Amazon

Thursday, April 30, 2020

मारपीट, चोरी और छेड़खानी का दो मामला दर्ज

पेलावल ओपी में मारपीट, चोरी तथा छेड़खानी के दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है। पेलावल रहमत नगर निवाड़ी जिकरुल्लाह ने लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है आवेदन में माे. सरफुद्दीन, माे. समीर, माे. मजहर, माे. गुलजार, माे. खुर्शीद, माे. शमीम समेत अन्य को आरोपी बनाया है। जबकि दूसरा मामला रहमत नगर के बेबी खातून ने दर्ज कराया है। बेबी खातून ने गांव के जिकरुल्लाह, माे. समीर, माे. अब्दुल समेत अन्य को आरोपी बनाया है। दोनों मामले की जांच पेलावल ओपी की पुलिस कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:14AM

बाप-बेटे ने वृद्ध को पीट-पीटकर मार डाला, दोनों गिरफ्तार

डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमू गांव निवासी जोन मिंज (58) को गांव के ही पीटर लकड़ा व उसके बेटे दीपक लकड़ा ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जोन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है। साथ ही दोनों आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कर घटना की तहकीकात में जुट गई है। घटना के संबंध में चश्मदीद मृतक की नाबालिग बेटी 13 वर्षीय रश्मि मिंज ने बताया कि रविवार को देर रात करीब 9 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सोने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान पिता जोन ने शराब के नशे में धुत रहने के कारण किचन के साइड से पड़ोसी पीटर लकड़ा को कहा कि तुम लोग अपने घर का बरजा ज्यादा निकाल दिए हो। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद पीटर अपने बेटे दीपक व पत्नी ग्लोरिया के साथ घर पर आ धमके। फिर सभी ने पिता को गाली गलौज शुरू कर दी।
इसी दौरान वह दरवाजा खोलकर तीनों को समझाने की कोशिश की। कहा कि पिता अभी नशे में हैं।जो भी बात करनी है सुबह कर लीजिएगा। इतना बोलते ही वे तीनों आग बबूला हो उठे। इसके बाद पीटर व दीपक ने उसे धक्का मरते हुए हाथ में लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए। फिर सो रहे पिता की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची मां, बड़ी बहन निर्मला मिंज व छोटा भाई पवन मिंज को भी धक्का मारकर भगा दिया। इधर पिता को पीटने के बाद दोनों बाप बेटे वहां से भाग निकले। रात भर पिता दर्द से तड़पते रहे। दूसरे दिन सुबह होने के बाद पिता को इलाज के लिए गांव की एक नर्स के पास ले गए। नर्स द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद घटना की सूचना बड़े भाई सेलेस्टिन मिंज को दी गी। सेलेस्टिन मिंज बसिया पैरिस में ब्रदर हैं। उसके आने के इंतजार में थाना नहीं जा सके। मंगलवार को भाई सेलेस्टिन गांव पहुंचा। इसके बाद वह पिता को साथ लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने थाना जा रहा था । इसी दौरान रास्ते मे नटा वल गांव के समीप पहुंचते ही पिता की मौत हो गई। रश्मि ने कहा कि दोनों बाप बेटों की पिटाई के कारण पिता को शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट आई थी। दो दिनों तक पिता ने किसी प्रकार दर्द सहते रहे और मंगलवार को उनकी मौत हो गई। दोनों बाप-बेटों के ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाय।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father-son beaten to death, both arrested

https://ift.tt/3d1yLiA
April 30, 2020 at 05:00AM

30वें एसपी का पदभार ग्रहण करेंगी प्रियंका मीणा

लोहरदगा जिला में 30वें पुलिस कप्तान के रूप में 30 अप्रैल को प्रियंका मीणा निवर्तमान एसपी प्रियदर्शी आलोक से पदभार ग्रहण करेंगी। निवर्तमान एसपी का स्थानांतरण लोहरदगा से धनबाद के गोविंदपुर में जैप 3 के समादेष्टा के रूप में किया गया है। वहीं नवनियुक्त एसपी मीणा का लोहरदगा में पदस्थापना रांची के आईटीएस से स्थानांतरण कर किया गया है।
इस तबादला को लेकर मंगलवार की रात चिट्ठी विभागीय प्रक्रियाओं के बाद जारी की गई। इधर नवनियुक्त एसपी प्रियंका मीणा के लोहरदगा पदस्थापना पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही जिले में शांति व्यवस्था बने रहने के साथ अपराध पर अंकुश लगने की आशा जतायी है।
इसपर सम्मेलन के प्रांतीय प्रवक्ता सह लोहरदगा जिला प्रभारी संजय सर्राफ ने विश्वास जताते हुए कहा कि जिले में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, आपसी सद्भावना, एवं जिले के चंहुमुखी विकास एवं सामाजिक कार्यों में भी तेजी आएगी। बधाई देने वालों में सीताराम शर्मा, राजेंद्र सर्राफ, दीपक सर्राफ, राजीव रंजन अग्रवाल, राकेश शर्मा, किशोर बंका, कुणाल अभिषेक, सुधीर अग्रवाल, रामप्रकाश मोदी, पवन पोद्दार, डा राज मित्तल, शकुंतला राजगढ़िया, कल्याणी पोद्दार, अंजली सर्राफ सहित अन्य शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Meena will take over as the 30th SP

https://ift.tt/35hMgYB
April 30, 2020 at 05:00AM

ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं: बीडीओ

पालकोट प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ शंकर एक्का की अध्यक्षता में प्रखंड के प्रमुख दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ द्वारा लॉकडाउन से संबंधित नियमों का प्रखंड अंतर्गत कड़ाई से अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया गया। दुकानदारों को मास्क अथवा फेस कवर का उपयोग अनिवार्य रूप से किए जाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें अपनी दुकान के सामने सर्कल बनाकर ग्राहकों से सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
पालकोट बीडीओ व्यापरियों के साथ बैठक कर लॉकडाउन के दौरान व्यापरियों के द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बावत जानकारी दी। बीडीओ ने कहा कि आवश्यक सेवा के अंतर्गत आने वाली दुकानों में सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजर्स की पर्याप्त व्यवस्था रखें। साथ ही उन्हें बताया गया कि दोपहिया वाहनों में एक व्यक्ति तथा चार पहिया वाहन में ड्राइवर के साथ पिछली सीट पर केवल एक ही व्यक्ति चल सकते हैं वह भी आवश्यक कार्य के लिए।
सभी दुकानदारों को गरीब व्यक्तियों के लिये सहयोग करने का आग्रह भी किया गया। मौके पर बीडीओ, बीपीओ अजय लकड़ा, राहुल कश्यप, अमित केशरी, आकाश केशरी, बिजेंद्र साहू, ओमप्रकाश केशरी, विनय केशरी, अजय मिश्रा, नारायण साहू, गिरधारी साहू, संतोष केशरी, बिजेंद्र साहू, रामजी केशरी, मो. जाहिद हसन सहित सभी व्यापारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get customers to follow social distancing: BDO

https://ift.tt/2xkkIFD
April 30, 2020 at 05:00AM

हैलो, हैलो, हैलो..... अपने साथ अपनों की जिंदगी खत्म करने से बचें, घर पर रहें, सोशल डिस्टेंस पर रहें

