Amazon

Monday, December 28, 2020

कोरोना के 22 नए केस; मौत से बचाव, 31 मरीज हुए ठीक

साल 2020 का आखिरी रविवार कोरोना महामारी मामले में राहत भरा रहा। इस दौरान किसी भी संक्रमित की जान नहीं गई। खास बात यह भी रही है कि पॉजीटिव सिर्फ 22 आए और 31 लोग ठीक होकर घरों को लौटे हैं।

वहीं दूसरी तरफ विभाग ने महामारी के दौर में काम करने वाले विभाग के लोगों को सोमवार को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है। सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कुल 14,405 लोग पॉजीटिव आ चुके हैं। इनमें से 13,382 लोग ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। जिले में वर्तमान में 474 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 549 की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन 31 को कोरोना वॉरियर्स का करेंगे सम्मान

सिविल सर्जन डॉ. रबिंदर सिंह सेठी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पूरे कोरोना काल में फ्रंट पर लड़ने वाले विभागीय लोगों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। इस कड़ी के तहत उनके ऑफिस कैंपस में समारोह होगा। डॉ. सेठी के मुताबिक इससे टीम में और बेहतर काम करने की भावना पैदा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3psQu8C
December 28, 2020 at 05:17AM

No comments:

Post a Comment