Amazon

Wednesday, December 30, 2020

गांव मजीठा में दवा फैक्टरी के प्रोडक्शन एरिया में लगी आग

गांव मजीठा में क्वालिटी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड दवा फैक्टरी के प्रोडक्शन एरिया में अचानक आग लग गई। आग के कारण फैक्टरी में लगी मशीनरी जल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड, नगर निगम की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया गया। फैक्टरी में लगे फायर टेंडरों ने भी आग बुझाने का काम किया। फैक्टरी के हरीश कुमार का कहना है कि बाद दोपहर प्रोडक्शन एरिया में धुआं निकलने लगा। जब देखा गया तो वहां पर आग लगी हुई थी। वह आग बढ़ती चली गई। आग के कारण वहां लगी मशीनरी भी पूरी तरह से जल गई। उन्होंने बताया

कि आग के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। उन्होंने बताया कि अाग को देखते हुए तुरंत ही दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया था, विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर उनका काफी नुकसान होने से बचा लिया है, लेकिन आग के कारण मशीनरी काे काफी नुकसान पहुंचा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:33AM

No comments:

Post a Comment