कोविड 19 से बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन अब पूर्व की अपेक्षा और भी कड़ाई के साथ कार्य में जुट गया है। अलग-अलग क्षेत्रों में माइकिंग के माध्यम से लोगों को लगातार घरों के भीतर रहने की हिदायत दी जाती रही। इस क्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ा दी गई। अनावश्यक बाहर घूमने वाले पर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज की गई है। बुधवार को भी रियायत के दायरे नहीं बढ़ाएं गए। जहां एक ओर लोगों को लोहरदगा के ग्रीन जोन होने के कारण 3 मई से आम कार्यों में भी राहत मिलने की आस है। वहीं ग्रीन जोन के रेड जोन में परिवर्तित नहीं हो इस दिशा में पुलिस प्रशासन 24 घंटे ड्यूटी में तैनात है। सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने को लेकर आमजनों पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
जिस क्रम में माइक से सभी से सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि हैलो हैलो हैलो.. वायरस की चपेट में आने से अपने के साथ अपनों की भी जिंदगी खत्म हो सकती है। इसलिए इस दिशा में हर स्थिति में सतर्कता जरूरी है। वहीं दूसरी ओर चेकपोस्ट पर बाहर से आने वालों लोगों से गहन पूछताछ व जानकारी लेने की दिशा निर्देश जारी किए गए है। इधर आपात कार्यों के अलावा किसी भी अधिकारी व कर्मी को छुट्टी अभी प्रदान नहीं की जा रही है। पड़ोसी जिलों में बढ़ रही संक्रमण को देखते हुए हर प्रकार से एहतियात बरती जा रही है।
जिले की पूरी प्रक्रिया पर जिला कंट्रोल रूम से नजर रखी गई है। जहां कार्यपालक पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, व्यवस्था प्रभारी सह एसी अंजनी मिश्रा, नोडल पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा व आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार की अगुवाई में जिले की शिकायत व गतिविधियों पर नजर बनाए रखी गई है।

एक पर एफआईआर व 8 वाहनों से वसूले गए जुर्माना

लाॅकडाउन के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के मामले में 1 व्यक्ति पर एफआईआर हुऊ। वहीं पूर्व में जब्त 08 वाहनों के मामले में फाइन के रूप में 16,500 रुपए की वसूली की गई है। शेष जब्त वाहनों से फाइन वसूली प्रक्रियाधीन है।
जरूरी कार्यों के लिए किए जा रहे पास निर्गत
जिले में अब तक चिकित्सा के लिए 139, खाद्य व आपूर्ति के लिए 263, लोगों के आवागमन के लिए कृषि कार्य के लिए 62 और आकस्मिक सेवार्थ के लिए 54 पास निर्गत किए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hello, Hello, Hello ..... Avoid ending your life with yourself, stay at home, stay at social distance

https://ift.tt/2yQju5j
April 30, 2020 at 05:00AM

नारी--- तू है ताे जहां है,,,लोहरदगा जिले का कमान अब महिला पदाधिकारियों के हाथ

बात परिवार की हो या जीवन की हर एक क्षेत्र में महिलाओं के बिना विकास की बात करना बेईमानी है। परंतु जब परिवार की बात या जिले की इसका नेतृत्व महिलाओं के हाथ हो तो इसकी कुशलता और भी बढ़ जाती है। कुछ ऐसी ही कुशल नेतृत्व के साथ लोहरदगा में भी विकास की गाड़ी दौड़ने जैसी प्रतीत हो रही है। जिले में एसपी के रूप में प्रियंका मीणा महिला पदाधिकारी की नियुक्ति के साथ अब लोहरदगा जिला की कमान पूर्ण रूप से महिला पदाधिकारियों के हाथ में है।
इससे पहले इस पद पर पुरूष पदाधिकारी एसपी प्रियदर्शी आलोक थे। अब जिले की सभी महत्वपूर्ण पदों पर महिला पदाधिकारी है। पूर्व से डीसी आकांक्षा रंजन, एसडीओ ज्योति झा व डीडीसी आर रॉनिटा महिला पदाधिकारी के रूप में उक्त पदों पर कार्यरत है। मुख्य पदों पर महिला पदाधिकारियों को पूर्ण रूप से कमान मिलने के साथ अब लोहरदगावासियों को एक परिवार जैसा माहौल मिल गया है। जहां सुरक्षा की बात हो या विकास की हर व्यवस्था पर महिलाओं पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्य संचालित होगा। इधर लोहरदगा अभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बना है। क्योंकि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद महिला देश व गांव के विकास में आज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ऐसे में जिले की कमान उक्त महिला पदाधिकारी भी अपने घर परिवार से दूर रहकर सेवा कार्य में निभा रहे है। अब लोहरदगा की जनता सुरक्षा, लॉ एंड ऑर्डर, योजनाओं के संचालन में और भी गति मिलने की आशा जता रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman --- Tu hai tay jahan hai ,,,, Lohardaga district command now handed over to women officials

https://ift.tt/2YiWLcX
April 30, 2020 at 05:00AM

किस्को में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 6लोगों पर एफआईआर

जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन सख्ती से निपट रही है। इस दौरान बुधवार को वाहन जांच के दौरान प्रखंडों में बेवजह घूमने वाले लोगों काे व उनकी वाहनों को पुलिस ने जब्त की। कइयोें पर मामला दर्ज भी किया गया। इस दौरान किस्को अंचल अधिकारी सह मजिस्ट्रेट बुढ़ाय सारू के आदेशानुसार प्रभारी दंडाधिकारी जगन्नाथ उरांव के द्वारा किस्को थाने में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 6लोगों पर एफआईआर दर्ज गई। साथ ही मजिस्ट्रेट ने लोगों से अपील किया कि लॉक डाउन को गंभीरता से लेते हुए इसका पालन करें।
अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19को लेकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए प्रखंड औऱ पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गए हैं। प्रशासन के द्वारा गांव मुहल्ले में बेवजह घूमने वाले लोगों के विरूद्घ एफआईआर की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इधर कुड़ू के कक्करगढ़ पिकेट में दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि अनावश्यक रूप से घूम रहे मोटरसाइकिलों को जांच के दौरान लॉक डाउन उल्लंघन मामले में पकड़ा गया है। इधर भंडरा थाना क्षेत्र के सेमरा चेक पोस्ट में मजिस्ट्रेट नवनीत रंजन भगत की अगुवाई में वाहन जांच अभियान के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कुल9 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR on 6 people in lockdown violation case in Kisco

https://ift.tt/2SksKWq
April 30, 2020 at 05:00AM

सड़क किनारे की बाजार को कल्हेपाट मैदान में लगाने का दिया निर्देश

उपयुक्त आकांक्षा रंजन ने सेन्हा क्षेत्र का बुधवार को भ्रमण कर प्रखंड का हाल जाना। उन्होंने सेन्हा पंचायत भवन में प्रवासी मजदूरों से मिल कर उनके स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने कल्हेपाट में रोड किनारे लगे बाजार को कल्हेपाट मैदान में लगवाने के निर्देश दिया।

ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। फिर उन्होंने कण्डरा में बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उपयुक्त ने निर्देश दिया कि चेकपोस्ट में तैनात पुलिस जवान सुबह जल्दी चेकपोस्ट में आ जाएंगे और दूसरे जिला से चार पहिया और दो पहिया वाहनों को किसी भी हाल पर आने जाने न दें। बिना काम का घूमने वालों के वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instructed to put roadside market in Kalhepat ground

https://ift.tt/2Yuh7jB
April 30, 2020 at 05:00AM

बेमौसम बारिश से लोगों को मिली राहत

जिले मेें बीते सप्ताह भर से अचानक बदल रहे मौसम के बाद थोड़ी देर के लिए बारिश हो रही है। जिससे जिले का तापमान कम रह रहा है। हवाओं में ठंडक रहने से लोगों को राहत मिली है। वहीं मौसम के गर्म ठंड होने से मौसमी सर्दी, खांसी बढ़ गई है। इधर जिले में बुधवार को सुबह से रुक रूक आसमान में छाए रहे बादल के बीच दोपहर बाद हल्की फुल्की बारिश हुई। जिससे तापमान कम होने के साथ मौसम ठंडनुमा रहा।
बारिश से जहां शहरी क्षेत्रों में लोग आवश्यक कार्यों को छोड़ अन्य कार्यों के लिए बाहर नहीं निकले। इससे रोजदारों व फल सहित अन्य विक्रेताओं को भी परेशानी हुई। इस ओर कृषि वैज्ञानिक डा शंकर कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के दौरान मौसम में बढ़े दाब और असमय हिमाचल में हो रही बर्फबारी का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आगे 30 अप्रैल से मौसम साफ होने के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने किसानों से समय को उचित बताते हुए जुताई कार्य करने की बात कही है। उन्होंने खेतों में नमी बने रहने के लिए किसानों से खेतों में मेढ़ बनाने की भी बात कही है। कहा अभी दिन में जहां 35 डिग्री तापमान होना चाहिए वहां तापमान 19 डिग्री रह रहा है जो खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े मकोड़े के लिए सही है। इस क्रम में कीटनाशक का प्रयोग खेतों में करना उचित होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People get relief from unseasonal rains

https://ift.tt/2Sir5QQ
April 30, 2020 at 05:00AM

लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कहीं डराकर तो कहीं गाकर पुलिस जवान कर रहे जागरूक

जिला पुलिस कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करा रही है। कहीं पर कोरोना हेलमेट पहन पुलिस जवान लोगों को डराकर चेतावनी दे रहे कि घरों से बिना जरूरी काम बाहर ना निकले। तो कहीं पुलिस जवान देश भक्ति गीत गाकर लोगों को कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करने की पाठ पढ़ा रहे। बताते चलें कि अब तक कोरोना संक्रमण को लेकर गुमला अछूता रहा है यहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान नहीं हुई है। अगर लोगों ने ऐसे ही जागरुकता दिखाई तो आगे भी यह जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त रह सकता है।
संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पुलिस की नई मुहिम : लोगों को कोराेना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए पुलिस ने नई मुहिम शुरू की है। इसके लिए खुद पुलिसकर्मी कोरोना हेलमेट पहनकर सड़कों पर बेवजह घरों से बाहर निकल रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। यमराज बने जवान ने भी लोगों को लॉकडाउन के उल्लंघन और कोरोना वायरस के प्रति सचेत की सीख दी।

एक जवान ने तो नागपुरी व हिंदी गाने गाए
वहीं, एक जवान ने तो बीच सड़क पर लाउडस्पीकर के माध्यम से नागपुरी व हिंदी गाने गाए। देशभक्ति गाने गाकर लोगों को काेरोना से लड़ने व लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने की बात कही। पुलिस के इस पहल ने लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि सरकार के जरूरी दिशा-निर्देश को मानकर ही हम कोरोना से जीत सकेंगे।

पुलिसकर्मी कोराना हेलमेट पहनकर सड़कों पर उतरे
पुलिसकर्मी कोराना हेलमेट पहनकर सड़कों पर उतरे, जहां उनके साथ यमराज बना जवान भी नजर आया। यमराज ने पुलिस के साथ सड़कों पर घूमकर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की और चेतावनी दी कि जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे, यमराज उन्हें अपने साथ ले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police jawans are making people aware by scaring people to save them from corona

https://ift.tt/3d0GZHy
April 30, 2020 at 05:00AM

बसिया में अफवाह के कारण सरकारी बैंकों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी

बसिया प्रखण्ड स्थित सरकारी बैंकों में अफवाह के कारण भीड़ महिलाओं की बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार बसिया प्रखण्ड स्थित बैक औफ इंडिया शाखा,युनाइटेड बैंक, ग्रामीण बैंकों में महिलाओं के द्वारा पैसा निकालने के लिए लम्बी लाइन होती है। केंद्र सरकार ने जन-धन खाते में पांच सौ डाले हैं।जरूरत नहीं होने पर भी निकालने के लिये होड़ सी मची है। और महिलाओं की लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को तार तार करते हुए भारी भीड़ जमा हो जाती है।
वहीं बैंक कर्मियों व प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ती दिखती हैं जबकि पुलिस प्रशासन कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर जाते ही फिर वहीं दुर्गती होती है जो कोरोना वायरस की चपेट में आने के लिये वरदान साबित होगी। इस संबंध में दो दर्जन से अधिक महिलाओं से बात करने पर कहती हैं कि पैसा नहीं निकालने पर मोदी सरकार फिर पैसा नहीं डालेगी। वहीं कुछ महिलाएं कहती हैं पैसा नहीं निकालने से सरकार फिर वापस ले लेगी। इसलिये जितना जल्दी हो सके पैसा निकाल लेना है। इस संबंध में बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि अफवाह के संबंध में क्षेत्र में जागरुकता अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि आपके खाते के पैसा आपका है, जिसे कोई नहीं ले सकता है। आप किसी की कही सुनी बातों पर बैंक में भीड़ नहीं लगाएं। आपके पैसे आपने जरूरत पर ही निकालें, जो लॉकडाउन में आपका काम आ सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rumors in Basia sparked rush of women in state-run banks

