Amazon

Wednesday, December 30, 2020

नतमस्तक हुई संगत, लगाए जयकारे, बाल कवि दरबार करवाया, गुरुघरों में कीर्तन सुन संगत हुई निहाल

गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी अमर गार्डन में माता गुजर कौर जी और चारों साहिबजादों के शहीदी दिवस को समर्पित बाल कवि दरबार करवाया गया। बच्चों ने धार्मिक कविताएं प्रस्तुत कर उनको श्रद्धा के फूल भेंट किए। संगत ने जयकारे लगाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। भाई बलविंदर सिंह ने गुरमत विचारों से संगत को निहाल किया। कमेटी ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। यहां गुरजीत सिंह मरवाहा, बलबीर सिंह, सुखदेव राज, जसविंदर सिंह, हरदीप सिंह, शीतल सिंह, अमृतपाल सिंह, तरसेम सिंह, भूपेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, जसवीर सिंह, बलजीत कौर, रणजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, परमिंदर सिंह, नसीब कौर, कुलविंदर कौर, कौशल्या सैनी और परमजीत कौर मौजूद रहे।

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी सेंट्रल टाउन में समागम

जालंधर | गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सेंट्रल टाउन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों का शहीदी पर्व मनाया गया। शाम को सजे दीवान में भाई सतिंद्रपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था लुधियाना वाले, भाई शणवीर सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी के कीर्तन से संगत को निहाल किया। भाई मंजीत सिंह सेवक ने गुरमत विचारों से छोटे साहिबजादों के शहीदी इतिहास पर रोशनी डाली। इस मौके पर प्रधान चरणजीत सिंह, चेयरमैन गुरचरण सिंह, जनरल सेक्रेटरी परमिंदर सिंह, कैशियर जितेंद्र सिंह, सीनियर उप-प्रधान बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sangamat became accompaniment, planted cheer, got the child poet court, Kirtan was heard in Gurugharas

https://ift.tt/3rBj1e9
December 30, 2020 at 04:40AM

No comments:

Post a Comment