Amazon

Tuesday, December 29, 2020

इस बार दिन में पार्टी कर मनाएंगे नए साल का जश्न,साल 2020 चुनौतियों भरा रहा, लेकिन आने वाले नए साल से लोगों को हैं काफी उम्मीदें

साल 2020 अलविदा कहने को तैयार है और नया साल 2021 वक्त की दहलीज पर खड़ा अपने आने की घड़ियां गिन रहा है। ये साल तो कोरोना के कहर में ही बीता लेकिन आने वाले नए साल से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, कई सपने हैं और कई अरमान भी हैं, लेकिन दशहरा, दिवाली के बाद अब नए साल के जश्न पर भी कोरोना संकट का साया साफ दिखाई पड़ रहा है। होटल-रेस्त्रां और क्लब इस बार कोई नाइट पार्टी नहीं

कर रहे हैं। होटल-रेस्त्रां वालों का कहना है कि कोविड-19 का प्रभाव भले ही कम हो गया है, लेकिन अभी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। ज्यादा भीड़ होने पर शासन-प्रशासन की तरफ से भी सख्ती है। उधर, बहुत से लोग खुद भी भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बच रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ दिन और शाम में होने वाले नए साल के जश्न के किसी भी तरह के कार्यक्रम में कोविड-प्रोटोकॉल का पालन किया जाना जरूरी है। इसके लिए

ज्यादा लोग एक ही समय पर एकत्रित नहीं हो सकते। कार्यक्रम स्थल पर सेनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी। इन शर्तों को पूरा करने पर ही कार्यक्रम की अनुमति दी जाएगी। कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के चलते इस बार नया साल का जश्न भले ही पहले की तरह न हो, लेकिन फिर भी हर कोई अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करने की प्लानिंग कर रहा है।

नए साल और कोरोना थीम पर बनाई खेलें भी होंगी

जन्नत शर्मा और ईशा बस्सी, ऑर्गेनाजर ने बताया कि हम नए साल का वेलकम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। साल 2020 कोरोना संक्रमण की वजह से भले ही चुनौतियों भरा रहा हो, लेकिन फिर भी हम नए साल के स्वागत में बाहें फैलाए खड़े हैं। नए साल का जश्न मनाने और नए सिरे से उत्साह के साथ इसका स्वागत करने के लिए हमारे दिल में एक अलग खुशी है। इसके लिए दिन में ही पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई तरह की एक्टीविटीज होंगी। एंकर सिदक अपनी एंकरिंग से सभी का मनोरंजन करेंगे। साथ ही नए साल और कोरोना थीम पर बनाए गए गेम्स प्ले करवाएंगे। रैंप वॉक, अनलिमिटेड गेम्स, डांस परफॉर्मेंस, रिटर्न गिफ्ट्स और कैश प्राइज भी होगा।

क्लब मेंबर्स के बीच ऑनलाइन होगी एक्टिविटीज
कोमल अरोड़ा, चेयरपर्सन उड़ान लेडीज क्लब ने बताया कि इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ऑनलाइन ही बेस्ट बेस्ट ऑप्शन है। इससे संक्रमण का डर भी नहीं होगा और सेलिब्रेशन भी हो जाएगा। क्लब के मेंबर्स के लिए कई तरह एक्टीविटीज करवाई जाएंगी, जिसमें वह फुल फन कर पाएंगे। इसके लिए एग्जीक्यूटिव टीम प्लानिंग में लगी हुई है। क्लब के मेंबर्स भी पूरे उत्साहित हैं। नए साल के जशन के साथ ही कोरोना से मुक्ति और आने वाला साल सभी के लिए खुशियों भरा हो की भी प्रार्थना की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This time the party will celebrate the new year by celebrating the day, the year 2020 was challenging, but people have great expectations from the coming new year.

https://ift.tt/2JoXVyi
December 29, 2020 at 05:17AM

No comments:

Post a Comment