https://ift.tt/2KHBZM5
April 30, 2020 at 05:00AM

जिले में पास जारी करने की रिपोर्ट दें : संयुक्त सचिव

झारखंड सरकार के लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन एक्शन टास्क फोर्स सेल के अधिकारी और सरकार के संयुक्त सचिव लाल चंद डाडेल ने गुमला जिला प्रशासन से लॉकडाउन इंप्लीमेंटेशन से संबंधित भेजे गए विवरण में संशोधन करते हुए पुन: भेजने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त को भेजे निर्देश में कहा गया है कि गत 23 अप्रैल को भेजे गये वांछित प्रतिवेदन में कुछ त्रुटियां हैं जिन्हें दुरुस्त कर फिर से भेजा जाए। सरकार के संयुक्त सचिव ने गुमला जिला में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन संबंधी विवरण स्पष्ट,साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए कितने धावा दल गठित किए गए हैं, इसकी भी सूचना अंकित कर भेजने को कहा है। लॉकडाउन के उल्लंघन करने के कितने मामले में कार्रवाई की गई इसकी सूचना भी प्राप्त है।

इसी प्रकार लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाई की विवरणी है जो असंतोषजनक प्रतीत होती है। जिले में ई-कॉमर्स एवं होम डिलीवरी एजेंसी के माध्यम से शहरी क्षेत्र में 30 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 19 प्रतिशत का ब्योरा प्राप्त है। इसे भी सूचीबद्ध रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है। गुमला जिले में अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित कुल 124 वाहनों के आवागमन के लिए पास निर्गत किया गया है। जबकि इस दौरान 509 लोगों ने आवागमन किया है। जिसका अभिप्राय है कि कुछ लोग बिना पास के भी घूम रहे हैं। ऐसे में इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन दें, कि कितने लोगों को पास निर्गत किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:00AM

सीएम से अविलंब अनुबंध सहायक प्राध्यापकों

जिले के सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा लोहरदगा बलदेव साहू महाविद्यालय सहित राज्य के सातों महाविद्यालय के अंतर्गत पड़ने वाले सभी महाविद्यालयों में अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को लॉकडाउन के दरम्यान का मानदेय राशि भुगतान करने का आदेश सभी कुलपति को दिया गया है। बावजूद उनका मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। लॉकडाउन के दौरान मानदेय राशि नहीं मिलने से अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के बच्चे भुखमरी के कगार पर खड़े हैं।
झारखंड के सभी सातों विश्वविद्यालय में घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है। जिन्हें प्रति घंटे के हिसाब से 600 रुपए मानदेय राशि के रूप में भुगतान किया जाता है, लेकिन विश्वविद्यालय अथवा कॉलेजों में अधिकांश समय परीक्षा संचालित होने व अन्य कारणों से शिक्षण कार्य बाधित होने के कारण इन प्राध्यापकों को आर्थिक क्षति का भी नुकसान उठाना पड़ता है। झारखंड में उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में अनुबंध सहायक प्राध्यापकों की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
लॉकडाउन के दौरान भी सभी महाविद्यालयों में अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के द्वारा लगातार प्रतिदिन ऑनलाइन क्लासेस लिए जा रहे हैं। बावजूद उनके मानदेय भुगतान के प्रति सरकार का रवैया उदासीन बनी हुई है। साहू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:00AM

खाद्य निगम के गोदामों व कर्मचारियों की सुरक्षा करने के निर्देश

भारतीय खाद्य निगम के गोदाम तथा उनके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध जिला में कराने का निर्देश झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मनीष तिवारी ने गुमला जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर दिया है।
झारखंड सरकार के गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा गुमला के डीसी एवं एसपी को जारी पत्र में कहा गया है कि भारतीय खाद्य निगम पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक द्वारा झारखंड सरकार को भेजे गए पत्र के आलोक में अपने जिले में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर तैनात स्टाफ तथा राशन के वितरण में कार्यरत मजदूरों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे।
एफसीआई के कार्यपालक निदेशक द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय खाद्य निगम सेंट्रल नोडल एजेंसी के रूप में खाद्यान्न का भंडारण एवं वितरण की जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है। ऐसे में राज्य सरकार के माध्यम से खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों तक पहुंचाई जा रही है।
खाद्यान्न के भंडारण व वितरण में भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में मजदूरों को भी लगाया गया है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए आवश्यक उपाय किया जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को पुलिस प्रशासन के साथ आवश्यक संबंध में बनाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:00AM

प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

सिसई प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की कोरोना संबंधी रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मी सहित सिसई वासियों ने राहत की सांस ली। वेद प्रकाश को कोरोना संक्रमित होने के संदेह पर सिसई प्रखंड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में उनके संपर्क में आए पांच कनीय अभियंताओं के साथ रखा गया था। क्वारेंटाइन में जाने से पहले वेद प्रकाश और पांचों कनीय अभियंता प्रखंड कार्यालय में ही एक साथ रह रहे थे।
इस कारण प्रखंड के अन्य कर्मियों और सामान्य नागरिकों से भी उनका संपर्क हुआ होगा। इस कारण सभी को कोरोना संक्रमण का डर सता रहा था। वेद प्रकाश का सैंपल जांच में निगेटिव पाए जाने से सभी ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कोरोना ड्युटी सिसई चौक से पिलखी मोड़ तक दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। इसी दौरान वे रांची अपने आवास चले गए। जहां कांटा टोली स्थित पैथोलैब में ब्लड प्रेशर की जांच कराई थी। जब वह सिसई आये तो पता चला कि पैथ लैब टेक्नीशियन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तब उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारियों को सूचना दी। इसी सूचना पर प्रखंड सह अंचल कर्मी सहित पुलिस कर्मियों मे अफरा-तफरी मच गई। तत्पश्चात 126 लोगों ने रेफरल अस्पताल सिसई में जांच कराई। जाँच मे सभी को सामान्य पाए जाने के बाद पुन: ड्यूटी पर लग गए। वहीं प्रखंड के बीसीओ का कोरोना वायरस संबंधित सैम्पल भेजा गया था। इसकी जांच के बाद निगेटिव आया।

