Amazon

Thursday, December 31, 2020

सांसद बिट्टू पर पर्चा दर्ज करने की मांग लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस को सौंपा मांगपत्र

लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर प्रदेश का माहौल खराब करने वाले बयान देने का पर्चा दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने जिला प्रधान यादबिंदर शैंटी की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों को मांगपत्र दिया है।

जानकारी देते हुए भाजपा के जिला प्रधान यादविंदर शेट्टी ने कहा कि भाजपा नेताओं की तरफ से एसपी जगविंदर सिंह व डीएसपी सिटी लखबीर सिंह टीवाना को मांग पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का बेहद ऐसा बयान आया है जिससे प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है। बिट्टू ने कहा है कि अगर कानून वापस नहीं लिया तो लाशों के ढेर लग सकते है। जोकि बेहद संवेदनशील है। इससे पहले जब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा पर हमला हुआ था तब भी बिट्टू ने गलत बयान बाजी की थी। इस समय किसान भाई आंदोलन कर रहे हैं और भाजपा हमेशा किसानों के साथ रही है। लेकिन कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं। इसलिए ऐसे लोगों पर पर्चा दर्ज किया जाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान यादविंदर शेट्टी, पूर्व जिला प्रधान गुरमीत सिंह हंडिआया, भाजपा नेता मोनू गोयल, कुलदीप सहौरिया, रघुवीर प्रकाश गर्ग, मंगल देव शर्मा, शिव कुमार, सोहन मित्तल, राजिंदर उप्पल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o0Cd2U
December 31, 2020 at 05:23AM

वैक्सीनेशन शुरू होने पर जिला स्तर पर बनेगा कंट्रोल रूम, 24 घंटे हेल्पलाइन सुविधा मिलेगी

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र से लेकर जिला स्तर तक तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो जनवरी मध्य तक वैक्सीन आने की संभावना है। वैक्सीनेशन पूरे प्रोसेस की जानकारी देने के लिए सेहत मंत्रालय ने बुकलेट भी जारी की है। इसमें केंद्र से लेकर ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यों और वैक्सीनेशन की सारी प्रणाली पर नजर रखने के लिए ऑपरेशनल गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक जिला स्तर पर टास्क फोर्स डीसी की अगुवाई में बनाई जाएगी। वहीं, वैक्सीनेशन शुरू होने पर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इसमें 24 घंटे टेलीफोन हेल्पलाइन भी जारी होगा।

ये कंट्रोल रूम डीआईओ की अध्यक्षता में बनेगा। इसमें जिला प्रोग्राम मैनेजर, नोडल अफसर, नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चेन अफसरों के अलावा अहम विभागों के प्रतिनिधि भी रहेंगे। यही नहीं महिला आरोग्य समीति, सीएसओ, रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, धर्म गुरु, सीएसओ, एनजीओ और प्राइवेट प्रैक्टिशनर भी रहेंगे। निगम के इलाकों में अर्बन कंट्रोल रूम की प्रधानगी निगम मेडिकल अफसर करेंगे। जिला कंट्रोल रूम और अर्बन कंट्रोल रूम वैक्सीनेशन के आने पर रोज की गतिविधियों पर पूरी नजर रखेंगे।

एक्टिव केस 340, सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 7 मरीज
जिले में 37 नए केस आए हैं। इनमें से 26 मामले लुधियाना और 11 बाहरी जिलों-राज्यों से संबंधित हैं। अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 2 मरीज लुधियाना और 1 नवांशहर से है। 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 24739 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 23432 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 967 की मौत हो चुकी है। अब तक 340 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केसों में 262 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि सिविल अस्पताल में 7, निजी अस्पतालों में 47 मरीज दाखिल हैं। 3 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Control room will be created at the district level after vaccination starts, 24-hour helpline facility will be available

https://ift.tt/38Ngsx4
December 31, 2020 at 05:22AM

बरनाला रेलवे स्टेशन की पार्किंग में 30 किसान संगठनों का आंदोलन 91वें दिन में प्रवेश, रोष

तीन कृषि विरोधी अधिनियम और बिजली संशोधन विधेयक, 2020 में जुर्माने और पांच साल कैद अध्यादेश के खिलाफ बरनाला रेलवे स्टेशन की पार्किंग में 30 किसान संगठनों द्वारा संयुक्त किसान आंदोलन के 91वें दिन जारी रहा।

गुरुद्वारा सिंह सभा गिल नगर के निवासियों ने 21000 दिए। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल, गुरमेल राम शर्मा, करनैल सिंह गांधी, नछत्तर सिंह साहूर, बारा सिंह बदरा, अमरजीत कौर, हरगोबिंद शेरपुर, गुरमीत सुखपुरा, खुशी सिंह, चरणजीत कौर और अन्य प्रवक्ताओं ने कहा कि तीन महीने का समय बीतने के बावजूद, हर स्तर पर किसान कारवां के बढ़ रहा है। आम लोगों के संघर्ष के परिणामस्वरूप मोदी सरकार के खिलाफ शुरू किए गए किसान संघर्ष की नैतिक जीत हासिल हुई है।

अब भी समय और एजेंडा किसानों द्वारा निर्धारित किया जाता है। बुधवार को 12 सदस्य जत्थे में गुरसेवक सिंह, कुलविंदर सिंह, जनक सिंह, कुलदीप सिंह, गुरप्यार सिंह, अमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह द्वितीय, गुरप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, जसवीर सिंह जो आज भूख हड़ताल पर बैठे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 farmers' organizations enter 91st day in the parking lot of Barnala railway station, fury

https://ift.tt/2L90EfK
December 31, 2020 at 05:22AM

विभिन्न स्थानों से 132 बोतल अवैध शराब और 1400 नशीली गोलियां बरामद

पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 132 बोतल शराब, 1400 नशीली गोलियां और 8 किलो भुक्की बरामद करके 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। थाना सिटी सुनाम के सहायक थानेदार गुलजार सिंह ने सिंदर कौर निवासी सुनाम और निर्मल कौर निवासी सुनाम से 8 किलो भुक्की बरामद की है।

दूसरे मामले में थाना लौंगोवाल के सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने जग्गा सिंह निवासी ढडरिया और प्रताप सिंह निवासी दिडबा से 700 नशीली गोलियां बरामद की है। तीसरे मामले में थाना लौंगोवाल के सहायक थानेदार अवतार सिंह ने जसपाल कौर निवासी ढडरिया से 700 नशीली गोलियां बरामद की है। चौथे मामले में थाना दिडबा के सहायक थानेदार रघबीर सिंह ने अनिल कुमार निवासी सुनाम से 132 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o0Cd2U
December 31, 2020 at 05:22AM

होटल-रेस्टोरेंट में साढ़े 9 बजे तक सेलिब्रेशन की डेडलाइन, 10 बजे से पहले घरों में पहुंचना होगा

डीजे की धुन, कलरफुल लाइट, हाई वोल्टेज साउंड और मस्ती। हैप्पी न्यू ईयर 2021 रॉक्स... जैसी हूटिंग साउंड के साथ लाउड म्यूजिक के बीच नए साल का स्वागत नहीं किया जा सकेगा। बॉलीवुड, हॉलीवुड, री-मिक्स नंबर्स पर झूमते-नाचते यंगस्टर्स डीजे की स्पेशल कंपोजीशंस पर देर रात तक डांस भी नहीं कर पाएंगे। हर साल शाम होते ही यंगस्टर्स ग्रुप और फैमिली मेंबर्स के साथ पार्टी वेन्यू पर पहुंचना शुरू हो जाते थे,

लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। नाइट कर्फ्यू की वजह से होटल रेस्टोरेंट को साढ़े 9 बजे की डेडलाइन दी गई है वहीं, हर किसी को 10 बजे से पहले अपने घरों में पहुंचना होगा। पहली बार रात 12 बजे से पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा। दरअसल कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद चिंता का माहौल बना हुआ है। नए साल के मौके पर इससे बचाव के लिए तमाम गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

बड़े होटलों ने पहले ही रद्द कीं नाइट पार्टी- इस तरह के हालातों को देखते हुए न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी कर दी गई। क्लब, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट और होटलों में नाइट पार्टीज नहीं होंगी, इसलिए लोग डीजे पर लाउड म्यूजिक के साथ देर रात 12 बजे 2020 को बाय-बाय और 2021 का ग्रैंड वेलकम नहीं कर पाएंगे। शहर के लोधी क्लब और सतलुज क्लब में भी नए साल का जश्न नहीं होगा। रेस्टोरेंट्स में

