Amazon

Sunday, December 27, 2020

10 महीने बाद लोहड़ी पर गुलजार होगा विरसा विहार, किसानी संघर्ष को समर्पित प्रदर्शनी लगेगी

पिछले आठ महीने से सूना पड़ा विरसा विहार लोहड़ी के त्योहार के साथ ही फिर से गुलजार होगा। 13 जनवरी को यहां किसानी संघर्ष को समर्पित फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विरसा विहार सोसायटी के कार्यकारी प्रधान केवल धालीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

सोसायटी के सेक्रेटरी रमेश यादव ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस फॉलो करते हुए लोहड़ी वाले दिन विरसा विहार लोगों के लिए खोला जाएगा। विरसा विहार में कोविड के बाद लोहड़ी का त्योहार पहला प्रोग्राम होगा। पहले दिन होने वाला गीत-संगीत किसान संघर्ष को समर्पित होंगे। इस दिन गुरिंदर मकना की ओर से खींची गई किसान संघर्ष की फोटो प्रदर्शित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि 14 मार्च से 28 मार्च तक हर साल की तरह यहां रंगमंच उत्सव मनाया जाएगा और हर रोज शाम को नाटकों की पेशकारी होगी। शनिवार को हुई मीटिंग में भुपिंदर सिंह संधू, विजय शर्मा, जे.एस जस, पवनदीप, अरतिंदर संधू, टी.एस राजा, गुरिंदर मकना, मंचप्रीत, गुरदेव महिंलावाला आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 10 months, Lohri will be buzzed, Virsa Vihar, exhibition dedicated to harvest struggle

https://ift.tt/38B2C0K
December 27, 2020 at 05:08AM

No comments:

Post a Comment