सिसई में क्वारेंटाइन सेंटर में 13 लोगों को रखा गया है

सिसई प्रखंड क्वारेंटाइन सेंटर में 13 लोगों को रखा गया है। बुधवार को कुर्गी व सिसई के 8 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया। ये लोग बाहर कमाने गये थे। गया से बालूमाथ किसी गाड़ी से आये और बालूमाथ से पैदल सिसई आये। वहीं एक परिवार रांची चुटिया से साइकिल से ही सिसई आये। इनमें कोलकाता के एक ड्राइवर भी शामिल। इस संबंध मे बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पहले से क्वारेंटाइन सेंटर में 5 लोग थे, जिन्हें 14 दिन पूरा होने के उपरांत छोड़ दिया गया। अभी 5 ब्लाँक स्टाफ सहित 13 लोग हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The corona report of the Block Cooperative Extension Officer came negative

https://ift.tt/3cXD6mM
April 30, 2020 at 05:00AM

चैनपुर : लोगों मेें अनाज का वितरण पारदर्शी हो : बीडीओ

चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केन्द्र के सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अ न्न योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारियों में प्रत्येक व्यक्ति 10- 10 किलो अप्रैल व मई का चावल के वितरण किया जाना है । इसकी कालाबाजारी रोकने को लेकर बीडीओ डॉ. शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत खाद्य सामग्री वितरण में पोषक क्षेत्र के सतर्कता समिति को उपस्थिति होकर वितरण कार्य पारदर्शी रूप से कराने का निर्देश दिया। खाद्य सामग्री में प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल, प्रति कार्ड 1 किलो दाल नि:शुल्क अंत्योदय योजना के लाभुकों को 1 किलो चीनी उक्त सामग्रियों का वितरण एक सप्ताह में पारदर्शी तरीके से वितरण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही खाद्य वितरण के समय राशन कार्ड धारियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, साबुन से हाथ धोना भी सुनिश्चित कराने को कहा। प्रखंड स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक हुई। बैठक में समीक्षा के दौरान जनावल पंचायत के मुखिया मुखिया गाब्रिएल एवं पंचायत सेवक रामजी उरांव को फटकार लगाते हुए बीडीओ ने कहा कि आप अपने कार्यशैली में सुधार लाएं नहीं तो आप के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आप अपने कार्य क्षेत्र से हमेशा अनुपस्थित रह रहे हैं। आपके लिए उचित नहीं है साथ ही आम ग्रामीणों को आपके अनुपस्थिति में कठिनाई हो रही है। वहीं सभी पंचायत के पंचायत सेवकों को यह निर्देश दिया गया कि पंचायत के सभी क्वारेंटाइन सेंटर को दुरुस्त रखें। अव्यवस्था पाए जाने पर आप के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। इस बैठक मे मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभा कांता,बीपीओ संदीप उरांव, राम कृष्णा ओहदार, उज्ज्वल मिंज एवं सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:00AM

रेड क्रॉस सोसाइटी ने डुमरडीह के ग्रामीणों में बांटा गया साबुन

गुमला जिला को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गुमला ने बुधवार को डुमरडीह गांव के सैकड़ों लोगों के बीच साबुन का वितरण किया। लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया। सोसायटी के सचिव बलदेव शर्मा ने मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना वायरस बीमारी चीन से आरंभ हुई और पूरी दुनिया में फैल गई है। हमारे देश में भी इसका संक्रमण हो गया है। गुमला के पड़ोसी जिले रांची और सिमडेगा तक यह कोरोना वायरस पहुंच गया है। अभी तक गुमला इस बीमारी से अछूता है।

इसलिए गुमला को इस महामारी से बचाना हम सबका दायित्व है। इसके लिए हमें सामाजिक दूरी हर हाल में बनाकर रखनी होगी। फेस कवर का इस्तेमाल करना होगा और हाथ की धुलाई हमेशा करना होगा। सावधानी ही इस बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है।
उपस्थित लोगों को सोसायटी के सह सचिव अशोक जायसवाल और मुरली मनोहर प्रसाद ने भी संबोधित किया। सोसायटी के सचिव बलदेव प्रसाद शर्मा ने कहा कि साबुन का वितरण 30 अप्रैल को करौंदी और रायडीह प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:00AM

जिले से अब तक 896 सैंपल की जांच... 838 की निगेटिव, अभी 25 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

हजारीबाग जिले से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध 896 लोगों का सैंपल संकलित कर जांच के लिए रिम्स और जमशेदपुर लैब भेजा गया है। इनमें 838 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 3 लोग पाॅजिटिव पाए गए थे। इनमें 2 लोगों को इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया। दोनों विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि एक पॉजिटिव मरीज का इलाज हजारीबाग एचएमसीएच अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में जारी है। वही 21 सैंपल रिपीटेड हैं, जबकि 25 सैंपल अभी लंबित पड़े हैं जिनके रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है ।बुधवार को 9 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया जिसे जांच के लिए जमशेदपुर लैब भेजा गया है।
हजारीबाग जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में बुधवार को 67 लोगों का स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 32 लोग झारखंड के विभिन्न शहरों से आए हुए और 35 लोग झारखंड के बाहर विभिन्न महानगरों से आए हुए शामिल हैं । इनमें से 37 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है जबकि 17 लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया है। बुधवार को विभिन्न क्वारेंटाइन में रह रहे 33 लोगों का फैसिलिटी क्वारेंटाइन क्लोज किया गया जबकि 35 लोग होम क्वारेंटाइन से मुक्त हुए। बुधवार को एचएमसीएच अस्पताल हजारीबाग में 13 लोगों का स्क्रीनिंग हुई। वही बरही में 11 लोग का, बरकट्ठा में चार, बड़कागांव में छह, चौपारण में तीन, चुरचू में 7, कटकमसांडी में 8 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया । जिनमें चार लोगों को एचएमसीएच अस्पताल के क्वारेंटाइन में, बड़कागांव में 6 लोग, विष्णुगढ़ में दो लोग और फॉरेस्ट क्वारेंटाइन में 21 लोगों को भेजा गया। जिले भर में अब तक स्क्रीनिंग का आंकड़ा 19534 पहुंचा है। जिनमें 27 लोग झारखंड के 16725 लोग झारखंड के बाहर से आए हुए और 49 लोग विदेश से लौटे हुए शामिल हैं। वर्तमान में जिले भर के आइसोलेशन वार्ड में कुल 51 लोग रखे गए हैं ,जबकि 405 लोग फैसिलिटी क्वारेंटाइन में हैं। वही 3714 लोग होम क्वारेंटाइन में रखे गए हैं । अब तक 2581 लोगों का फैसिलिटी और 12679 लोगों का होम क्वारेंटाइन क्लोज किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Investigation of 896 samples from district so far ... 838 negative, awaiting report of 25 samples

https://ift.tt/2KJVKCz
April 30, 2020 at 05:00AM

दुष्कर्म का विरोध करने पर युवक ने नाबालिग को चाकू मारकर किया घायल

कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेंदी गांव में एक युवक ने नाबालिग लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल लड़की को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में युवती ने कटकमदाग थाना में आवेदन दिया है। जिसमें गांव के ही टिकन राम के पुत्र अजीत कुमार राम पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया गया है।

आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को मेरी बेटी घर पर अकेले थी। इसी दौैरान युवक घर पर आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बेटी के विरोध करने और शोर-गूल मचाने पर उसने चाकू से गला, पेट व पैर में प्रहार कर घायल कर दिया। आवाज सुनकर आप-पास के लोग पहुंचे तो युवक भाग निकला। आवेदन में यह भी कहा गया कि उक्त युवक ने दो साल पहले भी उसके के साथ छेड़छाड़ किया था। जिसमें सामाजिक स्तर पर युवक का दंडित कर समझौता किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3f1ygqt
April 30, 2020 at 05:00AM