देर शाम तक लाइव बैंड और डीजे परफॉर्मेंस होंगी। शहर के बड़े होटलों ने नाइट पार्टीज पहले ही रद्द कर दी गई थीं, क्योंकि सरकार की कोई भी गाइडलाइन नहीं मिली थी। हर साल शहर में कई जगह लाइव सिंगर की परफॉर्मेंस होती थी, लेकिन इस बार बिग बी रेस्टोरेंट में ही सिंगर आर नेट अपनी गायकी से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा कई अलग अलग-जगह होने वाले आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।

2500 मुलाजिम संभालेंगे कमान, शहर में लगेंगे 27 नाक- इधर, पुलिस कमिश्नर ने भी नए साल के उपलक्ष्य में होटलों व रेस्टोरेंट में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। 31 दिसंबर को रात 10 बजे के बाद सड़कों पर नजर आने वालों पर पर्चा दर्ज किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया शहर में अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जाएगी। नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइंस के मुताबिक पहले की तरह ही छूट दी है। वैसे पूरे शहर में पुलिस के 2500 मुलाजिमों को तैनात किया जा रहा है।

इसके अलावा सभी एडीसीपी और एसीपी को नाइट चेकिंग के िलए कहा गया है। मुलाजिमों के 27 नाके सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगाए जाएंगे। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा सभी प्रमुख बाजारों की वीडियोग्राफी कर वहां स्पेशल नाकाबंदी की जाएगी। अगर कोई नियमों को फाॅलो नहीं करता तो उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Celebration deadline by 9:30 pm in hotel-restaurant, homes have to reach before 10 pm

https://ift.tt/34TgXo4
December 31, 2020 at 05:19AM

नाभा जेल में सोशल मीडिया के जरिए आईएसआई एजेंट्स, खालिस्तानियों के संपर्क में आया सुक्खा

हलवारा एयरबेस की हर गतिविधि पर नजर रखकर खुफिया जानकारी पाकिस्तान में आईएसआई एजेंटों को भेजने वाला मुख्यारोपी सुखकिरण सिंह उर्फ सुक्खा 9 साल पहले ही नाभा जेल में बंद रहते हुए एजेंटों और खालिस्तानियों के संपर्क में आ गया था। वह 2011 में थाना सुधार के इलाके में एक ऑटो ड्राइवर की हत्या के बाद जेल गया था। उस केस में उसके चार साथी भी शामिल थे। जेल में सोशल साइटों व फोन काॅल्स के जरिए वह लगातार पाकिस्तान व अन्य देशों में बात करता रहा। नतीजतन जेल से बाहर आने के बाद भी वह लगातार उनके संपर्क में रहा। जिसकी वजह से अब उसे खुफिया जानकारियां जुटाने की असाइनमेंट मिली

थी। लिहाजा उसने अपनी टीम भी खुद तैयार की। सबसे पहले शब्बीर और फिर अपने गांव के रामपाल सिंह को साथ जोड़ा। जिसके बाद खुद वहां नाई की दुकान खोलकर बैठ गया और बाहर से एयरबेस पर नजर रख रहा था। पुलिस को पता चला है कि उनके अलावा चार लोग और शामिल हैं, जिनका खुलासा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है। गौर हो कि हलवारा एयरबेस की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट से शेयर करने पर गांव टूसा निवासी रामपाल सिंह और सुखकिरण सिंह उर्फ सुक्खा को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरा साथी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी शब्बीर अली फरार है।

सुखकिरण सिंह पर हत्या समेत आधा दर्जन से ज्यादा पर्चे

पुलिस के मुताबिक सुक्खा एक कुख्यात अपराधी है। जिस पर हत्या के साथ ही कई गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने के पर्चे हैं। यही वजह थी कि नाभा जेल में बड़े खालिस्तान समर्थकों व गैंगस्टरों के संपर्क में रहकर वह पाकिस्तान तक पहुंच बना गया। सूत्र बताते हैं कि इस काम के लिए उसे फंडिंग भी हो रही थी। पुलिस ने उसकी प्राॅपर्टी की डिटेल जुटानी शुरू कर दी है। दरअसल 2011 तक वह सिर्फ करियाने की दुकान चलाता था व घर के हालात भी अच्छे नहीं थे। अब उसकी प्राॅपर्टी भी बढ़ी है, लिहाजा उसका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

डायरी में बनाया मैप: सुक्खा से जो डायरी पुलिस को मिली, उसमें एयरबेस के मैप को पैन से बनाया गया है और उसके एंट्री-एग्जिट सभी पॉइंट्स को दिखाया गया है। उसके और रामपाल के फोन से तीन फोटो ही पाकिस्तान के नंबर पर भेजी गईं। हालांकि वो फोटो किसी प्रोजेक्ट की नहीं है। दरअसल रामपाल का दायरा जनरेटर हाउस तक सीमित था। उसे ज्यादा अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। जिसके चलते फोटो किसी चीज के नहीं थे। वे सिर्फ आसपास के कुछ क्लिक लिए गए थे।

शब्बीर दो माह से था सुक्खा के पास : इस प्रोजेक्ट में सुक्खा व रामपाल के सोाथ शब्बीर भी शामिल था, जो हिमाचल का रहने वाला है। वह इन दिनों सुधार में ही सुक्खा के पास रहता था। उसे भी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। फिलहाल पुलिस को आशंका है कि शब्बीर भी पाकिस्तान के एजेंटों के सीधे संपर्क में था। हालांकि उसके पकड़े जाने पर ही सारा मामला साफ हो पाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो शब्बीर भी गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ठेकेदार से भी होगी पूछताछ : सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आरोपी रामपाल को ठेकेदार ने रखने से पहले उसकी वेरीफिकेशन कराई थी या नहीं और उसका कोई क्रिमिनल रिकार्ड तो नहीं, इन सब के बारे में पता किया गया था। इन सब सवालों के बारे में पुलिस ठेकेदार से भी पूछताछ करेगी। ​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sukha came in contact with ISI agents, Khalistanis via social media in Nabha jail

https://ift.tt/2KS2SAp
December 31, 2020 at 05:15AM

करतारपुर, कपूरथला, बुटारी और सूरानुस्सी से 12 मालगाड़ियों से 25 हजार मीट्रिक टन आलू चांगसरी, गुवाहटी, त्रिपुरा और नागालैंड भेजा

फिरोजपुर मंडल के अधीन आते करतारपुर, कपूरथला, बुटारी और सूरानुस्सी स्टेशनों से 12 मालगाड़ियों में 25 हजार मीट्रिक टन आलू इस साल उतर पूर्वी राज्यों असम (चांगसरी, गुवाहाटी) त्रिपुरा (जिरनिया) नागालैंड और धनकुनी पश्चिम बंगाल आदि की तरफ भेजा गया, जबकि पिछले साल 8 ट्रेनों में ही आलू का लदान हुआ था। जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक साल में 25 हजार मीट्रिक टन आलू दूसरे राज्यों में भेजना रेलवे के लिए उपलब्धि है।

आलू से लदे डिब्बे 3 से 5 दिनों में पंजाब से असम, त्रिपुरा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल आदि पहुंच रहे, फुटकर वैगन में लोडिंग का प्रबंध भी किया

कोरोना वायरस और किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन चाहे कम रहा, लेकिन इस बार आलू की फसल अच्छी रही और व्यापारियों ने मालगाड़ियों का सबसे अधिक फायदा लिया। इसके चलते भाड़े में रियायत भी दी गई ताकि पंजाब की फसल दूसरे राज्यों में भेजी जा सके। सुधीर सिंह ने बताया कि किसान एवम व्यापारियों को फुटकर वैगन में लोडिंग का प्रबंध भी किया गया, जिससे कि देश के किसी कोने में एक डिब्बा भी बुक किया जा सकता है। पिछले पूरे वित्तीय वर्ष में 366 डिब्बे आलू का लदान हुआ था। इस बार लोडिंग में बढ़ोतरी का मुख्य कारण फुटकर डिब्बों की लोडिंग और प्लानिंग है।

पंजाब से असम, त्रिपुरा, नागालैंड, पश्चिम बंगाल आदि आलू से लदे डिब्बे 3 से 5 दिनों में पहुंच रहे हैं। रेलवे का भाड़ा ट्रक से 30 से 40 प्रतिशत किफायती है। सुधीर सिंह ने कहा फुटकर डिब्बों की प्लानिंग मूवमेंट और डिलीवरी में उत्तर रेलवे के उप मुख्य परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव और हरीश गांधी ने अहम भूमिका निभाई है। फिरोजपुर मंडल के कई हिस्से जैसे मोगा, अमृतसर होशियारपुर व लुधियाना में भी आलू की अच्छी पैदावार होती है। इसलिए वहां के किसानों और व्यापारियों को भी इस सेवा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिरोजपुर मंडल के बिजनेस डेवेलपमेंट यूनिट के प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा माल भाड़ा सम्बन्धी नियमों में रियायत, छूट, फुटकर लोडिंग, मिनी रेक-मल्टी पॉइंट रेक देने के बाद माल ढुलाई में काफी वृद्धि हुई है और पिछले वित्त वर्ष में 366 वैगन आलू की तुलना में इस वित्त वर्ष 503 वैगन लदान अभी तक हो चुका है और आने वाले समय मे इसके बढ़ने के पूरे आसार हैं। इससे किसानों एवम व्यापारियों को काफी सुविधा प्रदान हुई है। माल भाड़ा ग्राहक, व्यापारी एवं उद्योग से जुड़े व्यक्ति/संस्थान/उपक्रम माल भाड़ा लदान से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 139 और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह (9779232900) व मंडल परिचालन प्रबंधक गुरुशरण पाठक (9779232921) संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o0Cd2U
December 31, 2020 at 05:09AM

जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा पीएपी आरओबी का काम, डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक

सिटी के बड़े प्रोजेक्टों में से लद्देवाली आरओबी का काम शुरू होने के बाद अब पीएपी आरओबी का काम जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। लेन तैयार करने के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। उसके लिए कंपनी द्वारा प्लानिंग शुरू कर दी गई है ताकि काम के बीच में किसी तरह की दिक्कत न आए। वहीं गुरु नानक पुरा फाटक पर तैयार होने वाले आरओबी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग अब स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों की अप्रूवल का इंतजार कर रहा है और दकोहा फाटक पर तैयार होने वाले आरयूबी में आर्मी की जमीन अड़चन बन रही है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं।

एनएचएआई से जमीन लेने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दोबारा से पत्र भेजा गया है। इन सभी बड़े प्रोजेक्टों को शुरू करवाने को लेकर विधायक राजिंदर बेरी भी पूरा जोर लगा रहे हैं। लद्देवाली आरओबी का काम शुरू हो चुका है। कोट राम दास मोहल्ले की तरफ डायवर्ट की गई ट्रैफिक को संभालने के लिए अधिकारियों द्वारा मुलाजिमों की ड्यूटी लगा दी गई है।

रामामंडी से लेकर पीएपी चौक तक सौंदर्यीकरण का काम कर रही कंपनी सीगल के मैनेजर जतिंदर ने बताया कि पीएपी चौक में राउंड अबाउट का काम लगभग पूरा हो चुका है। घास लगाने का काम कर्मचारी कर रहे हैं। पीएपी आरओबी पर तैयार होने वाले रैंप और थ्री लेन का काम दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाना था, क्योंकि टेंडर हो चुके हैं और खुल भी चुका है, लेकिन फाइनेंशियल तौर पर ओपन नहीं हो सका है। उम्मीद है कि जनवरी के पहले हफ्ते काम शुरू करवा दिया जाएगा। काम के दौरान किसी तरह से ट्रैफिक अड़चन न बने और न ही लोगों को किसी तरह की परेशानी आए। उसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

कोट राम दास की तरफ डायवर्ट किए गए ट्रैफिक के बीच अड़चन बन रहे सर्विस रोड पर किए कब्जे

लद्देवाली आरओबी का काम विभाग की तरफ से तेजी से शुरू करवा दिया गया है। कोट राम दास मोहल्ले की तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है, लेकिन जिस तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। उस सर्विस रोड पर बस बॉडी रिपेयर करने वालों ने कब्जे किए हुए हैं। रोड पर ही वाहनों को ठीक किया जा रहा है। अगर समय रहते विभाग व पुलिस अधिकारियों द्वारा कब्जों को नहीं हटवाया तो ट्रैफिक के बीच बड़ी बाधा बन सकते हैं और लंबा जाम लग सकता है। क्योंकि आगे मोहल्ले की गलियां काफी तंग हैं। एक भी वाहन रोड पर फंस गया तो जाम को खुलवाना मुश्किल हो जाएगा। विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि लद्देवाली आरओबी

का काम शुरू करवाने के बाद अब गुरु नानक पुरा आरओबी और दकोहा आरयूबी की तरफ ध्यान दिया जा रहा है ताकि इन फाटकों से भी लोगों को निजात मिल सके। तीन प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद शहर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग एसडीओ विशाल जंगराल ने कहा कि गुरु नानक पुरा फाटक पर तैयार होने वाले आरओबी को लेकर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही अप्रूवल आती है तो काम शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं दकोहा फाटक पर आरयूबी के लिए नेशनल हाईवे के साथ संपर्क किया जा रहा है, क्योंकि कुछ जमीन एनएचएआई से भी अधिग्रहण की जाएगी, लेकिन आरयूबी के बीच आर्मी की जमीन अड़चन बन रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PAP ROB work will start in first week of January, traffic will be diverted

https://ift.tt/3o0NMak
December 31, 2020 at 05:07AM

खेल टूर्नामेंट के लिए केंद्र ने जारी की एसओपी, पंजाब की एसओपी का इंतजार

कोविड-19 के चलते केंद्रीय खेल मंत्रालय ने सभी नेशनल टूर्नामेंट रद्द कर दिए थे और राज्य सरकारों ने जिला स्तरीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिए थे। लेकिन अब सेशन 2020-21 के खत्म होने से पहले खेल टूर्नामेंट करवाए जाएंगे, जिसके लिए केंद्र सरकार ने खेल टूर्नामेंट करवाने को लेकर एसओपी जारी की है। अब पंजाब खेल विभाग द्वारा भी एसओपी जारी की जाएगी जिसका इंतजार है। वहीं पिछले 9 महीने से खेल टूर्नामेंट न होने से खिलाड़ियों में कंपीटिशन की भावना कम हुई है और उनकी गेम में इसका असर दिख रहा है। हालांकि खेल एसोसिएशनों ने अपने स्तर पर जिला एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर कोविड-19 गाइडलाइन के मुताबिक कुछ टूर्नामेंट शुरू किए है। लेकिन पंजाब सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट और स्टेट गेम्स को लेकर जल्द एसओपी जारी कर सकती है।

केंद्र सरकार ने खेल टूर्नामेंट करवाने को लेकर जारी एसओपी में खिलाड़ियों और उनके स्टाफ को सावधानी बरतने की हिदायतें दी है। अगर कोई बड़ा टूर्नामेंट होगा तो उसके लिए सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी अनिवार्य होगी। खेल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के बीच 6 फीट की दूरी, मास्क-सैनिटाइज का इस्तेमाल, प्रेक्टिस से पहले और बाद में साबुन से 40 से 60 सेकेंड तक हाथ धोने, मोबाइल में आरोग्य सेतु मोबाइल एप

डाउनलोड करने को लेकर कहा गया है। यह भी कहा गया है कि खिलाड़ियों के रहने के लिए होस्टल या होटल का प्रबंध कंटोनमेंट जोन के नजदीक न हो। खिलाड़ियों का वर्कआउट एरिया, ग्राउंड, मेडिकल सेंटर, फिजियोथैरपी सेंटर, वाशरूम, जिम्नेजियम जहां खिलाड़ियों का सीधा संपर्क है, उसे सैनिटाइज करने को कहा है। उधर, पंजाब खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेल विभाग द्वारा जल्द खेल गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। इसके बाद खिलाड़ियों को टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Center releases SOP for sports tournament, Punjab awaits SOP

https://ift.tt/3pzIJOm
December 31, 2020 at 05:05AM

उद्योगपतियों ने सिटी की डेवेलपमेंट, इंडस्ट्री की दिक्कतों पर डीसी के साथ की चर्चा,सीआईआई की जोनल काउंसिल मीटिंग

सिटी के प्रमुख इंडस्ट्री संचालकों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज की जोनल काउंसिल मीटिंग में इंडस्ट्री की दिक्कतों के मुद्दों के साथ साथ जालंधर शहर के विकास और भविष्य की तस्वीर पर चर्चा हुई है। इंडस्ट्री संचालकों की इस मीटिंग में पहली बार डीसी घनश्याम थोरी और नगर निगम कमिशनर करणेश शर्मा रू-ब-रू हुए। इंडस्ट्री लॉकडाउन और कोराना काल के 9 महीने बाद इस तरह महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

कर रही थी। इस दौरान चेयरमैन बरिंदर सिंह कलसी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सीआईआई ने दरपेश चुनौतियों से निपटने के लिए ऑनलाइन वेबिनार किए और सभी मेंबर्स अपने अनुभव साझा करते रहे। वाइस चेयरमैन तुषार जैन ने इंडस्ट्री की दिक्कतों, सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दों के साथ साथ एक्सपोर्ट, एचआर मैनेजमेंट और वेंडर डेवेल्पमेंट के मुद्दों पर रोशनी डाली है। इस दौरान इंडस्ट्री संचालकों ने कहा कि वह

लम्मा पिंड रोड को चौड़ा करने का प्रोजेक्ट पूरा करें। सिटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की हालत बहुत खराब है। सड़कों पर कूड़ा कर्कट जमा रहता है। साथ ही सिटी के इंडस्ट्रियल जोन का विकास करने का मुद्दा उनके सामने रखा है। इंडस्ट्री ने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट को जाने वाली रोड को चौड़ा करने का लंबित प्रोजेक्ट भी पूरा होना चाहिए।

इसी दौरान एमएसएमई सेक्टर के रुके भुगतान पर चर्चा हुई है। इंडस्ट्री ने कहा नेशनल हाइवे पर खराब मैनेजमेंट के कारण हादसे होते हैं, यहां पर लाइटें व बाकी इंजीनियरिंग की कमियां दूर होनी चाहिए। इस दौरान कामनाराज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, बलराम कपूर, मनीष अरोड़ा, जगदीश सिंह, अमीर सिंह सग्गू, अमरिंदर सिंह धीमान, देविंदर बख्शी, जतिन कलसी, आलोक सेठी, अजय गोस्वामी, विवेक गुप्ता, वनीत अरोड़ा, शांत कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Industrialists discuss with City DC on development, industry problems, CII zonal council meeting

https://ift.tt/34Xa1WY
December 31, 2020 at 05:00AM

आयुष्मान बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए शहर भर में लगाए जाएंगे 25 मोबाइल कैंप

आयुष्मान भारत- सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन अधिक से अधिक लोगों को 5 लाख रुपए तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बुधवार को अधिकारियों को जिले भर में 25 मोबाइल कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन 25 कैंपों में से 10 शहर के अलग-अलग स्थानों पर, 12 स्थायी कैंप मार्केट समिति कार्यालय में (किसानों के लिए), एक स्थायी कैंप टाइप-1

सेवा केंद्र में और दो अन्य सेवा केंद्र में लगाए जाएंगे। डीसी ने कहा कि ई-कार्ड प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक कार्ड, पत्रकार आईडी (येलो और एक्रीडेशन कार्ड) और किसान आईडी जे फार्म अवश्य होना चाहिए। डीसी ने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी विडाल हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए के अधिकारियों को तुरंत निर्धारित स्थानों पर कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।

10 कैंप शहर में अलग-अलग स्थानों पर, 12 कैंप मार्केट समिति कार्यालय में किसानों के लिए, 3 कैंप सेवा केंद्रों में लगाए जाएंगे

लाभार्थियों को 1579 पैकेज दिए गए
आयुष्मान भारत–सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना को एक इंकलाबी योजना बताते हुए डीसी ने कहा कि लोग सरकारी और सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में सभी 13 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और 56 प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा चुका है, जिसको sha.punjab.gov.in पर देखा जा सकता है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों 1579 पैकेज दिए गए हैं, जिनमें से 180 पैकेज सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित रखे गए थे, जिनमें से 25 पैकेज प्राइवेट अस्पतालों में रैफर करने योग्य हैं।

112 करोड़ के टेंडर जारी... डिप्टी कमिश्नर ने शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम (यूईआईपी.) फेज -2 की प्रगति का जायज़ा भी लिया और शहरी निकाय के अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर जमीनी स्तर पर काम को यकीनी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को 126 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 112 करोड़ रुपए के कामों के टेंडर जारी किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेहत बीमा योजना के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश देते डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी।

https://ift.tt/3pBtG6H
December 31, 2020 at 04:57AM

ठेकेदार के बचाव को आई कांग्रेसी मंत्री की सिफारिश पार्षदों के एतराज पर मेयर ने राहत देने से किया इनकार

स्ट्रीट लाइट के जोन नंबर 5 और 7 के ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की चल रही तैयारी के मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस पार्टी के ही एक मंत्री ने ठेका फर्म गुरम इलेक्ट्रिकल को बचाने के लिए सिफारिश की है। कई दौर की सिफारिशों और जद्दोजहद के बाद मेयर जगदीश राजा ने पार्षदों की मीटिंग बुलाई थी, जिनके वार्ड की लाइटों के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम ठेकेदार के पास है।

मीटिंग में पार्षद पति गुरनाम सिंह मुल्तानी, जगदीश गग, उमा बेरी, मंदीप जस्सल, शमशेर सिंह खैहरा के अलावा पवन कुमार और गुरविंदर सिंह नीलकंठ मौजूद थे। मेयर ने पार्षदों से ठेकेदार के काम को लेकर प्रतिक्रिया मांगी, ताकि उसे ब्लैकलिस्ट करने से बचाया जा सके।

एडहॉक कमेटी कर चुकी है ब्लैकलिस्ट करने का फैसला, अब एफएंडसीसी में लगेगी मोहर

मेयर ने बताया- दोनों जोन में 14 वार्ड आते हैं, जिसमें से मीटिंग में मौजूद समूह पार्षदों ने सिरे से ठेकेदार को राहत देने की सिफारिश को खारिज कर दिया। कहा गया कि 2 माह से ठेकेदार ने काम ठप कर रखा है, अलग-अलग वार्डों में करीब 800 स्ट्रीट लाइटें बंद है, जिसपर कोई सुनवाई नहीं की। कई वार्डों में तो रोजाना समय पर लाइट जलाने और बंद करने को स्टाफ समय पर नहीं आता है। पार्षदों ने काम से ज्यादा गुस्सा ठेकेदार के रवैये पर जताया। बताया कि ठेकेदार का पार्षदों के साथ व्यवहार सही नहीं है, शिकायत करने पर कोई सुधार करने की बजाय बेतुकी बातें करता है।

इसके व्यवहार को देखते हुए ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई में कोई राहत न दी जाए। पार्षदों की तीखी प्रतिक्रिया पर मेयर ने भी कार्रवाई में किसी प्रकार की राहत देने से साफ मना कर दिया है। वैसे भी 10 महीने के ठेके में बंद लाइटों को लेकर ठेकेदार पर तय की गई पेनल्टी की रकम उसके काम के लिए बनने वाले बिल से ज्यादा हो चुकी है। मेयर ने कहा है कि स्ट्रीट लाइट की एडहॉक कमेटी की चेयरमैन पार्षद मंदीप कौर मुल्तानी की अगुआई में कमेटी ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने का फैसला करके सिफारिश भेज दी है। इतना ही नहीं ब्लैकलिस्ट करने के लिए 3 नोटिस भी पहले ही दिए जा चुके है। अब ब्लैकलिस्ट करने के फैसले पर 4 जनवरी को होने वाली एफएंडसीसी की मीटिंग में अंतिम फैसला होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Congress Minister recommended the rescue of the contractor, the Mayor refused to give relief on the objections of the councilors

https://ift.tt/38KDXa8
December 31, 2020 at 04:54AM

नए साल में सिटी की 3 लाख प्रॉपर्टी पर लगेंगी यूआईडी नंबर प्लेंटें, बढ़ेगी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली, डिफॉल्टर भी पकड़े जाएंगे

नए साल में स्मार्ट सिटी के 4 प्रोजेक्ट शुरू होने की उम्मीद है। इसमें सबसे पहले निगम दायरे में सभी तरह की करीब 3 लाख प्रॉपर्टी पर यूआईडी नंबर प्लेट लगाने का 3 साल से फंसा काम सिरे चढ़ेगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ करणेश शर्मा ने बताया कि 2.50 करोड़ की लागत के इस प्रोजेक्ट का टेंडर जल्द खुलेगा।

उसके बाद वर्क ऑर्डर जारी कर एक माह के अंदर काम शुरू करवा दिया जाएगा। इसमें पुराने जीआईएस सर्वे को अपडेट करने का भी काम शामिल है, जिसमें सिटी में नई बनी प्रॉपर्टी को भी शामिल किया जाना है। तीन साल पहले कराए गए जीआईएस सर्वे में कुल 2.92 लाख प्रापर्टी का डाटा तैयार किया गया था, जिसमें अब कॉफी प्रापर्टी नई जुड़ चुकी है।

नंबर प्लेट लगने के बाद सर्वे के डाटा के साथ अटैच कर ऑनलाइन किया जाएगा, इससे प्रॉपर्टी टैक्स की कलेक्शन बढ़ने के साथ ही एक क्लिक में डिफॉल्टरों की पहचान आसानी से हो जाएगी। इसके अलावा गदईपुर में 6 करोड़ की लागत से सीएंडडी वेस्ट का प्लांट, कैंट हलके में अर्बन एस्टेट फेज-वन से गांव सुभाना तक 2 करोड़ की लागत से सड़क का काम एक माह में शुरू होने की उम्मीद है।

गदईपुर में 6 करोड़ से लगेगा सीएंडडी वेस्ट प्लांट

सीईओ ने बताया कि गदईपुर में 6 करोड़ की लागत से सीएंडडी वेस्ट प्लांट का टेंडर भी खुलने वाला है। इसके बाद प्लांट लगाने का काम एक महीने में शुरू हो जाएगा। इससे सिटी में मलबे के ढेर की समस्या खत्म होगी और हवा में बढ़ते प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

अर्बन एस्टेट फेज-वन से सुभाना तक रोड बनेगी
स्मार्ट सिटी के तहत कैंट हलका के अर्बन एस्टेट फेज-वन से गांव सुभाना तक 2 करोड़ रुपए की लागत से सड़क बनाने का टेंडर भी एक सप्ताह के अंदर खुलेगा। इसके बाद इसका वर्कऑर्डर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the new year, 3 lakh properties of the city will be fitted with UID number plants, will increase the property tax, defaulters will also be caught

https://ift.tt/2X3Nof3
December 31, 2020 at 04:49AM

स्त्री सत्संग सभा की प्रधान के घर से 45 तोले सोने के गहने और 7 लाख रुपए चोरी

ज्वाला नगर स्थित जय दुर्गा मंदिर की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुनीता चौहान के घर से करीब 45 तोले सोने के जेवर और 7 लाख रुपए चोरी हो गए। चोर और कोई नहीं बल्कि उनका ही 6 महीने पुराना किरायेदार राजीव निकला। राजीव चोरी कर भाग गया था, मगर पठानकोट चौक के पास उसकी बाइक खराब हो गई। उसने टैक्सी कर ली, मगर नए साल को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान होशियारपुर में पकड़ा गया। थाना-1 के एसएचओ राजेश शर्मा ने कहा कि आरोपी राजीव के खिलाफ पहले ही शक के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया था।

ज्वाला नगर के रहने वाले जय कुमार ने बताया कि वे सरकारी नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी सुनीता चौहान जय दुर्गा मंदिर (ज्वाला नगर) की स्त्री सत्संग सभा की प्रधान है। मंगलवार बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक कीर्तन होता है। वे ड्यूटी पर गए हुए थे और पत्नी सुनीता 12 बजे कीर्तन की तैयारी को लेकर मंदिर में चली गईं। रुटीन में चाबी मेनगेट के पास ही छिपाकर रखी जाती है।

छह महीने पहले होशियारपुर के रहने वाले राजीव और उसकी पत्नी को किराये पर रखा था। राजीव मंडी में काम करता है। अढ़ाई बजे पत्नी मंदिर से लौट कर घर आ गई। रुटीन में चाबी उठा कर घर का ताला खोल कर अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद दोबारा कीर्तन में जाने के लिए अपने बेडरूम से शॉल लेने गई तो उनके होश उड़ गए। अलमारी खुली पड़ी थी।

लॉकर का ताला टूटा हुआ था। जय कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। अलमारी में करीब पांच लाख का कैश और करीब दो लाख रुपए कीर्तन के चढ़ावा के साथ-साथ करीब 45 तोले सोने के जेवर गायब थे। लॉकर की चाबी न मिलने के कारण उसे तोड़ा गया था। घर में रखा किरायेदार राजीव गायब था, मगर उनकी पत्नी घर पर ही थी। घर में चोरी को लेकर किरायेदार पर ही शक जताया गया था क्योंकि अगर किसी अन्य का काम होता तो वह चोरी करके चाबी मेन गेट के पास न रखता।

चोरी कर बाइक पर निकला तो रास्ते में खराब हो गई, टैक्सी की तो चेकिंग के दौरान पकड़ा गया

पुलिस ने राजीव के खिलाफ पर्चा दर्ज कर जांच शुरू की थी कि देर शाम खबर आई कि राजीव को होशियारपुर पुलिस ने पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक राजीव चोरी करके अपनी बाइक पर भागा था, मगर पठानकोट चौक के पास उसकी बाइक खराब हो गई थी। इसके बाद राजीव ने टैक्सी ली। नए साल को लेकर होशियारपुर में सीआईए स्टाफ की टीम चेकिंग कर रही थी तो टैक्सी को रुटीन में जांच के लिए रोका तो उसमें चोरी के जेवर और कैश मिला। अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी कि राजीव से क्या-क्या बरामद हुआ है। देर रात तक होशियारपुर राजीव से पूछताछ कर रही थी। अभी यह भी क्लियर नहीं हुआ है कि चोरी में राजीव अकेला ही था या फिर और साथी भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
45 toe gold ornaments and 7 lakh rupees stolen from the head of the lady satsang sabha

https://ift.tt/3pFQW3p
December 31, 2020 at 04:46AM

लॉकडाउन में हुई सबसे ज्यादा तस्करी, 66% ज्यादा तस्कर पकड़े

साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते शराब के ठेके बंद रहे लेकिन अवैध तरीके से शराब की तस्करी में लोगों ने ज्यादा हाथ आजमाया है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल एक्साइज एक्ट के मामले भी ज्यादा दर्ज किए गए और कई नए लोग भी इस तस्करी में शामिल हुए। इस साल अप्रैल में लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती से किया गया और पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर

मुलाजिम भी सड़कों पर डटे रहे फिर भी इस साल अप्रैल में खूब तस्करी हुई। इसी तरह मई, जून, जुलाई में भी तस्करी जारी रही। साल 2019 में पुलिस ने एक्साइज एक्ट के 408 केस दर्ज कर 461 लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस साल यह आंकड़ा 66% बढ़ गया है। इस साल पुलिस की तरफ से एक्साइज एक्ट के तहत जनवरी से अब तक 679 केस दर्ज कर 754 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं।

अप्रैल में अंग्रेजी वाइन की सबसे ज्यादा स्मगलिंग हुई

लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में इंग्लिश वाइन की सबसे ज्यादा तस्करी हुई। पुलिस ने 5673 लीटर शराब पकड़ी जबकि मई में 2861 लीटर, जून में 1359 लीटर, जुलाई में 1653 और अगस्त में 1371 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। एक साल में महज 1448 किलो लाहन पकड़ी और 37050 एमएल अवैध रम और बीयर भी पकड़ी गई है।

सदर, थाना-5, भार्गव कैंप, बावा खेल में ज्यादा केस

कमिश्नरेट पुलिस के थानों में सबसे ज्यादा शराब की तस्करी के केस थाना सदर में दर्ज किए गए। इस साल थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने सबसे ज्यादा 4092226 एमएल शराब पकड़ी गई है। इसी तरह पुलिस थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने 3054500 एमएल, थाना डिवीजन नंबर 5 में 1613005, थाना भार्गव कैंप में 1824635, थाना जालंधर कैंट में 1129355, और थाना-3 की पुलिस ने 1094850 एमएल इंग्लिश वाइन पकड़ी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most smuggled in lockdown, 66% more smugglers caught

https://ift.tt/2JwLuR7
December 31, 2020 at 04:43AM

वैक्सीनेशन की बड़ी तैयारी,350 टीमें रोजाना 35 हजार लोगों को लगाएंगी टीका

कोराेना महामारी से निपटने के लिए भले ही अभी आम लोगों को वैक्सीन का इंतजार है, मगर जिला प्रशासन ने जिले के सभी लोगों को वैक्सीन दिए जाने की तैयारी कर ली है। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि टीका लगाने के लिए जिले में 350 टीमें बनाई गई हैं, वैक्सीन आने के बाद हर टीम रोजाना 100 लोगों को टीका लगाएगी। इस औसत से प्रतिदिन 35000 लोगों को टीका लगाने का प्लान तैयार किया गया है।

उनका कहना है कि यदि सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो 24 से 25 दिन में सभी लोगों को टीका लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि डीसी ने बताया कि वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले हेल्थ डिपार्टमेंट के फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। अभी तक जिला प्रशासन को फ्रंट लाइन वर्करों के 12 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं।

इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी शामिल हैं। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजंस को वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है। उधर, सेहत विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के केस चाहे कम हो रहे हैं लेकिन लोगों को अपना ध्यान रखना जरूरी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और लोगों से दूरी बनाकर अपना और अपनों की सुरक्षा करें।

बाएं बाजू में लगेगी वैक्सीन-काेरोना वायरस का टीका लोगों की बाएं बाजू लगाया जाएगा। बच्चों को सिरिंज से केवल 0.5 एमएल वैक्सीन लगेगी। इससे बच्चों को दर्द भी नहीं होगा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसे आसानी से वैक्सीन की डोज ले सकेंगे। सेहत विभाग के मुताबिक टीका लगवाने में डरने की जरूरत नहीं है।

ब्लॉक लेवल पर टीमें-सरकार की तरफ से सुझाए गए प्लान के तहत जिस तरह से चुनाव में पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं, वैसे ही वैक्सीन के बूथ बनाकर लोगों को वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। यही वजह है कि पोलिंग बूथ की तरह ही टीमों का गठन किया गया है। इन्हें ब्लाक लेवल पर तैयार किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो जनभागीदारी के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

टीकाकरण कार्यक्रम -सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिन लोगों को टीका लगाया जाना है, उन्हें अन्य लोगों से अलग समय पर बुलाया जाएगा ताकि भीड़ का हिस्सा न बनना पड़े। इसके अलावा वैक्सीनेशन साइट में तीन कमरों की व्यवस्था होगी, जिसमें- वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम बनाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big preparation for vaccination, 350 teams will apply vaccine to 35 thousand people daily

https://ift.tt/37Ylck6
December 31, 2020 at 04:35AM

आज रात 12 बजे तक जश्न में छूट नहीं, एक जनवरी से नाइट कर्फ्यू खत्म,नए साल में हुल्लड़ मचाया तो पकड़ लेगी पुलिस

नए साल को लेकर जिला प्रशासन ने पहली जनवरी से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है। इसके बाद शहरवासी रात को जश्न मना सकेंगे। इसको लेकर होटल-क्लब, रेस्टोरेंट और कॉलोनियों में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों पर लगी पाबंदी भी कम कर दी हैं। जबकि लोगाें को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। वहीं पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को कोविड

टेस्ट करवाना होगा। इसके अलावा गली-मोहल्ले में डीजे लगा सकेंगे। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही लोगों को राहत दी गई है। लोग नियमों को ध्यान रखकर न्यू ईयर कार्यक्रम सेलिब्रेट कर सकते हैं। होटलों में प्रशासन और सेहत विभाग की टीमें भी विजिट करेंगी। होटल में जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना पड़ेगा। वहीं हुल्लड़बाजी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

कोरोना टेस्ट के बाद ही होटल में एंट्री, प्रशासन व सेहत विभाग की टीमें करेंगी विजिट

ज्यादातर होटल संचालकों ने रंगारंग प्रोग्राम नहीं करवाने का लिया फैसला-हालांकि सिटी के ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट और क्लब के संचालकों ने कोरोना के चलते रात के समय रंगारंग कार्यक्रम कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा कुछ होटल संचालक, जो छूट मिलने की संभावना जता रहे थे, वे न्यू ईयर कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी करने में लगे हैं। लोग सड़कों और गली मोहल्लों में नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।

कानून तोड़ने पर कार्रवाई-डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर रात 12 तक नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इस दौरान किसी ने कानून तोड़ा तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। करीब 1100 मुलाजिम सड़कों पर तैनात रहेंगे। सिटी के अंदर करीब 36 जगह विशेष नाकाबंदी करके चेकिंग की जाएगी। एडीसीपी, एसीपी, एसएचओ भी सुरक्षा को लेकर सड़क पर ही रहेंगे।

नई गाइडलाइंस और छूट

रात का कर्फ्यू 31 की रात 12 बजे से खत्म।
होटलाें व रेस्टोरेंट के इनडोर में 100 और आउटडोर में 200 लोगों के एकत्रित होने की पाबंदी में राहत।
समारोहों के दौरान लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना जरूरी रहेगा।
होटल, रेस्टोरेंट में कोविड टेस्ट के निर्देश दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is no relaxation in celebrations till 12 pm tonight, night curfew ends from January 1

https://ift.tt/38RoBAD
December 31, 2020 at 04:31AM

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट पर फाजिल्का सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ाई

कुछ दिनों से पंजाब की भारत-पाक सरहद पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन व दूसरे संसाधनों के जरिए भारतीय क्षेत्र में भेजी जा रही हेरोइन व हथियारों की बरामदगी के बाद फाजिल्का सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है क्योंकि कोहरा बढ़ने के मद्देनजर पाकिस्तान किसी भी समय इस प्रकार की साजिश को अंजाम दे सकता है।

इसलिए फाजिल्का सैक्टर में बीएसएफ के जवानों व अधिकारियों द्वारा वाहनों व घोड़ों की मदद से पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि पाक की साजिश को नाकाम किया जा सके। फाजिल्का सैक्टर में खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद बीएसएफ ने भी सरहदी क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि, इन दिनों सर्दी का मौसम चरम सीमा पर है। बढ़ती धुंध में 5 डिग्री तापमान के बावजूद सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-पाक सीमा पर पूरी तरह अलर्ट हैं तथा बारी-बारी से जीरो लाइन पर स्थापित बीओपी पर तैनाती के दौरान कड़ी नजर रखे हुए हैं ताकि कही कोई दुखद घटना न बरत जाए। सादकी बॉर्डर पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बीएसएफ जवान फेंसिंग से सटकर गश्त कर रहे हैं। स्पेशल दूरबीन की सहायता से पैनी नजर रखी जा रही है।

कोहरे के कारण दोनों देशों के तस्कर भी सक्रिय
पंजाब में भारत-पाक सीमा धुंध से पूरी तरह ढक गई है। ऐसे में दोनों देशों के तस्कर सक्रिय हो चुके हैं। तस्करों की धरपकड़ और पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने गश्त बढ़ा दी है। बीएसएफ की सतर्कता से ही सरहद पार से भेजे जाने वाली हेरोइन और असलहों की खेप पकड़ी जा चुकी है। बीएसएफ को घनी धुंध में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है लेकिन कंटीले तारों से सटकर जवान पाकिस्तान की हर हरकत पर नजरें जमाए हैं। धुंध में पाकिस्तान की तरफ थोड़ी सी भी हलचल होने पर अगले दिन ही बीएसएफ उस इलाके में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चला रही है। कई बार फेंसिंग (बाड़) पार खेतों से हेरोइन की खेप बरामद हुई है। इन दिनों पंजाब से सटी करीब साढ़े पांच सौ किमी लंबी सरहद पर पाक की तरफ से उड़ने वाले ड्रोन पर खास नजर रखी जा रही है।

सीमा क्षेत्र में कई बार पाक मोबाइल कंपनियों की सक्रियता मिली

भारत-पाक सीमा पर बढ़ती तस्करी की घटनाओं के बाद सीमा सुरक्षा बल अलर्ट है। गत दिनों खुफिया एजेंसी द्वारा फाजिल्का सैक्टर में 3-4 किमी. के क्षेत्र में पाक मोबाइल कंपनी के सिम की एक्टीविटी पाई गई जिससे जिला प्रशासन ने फाजिल्का जिले में पाक मोबाइल कंपनी के सिम के इस्तेमाल पर पाबंदी के आदेश जारी किए गए। बता दें कि पाक में बैठे तस्कर मोबाइल के जरिए तस्करी का नेटवर्क चला रहे हैं तथा अकसर हेरोइन की खेप भेजने से पहले भारत में बैठे तस्कर नेटवर्क के जरिए उनके संपर्क में रहते हैं। उक्त मामले संबंधी फाजिल्का के डीसी अरविंद पाल सिंह का कहना है कि खुफिया एजेंसियों के पास कुछ गैजेट्स होते हैं जिनसे उनको ऐसी कार्यवाहियों का पता चलता रहता है।

सीसुब अधिकारी पेट्रोलिंग कर स्वयं ले रहे जायजा
वहीं सीसुब के अधिकारी पेट्रोलिंग कर स्वयं सारे मामले का जायजा ले रहे हैं क्योंकि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ पाकिस्तान में भी फसलों की बिजाई चल रही है। फसलों की बिजाई के बहाने पाक तस्कर भारतीय क्षेत्र में हेरोइन के पैकेट फेंक जाते हैं व भारत में बैठे उनके साथी चंद पैसों की खातिर मोबाइल नेटवर्क के जरिए उनकी नशे की खेप को भारत के विभिन्न भागों में पहुंचाते हैं। बता दें कि गत दिनों ऐसी ही कई खेपे बीएसएफ द्वारा बरामद कर उक्त नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया किंतु फिर भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSF increased vigil on Indo-Pak border in Fazilka sector on alert of intelligence agencies

https://ift.tt/2KRptgD
December 31, 2020 at 04:00AM

जिले में कोरोना के 2 नए केस, 49 एक्टिव

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में आज 2 नए पॉजिटिव केस आने साथ अब तक 3837 केस पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने करोना से तंदरुस्त हो चुके व्यक्तियों बारे जानकारी देते बताया कि आज 2 लोगों के ठीक होने से अब तक 3720 लोग ठीक हो चुके हैं जो कि जिला निवासियों के लिए अच्छी खबर है।

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और एक्टिव मामलों की संख्या 49 रह गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 70110 सैंपलों की जांच की जा चुकी है और 65436 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डिप्टी कमिश्नर संधू ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि जितनी देर कोरोना की वैक्सीन नहीं आती उतनी देर सावधानियों की पालना जरूर की जाए। उन्होंने कहा कि बाहर जाने के समय मास्क लाजिमी पहना जाए, आपस में सामाजिक दूरी बनाई रखी जाए और हाथों को बार -बार धोया जाये।

