Amazon

Saturday, January 9, 2021

कारोबारी की मां के खाते से एटीएम का क्लोन बना निकाले 40 हजार

हरबंसपुरा निवासी होजरी कारोबारी की मां के खाते से शातिर ठगों ने एटीएम का क्लोन तैयार कर 40 हजार की नकदी निकाल ली। पीड़ित अलका रानी की शिकायत पर जांच के बाद थाना डिवीजन 3 की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया है। पीड़िता अलका के बेटे आशु ने बताया कि उनकी होजरी फैक्ट्री है। 28 नवंबर को उनकी मां अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकलवाने के लिए पास की एटीएम मशीन पर गई थी। लेकिन किसी भी एटीएम से पैसे नहीं निकले, लिहाजा वे लौट आईं। 29 नवंबर को उनके फोन पर चार मैसेज आए जिसमें 10-10 हजार की ट्रांजेक्शन हुई थी।

उन्होंने इसकी शिकायत बैंक को दी, लेकिन बैंक वाले पहले तो उन्हें 20 दिन घुमाते रहे और फिर अंत में कहा कि उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं। जोकि दिल्ली में किसी एटीएम से निकाले हैं। फिर उन्होंने इसकी शिकायत सीपी को दी, जिन्होंने मामले की जांच करवाई। जिसके बाद पता चला कि उनके एटीएम का क्लोन तैयार करवाया गया है, जिसकी मदद से पैसे निकाले गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40 thousand cloned ATM from businessman's mother's account

https://ift.tt/2L5Jhx1
January 09, 2021 at 06:10AM

No comments:

Post a Comment