छह मवेशी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, जेल

कटकमदाग थाना क्षेत्र के ग्राम सादमपुर समीप पुलिस ने छह मवेशी के साथ तीन तस्कर को पकड़ा। तस्कर पिकअप वैन से मवेशी को हजारीबाग शहर ले जा रहे थे। जिसमें दो बैल व चार बछड़े बताया गया। पकड़े गए तस्कर थाना क्षेत्र के पसई निवासी इरशाद आलम, मसरातू के मो. साबिर व सदर थाना क्षेत्र के जाकीर हुसैन रोड निवासी मो. साजिद है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बताया गया कि पुलिस को मंगलवार की रात पशु तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन समेत तस्करों को थाना लाया गया। इस संबंध में कटकमदाग थाना कांड संख्या 44-20 धारा 414, 120 बी आईपीसी, सेक्शन 12 झारखंड गोवंशीय अधिनियम 2005, सेक्शन 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के साथ की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three smugglers arrested with six cattle, jailed

https://ift.tt/2KHfeb4
April 30, 2020 at 05:00AM

कोरोना से लोगों को बचाने की मुहिम जारी रखना प्राथमिकता : कार्तिक एस

हजारीबाग के नए एसपी बने कार्तिक एस ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाना, मानवता के हित में काम करना बड़ी चुनौती है। इसे अमल में लाते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा क्राइम कंट्रोल, नक्सल उन्मूलन पर भी हमारा प्रयास होगा। एसपी कार्तिक एस सरायकेला खरसावां से स्थानांतरित होकर हजारीबाग आ रहे हैं। वे 2010 बैच के आईपीएस हैं।

उन्होंने हजारीबाग में ही आईपीएस का प्रशिक्षण लिया था। तब हजारीबाग एसपी पंकज कंबोज थे। जिसके कारण हजारीबाग के भौगोलिक आपराधिक और नक्सल से संबंधित हालात से वे रूबरू हैं। इसके कारण हजारीबाग में अपराध और नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई में हजारीबाग को समझने की जरूरत उन्हें नहीं पड़ेगी। वे जमशेदपुर के सिटी एसपी, लोहरदगा एसपी, बोकारो एसपी रहे हैं। एसपी कार्तिक एस जब रांची के ट्रैफिक एसपी थे तब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का ट्रैफिक चालान काटा था। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते 450 रुपए का जुर्माना भी लगाया था। आठ अप्रैल 2015 को धोनी अपनी विंटेज बुलेट बीएसए गोल्ड स्टार पर रांची की सड़कों पर निकले थे। उनका नंबर प्लेट सही जगह पर नहीं होकर मडगार्ड पर लिखा हुआ था। इसी के चलते उनका चालान काटा गया था। वर्तमान में सरायकेला खरसावां एसपी हैं। जहां से स्थानांतरित होकर हजारीबाग आ रहे हैं। कहा कि मूवमेंट आर्डर आने के बाद हजारीबाग का कमान संभालेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Continuing campaign to save people from Corona is a priority: Karthik S.

https://ift.tt/2WeSSmJ
April 30, 2020 at 05:00AM

30 साल से एक दोस्त दिखा रहा राह, दूसरा बना सहारा

जीवन में जब कोई किसी का सहारा नहीं होता है तो ऊपर वाला किसी न किसी को सहारा बना कर भेज ही देता है। बड़कागांव में भी ऐसा ही हुआ है। दो दिव्यांगों के बीच की दोस्ती की चर्चा यहां हर जगह हो रही है। दोनों पिछले कई वर्षों से अपनी दोस्ती को निःस्वार्थ रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय लोकनाथ राणा हाथों से निःशक्त हैं तो वही 63 वर्षीय रामचंद्र राणा आंखों से निःशक्त हैं। पिछले 30 वर्षों से दोनों की दोस्ती चली आ रही है। आज लोकनाथ राणा की आंखें और कंधा रामचंद्र राणा के लिए पग-पग पर दीप प्रज्वलित कर मार्ग प्रदर्शित कर रहा है। रामचंद्र राणा के लिए सहारा बना हुआ है। दोनों में ऐसी मित्रता है कि दोनों का खाना-पीना, चलना-फिरना मार्केटिंग करने के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य साथ में ही होता है। दोनों एक दूसरे की पसंद का विशेष ख्याल रखते हैं। रामचंद्र राणा लोकनाथ राणा के घर में ही परिवार के सदस्य के रूप में पिछले 30 वर्षों से रह रहे हैं।

रामचंद्र विचारों के हैं धनी, नहीं की शादी
रामचंद्र राणा हजारीबाग झंडा चौक के रहने वाला हैं। कई वर्ष पूर्व उसकी सारी जमीनें बिक गई। पूरा परिवार तितर-बितर हो गया, फिर भी उन्होंने जीवन से हार नहीं मानी। कई बार इनकी शादी के लिए कई लोगाें ने संपर्क किया परंतु उन्होंने यह कह कर शादी को ठुकरा दिया कि मैं खुद देख नहीं सकता हूं तो मैं दूसरों को क्या सुख दे पाऊंगा, मैं किसी के लिए बोझ नहीं बनना चाहता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A friend showing path for 30 years, Sahara became another

https://ift.tt/35gnAjn
April 30, 2020 at 05:00AM

मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी ने की होटलों की जांचमास्क, ग्लब्स और साफ-सफाई का दिया निर्देश

चुरचू प्रखंड के चरही ओवरब्रिज एनएच 33 के दोनों अाेर लगभग एक दर्जन लाइन होटलों का निरीक्षण बुधवार को दंडाधिकारी चुरचू बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह और चरही थाना प्रभारी जलधर तिग्गा ने किया। इस क्रम में होटल संचालकों को कई दिशा-निर्देश और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार काे इस संबंध में भास्कर ने खबर छापी थी।

बीडीओ नीतू सिंह ने कहा कि जिस लाइन होटल को खोलने का आदेश दिया गया है, सिर्फ वही खुला रहेगा, बाकी बिना आदेश के खुला ताे उनपर डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन होटलों को चलाने का आदेश दिया गया है उनको भी मास्क, ग्लब्स, हैंडवॉश तथा साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए काम करने का निर्देश दिया गया। जो भी वाहन चालक होटल पर रुकते है उनके हाथ साबुन या हैंडवॉश से धोने के बाद ही उन्हें होटल पर खाना देना है। अखबार में खबर छापे जाने के बाद सभी होटल संचालक अलर्ट हो गए थे इसलिए छापेमारी में शराब तो नहीं मिले लेकिन सभी को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर शराब या अन्य नशीले पदार्थ उनके द्वारा बेचा गया तो सभी पर करवाई की जाएगी। जांच में पाया गया कि कई होटल अनधिकृत रूप से खुले थे।

सभी होटल संचालकों के विरुद्ध कोविड-19 एक्ट के तहत जुर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब तक एसडीपीओ ओम प्रकाश, बीडीओ नीतू सिंह, चुरचू चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर एपी चैतन्या, चरही थाना प्रभारी जलधर तिग्गा, चुरचू थाना प्रभारी तरुण बाखला, आंगो थाना प्रभारी अभय कुमार और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं के लगातार प्रयास के कारण चुरचू प्रखंड कोरोना महामारी से अब तक बचा हुआ है। बताया गया कि ओवरब्रिज के समीप अवस्थित आशीर्वाद लाइन होटल को खोलने का आदेश दिया गया है। इस होटल के संचालक को भी सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-साफाई, मास्क, ग्लब्स, साबुन तथा अन्य सभी सुविधा के साथ काम करने के निर्देश दिया गया। जांच के क्रम में दंडाधिकारी नीतू सिंह के साथ थाना प्रभारी जलधर तिग्गा, मनीष सिंह, जीपीएस भीम मिस्त्री समेत कई लोग शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Magistrate and police station in-charge instructed to check masks, globs and cleanliness of hotels

https://ift.tt/2W44it6
April 30, 2020 at 05:00AM

Wednesday, April 29, 2020

हरियाणा के सिरसा से आए 5 श्रमिकों को किया गया जबरन क्वारेंटाइन

प्रतापपुर प्रखण्ड अन्तर्गत हुमागंज पंचायत के लिपता गांव निवासी को प्रखण्ड प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा जबरन पांच युवकों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। प्रतापपुर बीडीओ जादव बैठा को गांव के ही महिला मंडल से गुप्त सूचना मिली कि रविवार को गांव के ही पांच लोग हरियाणा सिरसा से गांव आए हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ जादव बैठा ने प्रतापपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, एस आई गुलाम सरवर, जिप सदस्य विक्रम कुमार, बीपीएम नीरज सिंह एवं दर्जनों पुलिस बल के साथ लिपता गांव पहुंची। पुलिस मामले की सत्यता की जानकारी लेते हुए वहां पर पांचों युवकों को जबरन पकड़ कर लिपता हाई स्कूल मे क्वारेंटाइन में रखा गया, तथा मुखिया को देखरेख खाना आदि व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर पांचों युवकों व उनके परिजनों को कोविड 19 के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने के लिए बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 workers from Sirsa in Haryana were forcibly quarantined

https://ift.tt/2KEUUXR
April 29, 2020 at 05:00AM

कहासुनी के बाद एलआईसी ऑफिस गार्ड ने की हवाई फायरिंग , भेजा जेल

सदर थाना के सामने स्थित एलआईसी ऑफिस में मंगलवार को कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। एलआईसी ऑफिस में अनुबंध के आधार पर नियुक्त सिक्युरिटी गार्ड राधेश्याम शर्मा ने ऑफिस के छत पर चढ़ कर हवाई फायरिंग कर दिया। बताया जाता है कि एलआईसी ऑफिस के पास में ही रहने वाले एक युवक से किसी बात को लेकर गार्ड की कही सुनी हो गई थी। इसी बात को गार्ड ने बगैर कुछ सोचे समझे ऑफिस के छत पर चढ़ कर हवाई फायरिंग कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। ऑफिस के इंचार्ज गौतम कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर थाना ले आई। थाना में गार्ड गोली चलाने का स्पष्ट कारण नहीं बता पाया। इसके बाद एलआईसी ऑफिस के इंचार्ज के आवेदन के आधार पर गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार गार्ड का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। गार्ड ने बेवजह गोली चलाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3cWgpzA
April 29, 2020 at 05:00AM

पैक्स में धान देने के 3 माह गुजरने के बाद भी नहीं हो सका भुगतान

प्रखंड के किसानों को पैक्सों में धान देने के तीन माह गुजरने के बाद भी धान की राशि का भुगतान नहीं हो सका है। इस कारण किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रखंड के विभिन्न गांवो के किसानों ने जोगीडीह, बासोडीह व समलडीह पैक्स में अपना धान बिक्री किया है, लेकिन अभी तक उन्हें धान के पैसे नहीं उपलब्ध कराए गए है, जिसके कारण किसान लगातार पैक्साें का चक्कर लगा रहे है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर किसान धान को बेचकर ऐसे विकट परिस्थिति में पछतावा रहे है कि उन्हें अभी तक धान का पैसा नहीं मिला है। मरचोई निवासी किसान विजय सिंह, आनंदी सिंह, अविनाश कुमार, गुंजन कुमार, प्रभात कुमार, मनीष कुमार, रामानुज कुमार, अजय सिंह, सतीश चंद्र शर्मा अनुज सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि पैक्साें में धान दिए हुए तीन माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक धान का मूल्य उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि धान के बिचड़े तैयार करने का समय आ गया है, लेकिन उनके पास बिचड़े के लिए धान लेने का पैसा नहीं है और न ही सरकार की ओर से समय पर बीज उपलब्ध कराया जाता है। किसानों ने शीघ्र धान के एवज में पैसे का भुगतान करने की मांग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Payment could not be done even after 3 months of paddy paddy passing

https://ift.tt/2W50mII
April 29, 2020 at 05:00AM

कोडरमा बाजार की सब्जी दुकानें बागीटांड स्टेडियम में हुई शिफ्ट

कोरोना महामारी के दौरान जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा बाजार में लगने वाले सब्जी व सहित अन्य फुटकर दुकानों पर लग रही अत्यधिक भीड़ व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं होने को लेकर उपायुक्त द्वारा वहां की दुकानों को बागीटांड स्टेडियम में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। इसके आलोक में एसडीओ विजय वर्मा द्वारा थाना के माध्यम से सभी फुटकर दुकानों को इस बाबत सूचित करते हुए मंगलवार से बागीटांड में दुकान लगाने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने बताया कि बागीटांड में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 60 स्टॉल बनाए गए हैं। जहां आने वाले लोगों के लिए प्रशासन स्तर से पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि बाजार में एनएच के किनारे लग रही सब्जी सहित अन्य फुटकर दुकानों में काफी भीड़ के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना मुश्किल हो रहा था। साथ ही सड़क के किनारे बाजार लगने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, इसे लेकर ही उपायुक्त के निर्देश पर बाजार को बागीटांड स्टेडियम में शिफ्ट कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरे स्टेडियम की साफ-सफाई कराई गई है। स्टेडियम में काफी जगह होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आसानी से कराया जा सकता है। एसडीओ के अनुसार इसी तरह की व्यवस्था झुमरी तिलैया में भी किए जाने की योजना बनाई जा रही है, जिसपर जल्द अमल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा इस संबंध में जारी किए गए निर्देश की अवहेलना कर बाजार में दुकान लगाए जाने की स्थिति में वैसे दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3cWgpzA
April 29, 2020 at 05:00AM

टंडवा में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के तेलियाहीह में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश मे आया। यह घटना बीते सोमवार शाम चार बजे की है। इस बाबत नाबालिग के पिता ने स्थानीय थाना मे आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई है। दिए आवेदन मे कहा है कि सोमवार शाम चार बजे मेरी बेटी अपनी छोटी बहन के साथ घर के समीप जंगल मे गाय चराने गई थी। इसी बीच गांव के ही अमृत साव के शादी शुदा पुत्र गंगाधर साव उर्फ बिनोद साव अपने पत्नी व बच्चे के साथ जंगल गए थे। बच्ची को देखकर वह चॉकलेट देने का बहना कर छेड़ छाड़ करने लगा। जिसके बाद बच्ची अपना घर पहुंची और पुरी घटनाक्रम को अपने परिजनों को बताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 58/20 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3cWgpzA
April 29, 2020 at 05:00AM

एश की ढुलाई शुरू, धूलकणों से हो रही परेशानी

जिले के जयनगर प्रखंड स्थित डीवीसी द्वारा संचालित बांझेडीह पावर प्लांट स्थित एशपाैंड से कुछ महीने बाद एक बार फिर वाहनों के माध्यम से शुरू की गई एश की ढुलाई के बाद कोडरमा व झुमरी तिलैया के एनएच सड़क के आसपास प्रदूषण की समस्या पैदा होने लगी है। हाइवा वाहनों पर लोड कर डोमचांच के अंबादाह स्थित बंद पड़े खदानों में इसे ले जाने के दौरान सड़कों पर काफी मात्रा में एश गिरने लगे है। जिसके कारण काफी मात्रा में धूलकण आसपास के रिहायशी इलाके में उड़ने से लोगों के समक्ष सांस लेने की कठिनाई पैदा होने लगी है। साथ ही सड़क पर दो पहिया वाहन चालकों को भी गुजरने में प्रदूषण का सामना करना पड़ने लगा है। उल्लेखनीय हो कि एश की ढुलाई के कारण बनी प्रदूषण की स्थिति को लेकर आम लोगों द्वारा प्रशासन से लगाई गई गुहार के बाद ढुलाई कार्य पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर प्रदूषण से निपटने को लेकर रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया गया था। इस मामले में एसडीओ द्वारा प्लांट के पदाधिकारियों व एश की ढुलाई में लगे वाहन चालकाें के साथ बैठक कर इसपर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही मौके पर उपस्थित प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी को इसपर नजर रखने का निर्देश दिया गया था। बाद में निर्धारित शर्तों के आधार पर एश की ढुलाई कार्य शुरू करने को लेकर प्लांट को निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पिछले 20 अप्रैल से प्लांट द्वारा वृहत स्तर पर वाहनो के माध्यम से एश की ढुलाई पुन: एक बार शुरू कर दी गई। मगर प्लांट के प्रशासन द्वारा एश की ढुलाई कार्य को लेकर प्रदूषण की शिकायतों पर गंभीरता नहीं जताए जाने के कारण वाहनो चालकाें द्वारा निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर क्षमता से अधिक एश की ढुलाई शुरू कर दी गई। जिसके कारण सड़कों पर एश का गिरना एक बार फिर से शुरू हो गया। इधर लोगों ने प्रशासन से पुन: इसपर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई जगहों पर लोग सड़कों पर निकलने की भी बात कहने लगे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ash begins to be transported, problems due to dust

https://ift.tt/3aMRaOy
April 29, 2020 at 05:00AM

रंगदारी के 500 रुपए के लिए दो गांवों के बीच गोलीबारी व मारपीट

हंटरगंज थाना क्षेत्र के बिहार स्थित सीमावर्ती डोभी थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय घोड़ाघाट में दो गांव के बीच गोलीबारी हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। झारखंड के सिवाना स्थित पिंडरा गांव के समीप मंगलवार की है। बताया जाता है कि इस दौरान कई राउंड गोलियां तथा बमबारी भी हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही हंटरगंज पुलिस एवं डोभी पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार हंटरगंज थाना क्षेत्र के बड़का पिंडरा गांव के लोगों द्वारा रानी चक के हाइवा चालक से रंगदारी के रूप में 500 सौ रुपए की मांग की गई थी । जिसको लेकर रानीचक एवं बड़का पिंडरा के लोगों में कुछ कहासुनी हो गई थी। उसके बाद मामला को शांत कर दिया गया था। सुबह रानी चक गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव एवं धनपत यादव अपने मवेशियों को चरा रहे थे। जिसे बड़का पिंडरा गांव के लोगों द्वारा गाली गलौज तथा क्रिकेट मैच खेल रहे लोगों से बैट विकेट छीन कर मारपीट करने लगे। जिसमें प्रदीप कुमार यादव तथा धनपत यादव बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि मारपीट के दौरान कई राउंड गोलियां तथा बमबारी भी की गई है। जिससे पूरे इलाके में दहशत हो गया । घायल लोगों के द्वारा डोभी थाना में बड़का पिंडरा गांव निवासी संजय सिंह एवं संगम सिंह तथा 15 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3cWgpzA
April 29, 2020 at 05:00AM

मजदूरों व छात्रों को वापस लाने की अनुमति नहीं दी जा रही है : महादेव

दूसरे राज्यों में फंसे विद्यार्थियों व प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से राज्य सरकार को निर्देशित करने और उनकी सुरक्षा की पूर्ण गारंटी सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा राज्य परिषद के आह्वान पर मंगलवार को पार्टी के जिला इकाई की ओर से कांको पंचायत भवन, लरियाडीह पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय घंघरी, चेहाल व मध्य विद्यालय कुशाहना सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य महादेव राम ने कहा कि झारखंड प्रदेश के लाखों मजदूर व छात्र लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। वे लोग रोजगार व पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य गए थे और वहां लॉकडाउन कारण फंस गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूरो व छात्रों को वापस लाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिसको लेकर यह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं जिला मंत्री प्रकाश रजक, उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि झारखंड के सभी जिलो में कोरोना जांच खुलवाकर आम लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस महामारी की लड़ाई में राज्य सरकार को भरपूर सहायता करे और राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रहित में आम जनता को हर सुविधा मुहैया कराए। मौके पर अंचल मंत्री अर्जुन यादव, प्रदीप रजक, महेश प्रसाद सिंह, काली सिंह, रामेश्वर चौधरी, ब्रह्मदेव राणा, सोनिया देवी, बसमतिया देवी, सिकंदर कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers and students are not being allowed to be brought back: Mahadev

https://ift.tt/35iOPcX
April 29, 2020 at 05:00AM