उन्होंने कहा कि कोविड के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य संस्था में पहुंच करके टैस्ट जरूर करवाया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर टैस्ट करवा कर अपने परिवार, सगे संबंधियों और अपने आसपास को इस घातक बीमारी के फैलाव से बचाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 31, 2020 at 04:00AM

डीसी ने जिलावासियों को नए साल की दी बधाई

डिप्टी कमिश्नर अरविन्द पाल सिंह संधू ने साप्ताहिक सोशल मीडिया के द्वारा जिला निवासियों के साथ रूबरू होते जहां जिला निवासियों को नए साल की बधाई दी वहीं उन्होंने बताया कि नए साल की खुशी में आज जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ करवाया गया जिस का भोग 1 जनवरी 2021 को डाला जाएगा।

उस उपरांत खुला लंगर भी बांटा जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना संबंधी ताजा जानकारी देते बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी सावधानियों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर ट्रायल चल रहा है और ट्रायल के मुकम्मल तौर पर सफल होने तक सावधानियां ही बचाव का एक ही -एक साधन हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 31, 2020 at 04:00AM

सरपंच का पति बोला- गांव के काम में टांग अड़ाई तो गोली मार दूंगा, गुंडे बुला ब्लॉक समिति के सदस्य से की मारपीट

स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में ब्लॉक समिति सदस्य की गांव नवां सलेमशाह की महिला सरपंच के पति द्वारा गुंडे बुलाकर मारपीट की गई। इस दौरान सरपंच ने ब्लॉक समिति सदस्य को गोली मारने की धमकी दी।

अब 9 माह बाद उक्त घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने 6 आरोपियों सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उनको सुबेग सिंह वासी नवा सलेमशाह ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह बीती 16 मार्च 2020 को सुबह 11.30 बजे मनरेगा के काम की डिमांड संबंधी बीडीपीओ कार्यालय फाजिल्का गया था। जब वह एपीओ संदीप कुमार के कार्यालय जाने लगा तो कार्यालय के बाहर नवा सलेमशाह की महिला सरपंच के पति जोगिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, जरनैल सिंह, छिंदरपाल सिंह, ईशर सिंह वासी सलेमशाह उसके साथ झगड़ा करने लगे और उक्त आरोपियों ने 8-9 गुंडे बुला लिए।

जिनके पास दस्ते व बेसबॉल थे जिन्होंने उस पर हमला कर दिया। उक्त मौके पर गुरमेज सिंह वासी हस्ता कलां, गुरमीत सिंह मौजूदा सरपंच रेत्तेवाली भैणी, अमरजीत सिंह पंच गट्टी नंबर एक ने उक्त आरोपियों के चंगुल से उनको छुड़वाया नहीं तो उन्होंने उसको जान से मार देना था।

सुबेग सिंह का कहना है कि इस दौरान मौजूदा सरपंच के पति जोगिंदर सिंह ने उसे धमकी देते कहा था कि यदि उसने गांव के काम में टांग अड़ाई तो उसको गोली मार देगा। झगड़े में सुबेग सिंह को अधिक चोट न आने के कारण वह अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ। इस दौरान किसी व्यक्ति ने दोनों पक्षों की वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी। इस संबंधी पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद पता चला कि गांव नवां सलेमशाह में जो मनरेगा का काम चलता था तथा इस काम में गांव की पंचायत व कामरेड शबेग सिंह का घटना वाले दिन से एक दिन पूर्व गांव नवां सलेमशाह में तकरार हुई थी।

घटना वाले दिन कार्यालय बीडीपीओ में सुबेग सिंह व गांव नवां सलेमशाह की पंचायत आई हुई थी जहां दोनों पक्षों की खड़े-खड़े आपस में बहसबाजी हो गई थी और दोनों पक्ष एक-दूसरे से झगड़े पर उतारू हो गई थी। उक्त मामले की उच्चाधिकारियों की मंजूरी के बाद पुलिस ने जोगिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, जरनैल सिंह, छिंदरपाल सिंह, ईशर सिंह वासी सलेमशाह सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 323,341,500, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The husband of the sarpanch said - I will shoot my legs in the village work

https://ift.tt/2X03k1Y
December 31, 2020 at 04:00AM

प्राइमरी अध्यापकों की कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगाई 8 घंटे ड्यूटी

फाजिल्का के प्राइमरी अध्यापकों को नए साल का तोहफा देते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने एक जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक 8-8 घंटों की ड्यूटी कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगा दी गई है। इस संबंधी फाजिल्का जिले के सिविल सर्जन ने लड़ी नंबर 1 से 124 तक अलग-अलग प्राइमरी स्कूल के मुख्याध्यापक और अध्यापक की ड्यूटी लगाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

अध्यापकों का शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियों को सवाल किया कि जब माननीय सचिव स्कूल ने फाजिल्का के सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल को सिर्फ डीसी दफ्तर ड्यूटी पर होने के चलते अपने स्कूल उपस्थित न हो सकें जिस कारण निरस्त कर दिया गया तो उनके ( प्राइमरी अध्यापक) ड्यूटी आर्डर भी संबंधी ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी दफ्तर या दफ्तर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा ही उन को भेजें ताकि उन पर निरस्त हुए प्रिंसिपल की तरह कार्यवाही न हो।

इसके साथ ही अध्यापकों ने कहा कि जिले के प्राइमरी स्कूल, जो कि हफ्ते में 3-3 खोलने के जिला दफ्तरों द्वारा आदेश दिए गए हैं, में उसारी, मिशन शत प्रतिशत, स्मार्ट स्कूल, आदि प्रोजेक्ट भी सिविल अस्पताल की ड्यूटी निभाने के कारण पूरे नहीं हो सकते। इसके बारे में जब जिले के डिप्टी डीईओ अंजू सेठी के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों की कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगाई गई ड्यूटी बारे उन को कोई भी जानकारी नहीं है, इस संबंंधी कुछ भी कहने में असमर्थ हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 hours duty in primary teachers' Kovid-19 control room

https://ift.tt/38TZaP0
December 31, 2020 at 04:00AM

मृत किसानों को नमन कर निकाला कैंडल मार्च

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में कड़ाके की सर्दी के चलते आए दिन शहीद हो रहे वृद्ध किसानों और कई मामलों में खुदकुशियां कर रहे किसानों की शहादत को सलाम करते हुए ऑल यूथ स्टूडेंट विंग की ओर से बुधवार शाम के समय फाजिल्का में कैंडल मार्च निकाला गया।

यह कैंडल मार्च संजीव सिनेमा चौक से शुरू होकर घंटाघर चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ। कैंडल मार्च में शामिल युवा व विद्यार्थी जोकि दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों के परिवारों से संबंधित थे, ने पूरे रास्ते ‘शहीद किसान अमर रहे’ के नारे लगाकर जहां उन्हें नमन किया वहीं केंद्र सरकार से अपील की कि किसानों की मांग मानते हुए कृषि सुधार कानून रद्द किए जाएं। कैंडल मार्च में समाजसेवी एडवोकेट संजीव बांसल मार्शल और आप नेता अरुण वधवा भी शामिल हुए। घंटाघर पहुंचकर भी वक्ताओं ने केंद्र सरकार को कृषि कानून वापस लेने की मांग की और घंटाघर परिसर में कैंडल जलाकर शहीद किसानों को नमन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Candle march called out to the dead farmers

https://ift.tt/3hwJK75
December 31, 2020 at 04:00AM

Wednesday, December 30, 2020

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन ने एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार करवाया

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन के संगीत विभाग ने एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार करवाया। जिसका विषय टेक्निक ऑफ रियाज था। मुख्य वक्ता डॉ. राजेश केलकर, अध्यक्ष, संगीत गायन विभाग एवं वाइस डीन ऑफ फैकल्टी ऑफ परफार्मिंग आर्ट, महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा शामिल हुए। यहां डाॅ. राजेश ने रियाज करने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से सुबह और शाम को रियाज करने का सही ढंग बताया और साथ ही गले की आवाज को सुधारने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आवाज की गति बढ़ाने तथा ताने कैसे तैयार की जाती हैं, इस संबंधी भी विचार प्रस्तुत किए। वेबिनार में 470 से अधिक प्रतिभागियों

ने सक्रिय रूप से भाग लिया। वेबिनार में समन्वयक डॉ. संगीता, संगीत विभागाध्यक्ष और मध्यस्थ की भूमिका प्रो. संदीप कुमार ने निभाई। इस मौके कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. रमनीता शारदा ने विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता व विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज कॉलेज फॉर वुमन ने पूरे विभाग को शुभकामनाएं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:59AM

मयंक फाउंडेशन ने एसएसपी के नेतृत्व में वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, किया जागरूक

