक सप्ताह के अंदर शहरवासियों को हटाना होगा।

नगर निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी शहरवासी जिन्होंने गलियों व सार्वजनिक जगहों पर अपने जनरेटर रखे हुए हैं, वह एक सप्ताह के अंदर जनरेटर हटाएं क्योंकि यह आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। एक सप्ताह के बाद नगर निगम प्रशासन द्वारा जनरेटर मालिक के खर्च पर जनरेटर हटा दिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तहबाजारी टीम ने साेमवार काे बाजाराें से अतिक्रमण हटाया। निगम टीम ने कई बाजाराें से सामान उठाया और कब्जे में ले लिया। 12 क्वार्टर राेड, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, निरंकारी भवन, गुरुनानक सी. सेकंडरी स्कूल, कैमरी राेड, कैंप चाैक, काठमंडी से अतिक्रमण हटाया।

https://ift.tt/33alFND
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment