Amazon

Saturday, December 26, 2020

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे में आने वाली जमीनों के किसानों ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे में आने वाले जमीनों का मुआवजा कम मिलने और कृषि कानूनों के रद्द न होने के रोष में किसानों ने हरचोवाल में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पहले तहसील बटाला के करीब 15 गांवों के किसानों ने एक मीटिंग की, इसमें फैसला लिया गया कि जब तक कृषि कानूनों को केंद्र सरकार रद्द नहीं करती, तब तक केंद्र सरकार के हर प्रोजेक्ट का वह विरोध करेंगे। पंजाब संघर्ष कमेटी जिला गुरदासपुर के प्रधान बलविंदर सिंह पन्नू ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे में पंजाब की करीब 14 हजार एकड़ जमीन आ रही है, इसमें 40 से अधिक गुरदासपुर के गांव आ रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा हर

बार एक तरफा फैसला लिया जा रहा है, जिसमें किसानों को कुछ नहीं बताया जाता। अब केंद्र सरकार गांवों में सर्वे की टीमें भेज रही है, कभी बुर्जियां लगाई जा रही हैं, लेकिन हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक किसानी मसले हल नहीं होते और काले कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक इस प्रोजेक्ट पर कोई बात नहीं करेंगे। गांव भामड़ी के बचन सिंह ने कहा कि हम एक इंच भी जमीन सरकार को नहीं देंगे

और वह चेतावनी देते हैं कि सरकार किसी भी एनएचएआई के अधिकारी को यहां न भेजें, नहीं तो वह उसका विरोध करेंगे। यहां सतिंदरपाल सिंह, मनिंदरपाल सिंह, सरपंच अमरजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, नछत्तर सिंह, बचन सिंह, रविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सलविंदर सिंह, करणदीप सिंह, अवतार सिंह, बिक्रमजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, अमरीक सिंह, प्रेम सिंह, रविंदर सिंह, जसपाल सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KAK3BM
December 26, 2020 at 05:15AM

No comments:

Post a Comment