Amazon

Monday, January 11, 2021

दोराहा के पास मालगाड़ी के इंजन के चक्के में लगी आग,ग्निशमन सिलेंडरों की सहायता से तुरंत आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया

इंजन का एक्सेल लॉक होने के कारण दोराहा रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पहिए में आग लग गई। ड्राइवर ने आग लगने की सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन हूटर बजने लगे और सभी आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात अधिकारी इकट्ठा हुए। वहीं हरकत में आए दोराहा रेलवे स्टेशन अधिकारियों ने अग्निशमन सिलेंडरों की सहायता से तुरंत आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। तकरीबन 15 मिनट में चक्के के एक्सेल में लगी आग को बुझा दिया गया। कुछ ही मिनट में लुधियाना रेलवे स्टेशन से एआरटी(एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को मौके के लिए रवाना किया गया।

एआरटी में लुधियाना से गए तकनीकी, इलेक्ट्रिक व मेडिकल विभाग के अधिकारी मौके पर भी पहुंचे। तकनीकी विभाग के अधिकारियों ने इंजन के पहिये में आग के लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामला रविवार शाम करीब 6 बजे का है। दिल्ली की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी अमृतसर के रेलवे स्टेशन भगता वाला रेलवे स्टेशन पर जानी थी। दोराहा रेलवे स्टेशन पर आते ही गाड़ी के इंजन के पहिए में आग लग गई। दोराहा रेलवे स्टेशन अंबाला डिवीजन में होने के बावजूद नजदीकी रेलवे स्टेशन लुधियाना एआरटी को तुरंत मौके पर भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A fire in the engine cart of a goods train near Doraha, immediately extinguishing the fire was started with the help of gunners cylinders

https://ift.tt/35v8jfN
January 11, 2021 at 05:00AM

No comments:

Post a Comment