Amazon

Sunday, December 27, 2020

ताराघाटी तालाब की नहर काे पक्की बनाने की मांग की

अनुभाग क्षेत्र सरदारपुर अंतर्गत ग्राम ताराघाटी में निर्मित तालाब की नहर पक्की नहीं होने से प्रतिवर्ष कच्ची नहर से पानी का रिसाव होता है। जिसकी वजह से आदिवासी किसानाें की फसल खराब हो जाती है। पक्की नहर निर्माण की मांग काे लेकर जयस प्रभारी अनिलसिंह अलावा ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

इसमें बताया ताराघाटी तालाब की नहर आंबासोटी, कालीदेवी, बड़दा, मुहाजा आदि गांव में जाती है। अगर पक्की नहर का कार्य होता है ताे किसानाें को पानी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी वहीं पानी की बर्बादी भी नहीं होकर आदिवासी किसानों की फसलें भी खराब हाेने से बच जाएगी। महेंद्र बघेल, सुनील चौहान, सुंदरसिंह, बंटू आदि माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2WNx3LK
December 27, 2020 at 04:45AM

No comments:

Post a Comment