Amazon

Wednesday, December 30, 2020

मयंक फाउंडेशन ने एसएसपी के नेतृत्व में वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर, किया जागरूक

धुंध के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए मयंक फाउंडेशन ने मंगलवार को फिरोजपुर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के साथ एसएसपी भुपिंदर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय जीटी रोड पर स्थित चुंगी नंबर 7 पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मुहिम के तहत चार पहिया वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए। इस मौके पर संबोधित करते हुए एसएसपी भुपिंदर सिंह ने मयंक फाउंडेशन के इस कार्य की

प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी तरफ से लॉकडाउन के दौरान किए काम भी बहुत प्रशंसनीय रहे और इनका यह प्रयास भी सरहानीय है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में धुंध के कारण कई हादसे घटते हैं, जिससे बहुत से लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं। हमारी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। इस लिए आज लोगों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगा कर इस बारे जागरूक किया गया है। रिफ्लेक्टर

लगने से वाहन दूरी से दिखाई देने लगता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि धुंध दौरान धीरे -धीरे वाहन चलाने और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं, जिससे हादसों को रोका जा सके। इस मौके पर जिला ट्रैफिक इंचार्ज रवि कुमार, एसएचओ थाना फिरोजपुर छावनी किरपाल सिंह और टीम मयंक फाउंडेशन से राकेश कुमार कमल शर्मा, असीम अग्रवाल, डॉ. तनजीत बेदी, अशोक बहल, विपुल्ल नारंग, डॉ. रोहत गर्ग, लायन क्लब की टीम, दविंदर नाथ, अक्स कुमार, अश्वनी शर्मा, संदीप शरमा, हरिंदर भुल्लर और चरनजीत सिंह चहल ने रिफ्लेक्टर लगाने में सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3mWaEXa
December 30, 2020 at 05:58AM

No comments:

Post a Comment