Amazon

Wednesday, January 6, 2021

राजस्थान का कारोबारी पंजाब में करने लगा तस्करी, ढाई किलो अफीम समेत काबू

अफीम तस्करी करने वाले आरोपी थाना डिवीजन 2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ के सवाई राम के रूप में हुई है। पुलिस को उसके कब्जे से 2 किलो 600 किलो अफीम बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने उसे तीन दिन रिमांड पर लिया है। एसीपी वरयाम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी नशे की सप्लाई देने के लिए ढोलेवाल के पास घूम रहा है। उनकी टीम ने आरोपी को काबू कर लिया और उससे अफीम बरामद कर ली। उसने बताया कि वो राजस्थान का रहने वाला है, जहां उसकी बर्तन की दुकान थी।

मगर उसे पैसे कमाने थे, लिहाजा उस काम को छोड़कर उसने लुधियाना के गांधी नगर-सुंदर नगर से कपड़ा लेकर राजस्थान में कपड़े का कारोबार करने लगा। इस दौरान उसे कई लोगों ने कहा कि राजस्थान से अफीम ले आया कर। लोगों के मजाक को उसने गंभीरता से लेकर राजस्थान में गुरजिंदर सिंह नाम के शख्स से तालमेल कायम कर अफीम खरीदनी शुरू कर दी, जहां से 1.10 लाख में लेकर उसे जालंधर, लुधियाना,

मोगा समेत पंजाब के बाकी जिलों में सप्लाई करने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तक वो 50 ग्राम बेचकर आया था। आरोपी ने बताया कि उसके ग्राहक उससे फोन पर संपर्क करते थे। वो ट्रेन के जरिए राजस्थान से आता और फिर यहां आने के बाद ऑटो या रिक्शा पर जाकर नशे की डिलीवरी देता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan businessman smuggled into Punjab, controlled two and a half kilos of opium

https://ift.tt/35dnxpQ
January 06, 2021 at 05:22AM

No comments:

Post a Comment