Amazon

Saturday, December 26, 2020

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन बाबा राम थम्मन के नेतृत्व में किसानों का जत्था दिल्ली रवाना, नारेबाजी की

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन बाबा राम थम्मन उधनवाल-खुजाला के प्रधान हरविंदर सिंह, सतनाम सिंह मदरे, जोगिंदर सिंह, तरजिंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, बलदेव सिंह के नेतृत्व में 35 गांवों के किसानों के जत्थे गांव उधनवाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जत्था रवाना करने से पूर्व सरबत के भले के लिए अरदास की गई तथा इस उपरान्त बातचीत करते हुए जोन बाबा राम थम्मण के प्रधान हरविंदर सिंह ने बताया कि

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के राज्य स्तरीय नेता सुखविंदर सिंह चौटाला तथा जोन बाबा दमदमा साहिब के प्रधान गुरप्रीत सिंह खानपुर के निर्देशों पर किसानों का जत्था गांव उधनवाल से 35 गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां, गाड़ियां तथा स्कूटर मोटरसाइकिल में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इस अवसर पर आए हुए विभिन्न गांवों के किसानों ने प्रधान हरविंदर सिंह खुजाला के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के विरुद्ध

जमकर रोष प्रदर्शन किया तथा केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की गई। प्रधान हरविंदर सिंह उजाला ने बताया कि जब तक सरकार काले कानूनों को रद्द नहीं कर देती तब तक उनका जत्था दिल्ली से वापस नहीं आएगा तथा अन्य भी उनके नेतृत्व में विभिन्न गांवों से किसानी जत्थे दिल्ली जाने के लिए तैयार बैठे हुए हैं। इस अवसर पर हरजीत सिंह मदरे, सूबेदार मनोहर सिंह, धर्म सिंह सुखदेव ,सिंह नत फतेह सिंह, जोगा सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरविंदर सिंह खुजाला, हरविंदर सिंह, विकास, धर्मेन्द्र खालसा, जग्गा भगतपुरिया आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KAK3BM
December 26, 2020 at 05:15AM

No comments:

Post a Comment