धुंध के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए मयंक फाउंडेशन ने मंगलवार को फिरोजपुर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के साथ एसएसपी भुपिंदर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय जीटी रोड पर स्थित चुंगी नंबर 7 पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मुहिम के तहत चार पहिया वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। इस मौके पर संबोधित करते हुए एसएसपी भुपिंदर सिंह ने मयंक फाउंडेशन के इस कार्य की

प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी तरफ से लॉकडाउन के दौरान किए काम भी बहुत प्रशंसनीय रहे और इनका यह प्रयास भी सरहानीय है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में धुंध के कारण कई हादसे घटते हैं, जिससे बहुत से लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं। हमारी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। इस लिए आज लोगों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर इस बारे जागरूक किया गया है। रिफ्लेक्टर

लगने से वाहन दूरी से दिखाई देने लगता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि धुंध दौरान धीरे -धीरे वाहन चलाने और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं, जिससे हादसों को रोका जा सके। इस मौके पर जिला ट्रैफिक इंचार्ज रवि कुमार, एसएचओ थाना फिरोजपुर छावनी किरपाल सिंह और टीम मयंक फाउंडेशन से राकेश कुमार कमल शर्मा, असीम अग्रवाल, डॉ. तनजीत बेदी, अशोक बहल, विपुल्ल नारंग, डॉ. रोहत गर्ग, लायन क्लब की टीम, दविंदर नाथ, अक्स कुमार, अश्वनी शर्मा, संदीप शरमा, हरिंदर भुल्लर और चरनजीत सिंह चहल ने रिफ्लेक्टर लगाने में सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:58AM

दिल्ली में किसान संगठनों के हक में उतरी ट्रू ब्लू इमीग्रेशन मुक्तसर की टीम

किसान संगठनों के हक में ट्रू ब्लू इमीग्रेशन इंस्टीट्यूट मुक्तसर की पूरी टीम ने जसप्रीत सिंह भलाईआना की अध्यक्षता में दिल्ली में शमूलियत की। उल्लेखनीय है कि मुक्तसर जिले का यह पहला इमीग्रेशन इंस्टीट्यूट हैं, जो पूरी टीम सहित दिल्ली पहुंचा है। इंस्टीट्यूट प्रबंधकों ने बताया कि जितना समय भी यह आंदोलन चलेगा, उतना समय ही टीम ट्रू ब्लू इमीग्रेशन इस संघर्ष का तन, मन व धन से योगदान दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:58AM

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में करवाया श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन श्रद्धापूर्वक किया गया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एसएन रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष सुखमनी साहिब का पाठ करवाया जाता है। इस वर्ष भी श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में समूह स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने सबकी की मंगलकामना के लिए श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया और आने वाले वर्ष के मंगलमय होने की कामना की। इस पश्चात सभी लोगों व विद्यार्थियों ने लंगर का ग्रहण किया। स्कूल के प्रशासक विपन शर्मा ने बताया कि जैसा कि हम जानते है कि गत वर्ष कोरोना जैसी महामारी से युक्त रहा है। इसलिए नववर्ष के सुखद आगमन की कामना के लिए स्कूल में प्रत्येक वर्ष की तरह श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। इस पाठ में स्कूल के सरंक्षक प्रभा भास्कर, चेयरमैन गौरव सागर भास्कर, डॉली भास्कर, हरजिंदर सिंह बिट्टू सांगा, धर्मजीत सिंह, गुर्जेश बजाज, विनीत गुप्ता, समीर मित्तल, एडीसी अमरजीत सिंह गुजराल, संतोख सिंह, गुनबीर सोढ़ी, हरिंदर सिंह भुल्लर, शलिंदर भल्ला सहित अनेक मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:57AM

लावारिस पशुओं के सींगों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप

एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ने राहत फाउंडेशन के सदस्याें के सहयोग से बेसहारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया। रिफ्लेक्टर लगाने की शुरुआत एसडीएम ओम प्रकाश ने की। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि बेसहारा पशुओं की वजह से प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और इनसे बचाव के लिए आज समाजसेवी संस्थाओं द्वारा बेसहारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की शुरुआत की गई है और अगले 2-3 दिनों में गिद्दड़बाहा के लावारिस पशुओं के सीगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाएगा। इस मौके पर एंटी क्रप्शन एंड क्राइम ब्यूरो के प्रधान सुखपाल शर्मा, पूर्व पार्षद बिंटा अरोड़ा, अनमोल जुनेजा बबलू, मनीष वर्मा मोंगा, पपलू बांसल, वकील किंगरा, बिन्दर बांसल, राकेश बांसल, भीष्म जग्गा, जगजीत सिंह खिप्पल और काला चौधरी आदि भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:56AM

घर के ताले ताेड़ कैश-गहने ले गए चोर

खेमकरण में एक घर के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में राम गुलाटी ने बताया कि वह खेमकरण में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करता है। बीते दिन 26 दिसंबर को उसके माता-पिता घर से बाहर गए थे। अगले दिन जब शाम को दुकान से घर वापस आया तो उसने देखा कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा था। जब वह घर के अंदर पहुंचा तो एक लड़का, जिसने

कपड़े से अपना चेहरा छिपाया हुआ था, उसे धक्का देकर भाग निकला। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी में से करीब 1 लाख 70 हजार की नकदी अाैर 80 ग्राम सोने के गहने अाैर 300 ग्राम चांदी के गहने गायब थे। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:33AM

गांव मजीठा में दवा फैक्टरी के प्रोडक्शन एरिया में लगी आग

गांव मजीठा में क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड दवा फैक्टरी के प्रोडक्शन एरिया में अचानक आग लग गई। आग के कारण फैक्टरी में लगी मशीनरी जल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड, नगर निगम की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया गया। फैक्टरी में लगे फायर टेंडरों ने भी आग बुझाने का काम किया। फैक्टरी के हरीश कुमार का कहना है कि बाद दोपहर प्रोडक्शन एरिया में धुआं निकलने लगा। जब देखा गया तो वहां पर आग लगी हुई थी। वह आग बढ़ती चली गई। आग के कारण वहां लगी मशीनरी भी पूरी तरह से जल गई। उन्होंने बताया

कि आग के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। उन्होंने बताया कि अाग को देखते हुए तुरंत ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया था, विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर उनका काफी नुकसान होने से बचा लिया है, लेकिन आग के कारण मशीनरी काे काफी नुकसान पहुंचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:33AM

किसानों ने सदर थाने के बाहर किया चक्का जाम

थाना सदर के बाहर पिछले दो दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान नेता हरबिंदर सिंह कंग, इकबाल सिंह की अगुवाई में पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए गए। बता दे कि किसान बचित्र सिंह पशुओं का व्यापार करता है जिसने फरवरी माह में जसबीर सिंह निवासी गांव सांगना को 5 गाय बेची है, जिस के रुपये 35 हजार ना देने पर थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन शिकायत पर कारवाई न होने पर किसान मंगलवार को सड़क जाम कर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि यदि थाना देहाती की पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई ना की तो धरना जारी रहेगा। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह ने कहा कि उनके पास शिकायत आई थी, जिस पर जांच चल रही है। जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:32AM

शिअद ने जंडियाला गुरु नगर काउंसिल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

जंडियाला गुरु में शिरोमणि अकाली दल की नगर काउंसिल चुनाव को लेकर गुटबाजी चल रही है। इसमें पूर्व विधायक अजयपाल सिंह मीरांकोट ने आने वाले नगर काउंसिल के चुनाव को लेकर पहल कदमी करते हुए जंडियाला गुरु के तीन वार्डों 1, 2 और 3 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि अकाली दल के दूसरे खेमे पूर्व विधायक मलकीत सिंह एआर की ओर से अभी तक किसी वार्ड के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया। इसके चलते राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। बता दे कि गुटबाजी के चलते वोट बैंक में सेंधमारी से अकाली दल को बड़ा नुकसान और विपक्ष को फायदा हो सकता। मीरांकोट की ओर से मोहल्ला

शेखपुरा में मीटिंग कर वार्ड नंबर 1 से हरजीत कौर, वार्ड नंबर 2 से हुक्म सिंह फौजी और वार्ड नंबर 3 से रणजीत कौर को उम्मीदवार घोषित किया है। इस मौके पर हरप्रीत सिंह बबलू ,बलजीत सिंह तलवंडी ,यादविंदर सिंह ,सुरिंदरपाल सिंह ,भूपेंद्र सिंह भिंदा ,प्रताप सिंह ,बलविंदर सिंह ,जोगिंदर सिंह ,गुरमेज सिंह ,गुरदयाल सिंह ,जगरूप सिंह ,कर्म सिंह ,स्वर्ण सिंह ,प्रेम सिंह और करनदीप सिंह हाज़िर थे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:32AM