Amazon

Sunday, December 27, 2020

शहीद ऊधम सिंह की पिस्तौल-दस्तावेज वतन लाने की मांग

देश के सपूत शहीद ऊधम सिंह की पिस्तौल और बाकी दस्तावेजों की वतन वापसी की मांग एक बार फिर उठने लगी है। शहीद ऊधम सिंह की विचारधारा के पैरोकार समाजसेवी कपिल अग्रवाल ने इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर यह मांग की है।

गौरतलब है कि ऊधम सिंह के उक्त सामान ब्रिटिश लाइब्रेरी, नेशनल आर्काइव लंदन, ब्लैक म्यूजियम में रखे हैं। अग्रवाल ने उन्हीं की वापसी की मांग की है। अग्रवाल के मुताबिक ऊधम सिंह को 31 जुलाई, 1940 को फांसी देने के बाद बर्तानवी सरकार ने उनके सभी दस्तावेजों को सार्वजनिक के लिए 100 साल की पाबंदी लगा दी थी।

उनका कहना है कि कुछ फाइलें ब्रिटिश लाइब्रेरी में बाकी की नेशनल आर्काइव लंदन में सुरक्षित हैं। अब नेशनल आर्काइव म्यूजियम स्थित चार फाइलों को सार्वजनिक करने का ऐलान किया गया है, जो उनकी फांसी से संबंधित हैं। उनका कहना है कि ऐसी फाइलोें के आने से शहीद के बारे में तमाम अनछुई जानकारियां मिल सकेंगी।

उनका कहना है कि 1997 में शहीद ऊधम सिंह वेलफेयर ट्रस्ट और ब्रिटिश एवं इंडियन वर्कर्स एसोसिएशन ने उक्त म्यूजियम से पांच फाइलें सार्वजनिक कराने में सफलता पाई थी, जिसके बाद कई जानकारियां सामने आई थीं। इस मौके पर अग्रवाल के साथ जगजीत सिंह सोनी और अनिल मनचंदा भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WNx3LK
December 27, 2020 at 05:21AM

No comments:

Post a Comment