Amazon

Thursday, January 7, 2021

जब तक दिल्ली धरना दे रहे किसानों की मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक एक इंच जमीन नहीं देंगे

दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे का विरोध जिले शुरू हो गया है। अब तो किसानों ने साफ तौर पर एक्सप्रेस-वे का पूर्ण बायकाट करने की चेतावनी दी है। साथ ही एेलान किया है कि जब तक केंद्र सरकार दिल्ली धरने पर बैठे किसानों का मसला हल नहीं होता तब तक एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को जिला गुरदासपुर के 40 गांवों के किसानों की किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के बैनर तले हरचोवाल के गुरुद्वारा बाबा राजा राम में मीटिंग की। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं, किसानों ने फैसला लिया कि हरचोवाल मेन सड़क पर पक्का धरना भी लगाया जाएगा।

किसानों ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के कारण किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि इस बनने वाली सड़क के अधीन कई किसानों के घर भी आते हैं। इस संबंधी प्रशासन ने न ही कोई बैठक की है। एक्सप्रेस-वे के साथ कोई सर्विस रोड नहीं निकाली जाएगी, इस कारण इसका हमें कोई लाभ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन व सरकार को बताना चाहते हैं कि जब तक दिल्ली धरने पर बैठे किसानों की मांगों का कोई

हल न हुआ तो इस प्रोजेक्ट का पूर्ण बायकाट किया जाएगा। वहीं, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने किसानों की जमीनों के लिए अभी तक योग्य मुआवजे की बात नहीं की है। यहां बड़ी गिनती में किसान मौजूद रहे। यहां मनिंदरपाल सिंह, जसविंदर सिंह, सलविंदर सिंह, करणदीप सिंह, जसपाल सिंह मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3oymjg8
January 07, 2021 at 06:11AM

No comments:

Post a Comment