Amazon

Thursday, January 7, 2021

7 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, एक्टिव 94

मंगलवार को जिले से संबंधित सात नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 7993 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 1709 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। सिविल सर्जन डॉ. वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,83,358 संदिग्धों की सैंपलिंग की जा चुकी है, इनमें से 2,68,450 निगेटिव रहे हैं। आरटीपीसीआर में 4126, ट्रूनेट पर 94, एंटीजन टैस्ट में 2695 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 1078 पॉजिटिव मरीजों की सैंपलिंग अन्य जिलों में हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल धारीवाल अस्पताल में 1, मिलिट्री अस्पताल में 1 और अन्य जिलों में 29 मरीजों का इलाज चल रहा है। 63 मरीजों को घरों में

एकांतवास किया गया है। कोरोना वायरस से पीड़ित 7642 मरीज बीमारी पर फतेह हासिल कर चुके हैं। इनमें से 7539 पूरी तरह से स्वस्थ हैं, जबकि 103 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद घरों में एकांतवास किया गया है। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 94 है, जबकि अब तक 257 मरीजों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3oymjg8
January 07, 2021 at 06:11AM

No comments:

Post a Comment