Amazon

Saturday, December 26, 2020

लोक उत्सव-कलाकारों ने प्रादेशिक लोकनृत्य किया पेश

पंजाब फॉक आर्ट सेंटर गुरदासपुर की तरफ से नाथ जोन कल्चरल सेंटर के सहयोग से शांति देवी आर्य महिला कालेज दीनानगर में लोक उत्सव-2020 का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल रतना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नार्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला के डायरेक्टर सौभाग्य वर्धन बतौर मुख्यातिथि और कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव धर्मइंदु गुप्ता विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्यातिथि

सहित अन्य मेहमानों ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के कलाकारों ने अपने प्रदेश के लोकनाच से किया। इसके बाद महाराष्ट्र, त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात के कलाकारों ने प्रादेशिक लोकनाच पेश किए। मुख्यातिथि सौभाग्य वर्धन ने कहा कि नार्थ जोन कल्चरल सेंटर दम तोड़ रही अनेक कलाओं को फिर से सुरजीत कर रहा है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि

कश्मीर में आतंकवाद के कारण अनेक लोकनाच लुप्त होते जा रहे थे। फॉक आर्ट सेंटर के प्रधान हरमनप्रीत सिंह ने मुख्यातिथि सहित अन्य मेहमानों और कलाकारों का धन्यवाद किया। कालेज की तरफ से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज पीआरओ डॉ. कुलविंदर कौर छीना, प्रिं. गंधर्व राज महाजन, वरियाम सिंह, दमनजीत सिंह भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KAK3BM
December 26, 2020 at 05:16AM

No comments:

Post a Comment