Amazon

Wednesday, December 30, 2020

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन ने एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार करवाया

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन के संगीत विभाग ने एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार करवाया। जिसका विषय टेक्निक ऑफ रियाज था। मुख्य वक्ता डॉ. राजेश केलकर, अध्यक्ष, संगीत गायन विभाग एवं वाइस डीन ऑफ फैकल्टी ऑफ परफार्मिंग आर्ट, महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा शामिल हुए। यहां डाॅ. राजेश ने रियाज करने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से सुबह और शाम को रियाज करने का सही ढंग बताया और साथ ही गले की आवाज को सुधारने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आवाज की गति बढ़ाने तथा ताने कैसे तैयार की जाती हैं, इस संबंधी भी विचार प्रस्तुत किए। वेबिनार में 470 से अधिक प्रतिभागियों

ने सक्रिय रूप से भाग लिया। वेबिनार में समन्वयक डॉ. संगीता, संगीत विभागाध्यक्ष और मध्यस्थ की भूमिका प्रो. संदीप कुमार ने निभाई। इस मौके कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. रमनीता शारदा ने विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता व विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज कॉलेज फॉर वुमन ने पूरे विभाग को शुभकामनाएं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:59AM

No comments:

Post a Comment