Amazon

Saturday, January 9, 2021

प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 से, पहली से 8वीं के पेपर होंगे ऑनलाइन-ऑफलाइन

एजुकेशन डिपार्टमेंट स्कूल की तरफ से 8 फरवरी से सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इस बारे में प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के लिए सांझे तौर पर डेटशीट तैयार की गई है। इसके मुताबिक पहली से 8वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन-ऑफलाइन, 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। पहली से 5वीं की परीक्षा 15 से 20 फरवरी तक होंगी, जिसमें पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी। छठी से 10वीं की परीक्षा 8 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक करवाई जाएगी। इसी तरह 11वीं-12वीं की परीक्षा 8 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक करवाई जाएगी।नए पैटर्न के मुताबिक आएगा पेपर

नए पैटर्न के मुताबिक आएगा पेपर-एससीईआरटी पंजाब ने पत्र जारी कर हिदायतें जारी की कि प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर पहली से 5वीं के लिए सिलेबस और छठी से 12वीं के लिए कम किए सिलेबस के मुताबिक पेपर आएगा। पेपर बोर्ड के जारी नए पैटर्न के मुताबिक आएगा। पहली से 8वीं का पेपर ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा। प्रश्नपत्र में बहुविकल्प और लंबे दोनों तरह के प्रश्न होंगे। 9वीं से 12वीं के लिए पेपर ऑफलाइन होगा, प्रश्न पत्र में बहु विकल्पी और लंबे दोनों तरह के प्रश्न होंगे।

एक दिन पहले भेजा जाएगा प्रश्न-पत्र: पहली से 8वीं के लिए स्टूडेंट्स आईडी भरेंगे और 9वीं से 12वीं के लिए स्टूडेंट्स आईडी उत्तर पुस्तिका पर भरेंगे। मुख्य दफ्तर की ओर से मूल्यांकन को लेकर लिंक/प्रश्न-पत्र डीईओ को एक दिन पहले भेजा जाएगा। इसे डीईओ उसी दिन स्कूल मुख्य को ई-मेल करेंगे। पेपर वाले दिन असाइनमेंट नहीं भेजी जाएगी, ताकि स्टूडेंट्स पेपर की तैयारी कर सकें। वोकेशनल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का प्री-बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर स्कूल मुख्य अपने स्तर पर डेटशीट बनाएंगे। इस परीक्षा के आधार पर सीसीई कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pre-board examinations from 8th, 1st to 8th papers will be online-offline

https://ift.tt/39l4Y4i
January 09, 2021 at 06:10AM

No comments:

Post a Comment