Amazon

Thursday, December 31, 2020

उद्योगपतियों ने सिटी की डेवेलपमेंट, इंडस्ट्री की दिक्कतों पर डीसी के साथ की चर्चा,सीआईआई की जोनल काउंसिल मीटिंग

सिटी के प्रमुख इंडस्ट्री संचालकों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज की जोनल काउंसिल मीटिंग में इंडस्ट्री की दिक्कतों के मुद्दों के साथ साथ जालंधर शहर के विकास और भविष्य की तस्वीर पर चर्चा हुई है। इंडस्ट्री संचालकों की इस मीटिंग में पहली बार डीसी घनश्याम थोरी और नगर निगम कमिशनर करणेश शर्मा रू-ब-रू हुए। इंडस्ट्री लॉकडाउन और कोराना काल के 9 महीने बाद इस तरह महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

कर रही थी। इस दौरान चेयरमैन बरिंदर सिंह कलसी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सीआईआई ने दरपेश चुनौतियों से निपटने के लिए ऑनलाइन वेबिनार किए और सभी मेंबर्स अपने अनुभव साझा करते रहे। वाइस चेयरमैन तुषार जैन ने इंडस्ट्री की दिक्कतों, सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के मुद्दों के साथ साथ एक्सपोर्ट, एचआर मैनेजमेंट और वेंडर डेवेल्पमेंट के मुद्दों पर रोशनी डाली है। इस दौरान इंडस्ट्री संचालकों ने कहा कि वह

लम्मा पिंड रोड को चौड़ा करने का प्रोजेक्ट पूरा करें। सिटी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की हालत बहुत खराब है। सड़कों पर कूड़ा कर्कट जमा रहता है। साथ ही सिटी के इंडस्ट्रियल जोन का विकास करने का मुद्दा उनके सामने रखा है। इंडस्ट्री ने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट को जाने वाली रोड को चौड़ा करने का लंबित प्रोजेक्ट भी पूरा होना चाहिए।

इसी दौरान एमएसएमई सेक्टर के रुके भुगतान पर चर्चा हुई है। इंडस्ट्री ने कहा नेशनल हाइवे पर खराब मैनेजमेंट के कारण हादसे होते हैं, यहां पर लाइटें व बाकी इंजीनियरिंग की कमियां दूर होनी चाहिए। इस दौरान कामनाराज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, बलराम कपूर, मनीष अरोड़ा, जगदीश सिंह, अमीर सिंह सग्गू, अमरिंदर सिंह धीमान, देविंदर बख्शी, जतिन कलसी, आलोक सेठी, अजय गोस्वामी, विवेक गुप्ता, वनीत अरोड़ा, शांत कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Industrialists discuss with City DC on development, industry problems, CII zonal council meeting

https://ift.tt/34Xa1WY
December 31, 2020 at 05:00AM

No comments:

Post a Comment