Amazon

Friday, January 8, 2021

सुखकिरण ने कई वाॅयस मैसेज भेजे थे पाकिस्तान, तीनों गए जेल,हलवारा एयरबेस से 3 जासूसों की गिरफ्तारी का मामला

हलवारा एयरबेस की सूचनाएं पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट तक पहुंचाने के आरोप में थाना सुधार पुलिस ने सुखकिरण सिंह, रामपाल सिंह और शब्बीर अली को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें वीरवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस को सुखकिरण के मोबाइल से कई वाॅयस नोट(मैसेज)

मिले हैं। जिन्हें उसने पाकिस्तान के एजेंटों को भेजा हुआ था। जिसके चलते काउंटर इंटेलीजेंस की टीम द्वारा आरोपियों के बैंक अकाउंट और मोबाइलों को साइबर क्राइम सैल को सौंपा गया है। ताकि उनकी पूरी डिटेल निकाली जा सके। हालांकि अभी पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए जानकारों से सुराग लगाने में जुटी हुई है।

शब्बीर ने पाक में की 15 वाॅट्सएप काॅल- पुलिस ने शब्बीर के मोबाइल की डिटेल निकाली है। उसने पाकिस्तान में 15 के करीब वाॅट्सएप काॅल की हुई थीं। वहीं, सुखकिरण द्वारा अपने जानकारों के खातों में यूके से 10 से अधिक बार 7 लाख से ज्यादा की ट्रांजेक्शन हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sukhkiran sent many voice messages to Pakistan, all three went to jail

https://ift.tt/39aXKzt
January 08, 2021 at 05:26AM

No comments:

Post a Comment