Amazon

Sunday, January 10, 2021

सतलुज दरिया के सरकंडों से 16 हजार लीटर लाहन, ड्रम व तिरपालें बरामद

अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई के दौरान गांव चांदी वाला के नजदीक से सतलुज दरिया फाट से 16 हजार लीटर लाहन बरामद हुई है।

जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के हवालदार हरभिन्दर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित के साथ गश्त के दौरान गांव अलीके के पास कच्चे बांध पर ख्वाजा पीर की दरगाह पर पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गुरमुख सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, गुरचरण सिंह पुत्र लक्खा सिंह और किकर सिंह आउटर गुरदेव सिंह निवासी गांव सीना के झुग्गे जिन्होंने मिल कर गांव चांदी वाला सतलुज दरिया की फाट पर सरकंडों के बीच खाली जगह में शराब बनाने के लिए खड्‌डे बनाकर तिरपालों में भारी मात्रा में लाहन इकट्ठा की हुई थी।

पुलिस की तरफ से जब छापेमारी की गई तो उक्त सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को वहां से 16 हजार लीटर लाहन तरपाले लोहे के ड्रम व शराब बनाने का अन्य समान बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए हवालदार परमजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में हुसैनीवाला हेड पर मौजूद थे तो इस दौरान उन्हें जानकारी मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके से 90 बोतल शराब बरामद हुई पर आरोपी मंगा उर्फ मंगी पुत्र प्रेम निवासी गांव गट्टी राजोकी जो पुलिस को देख कर वहा से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3sbLV4Y
January 10, 2021 at 05:09AM

No comments:

Post a Comment