Amazon

Thursday, January 7, 2021

पड़ोसियों को कुत्ते के भौंकने की शिकायत की तो घर में घुस पीटा

हैबोवाल स्थित अजीत नगर में पड़ोसियों के पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज से परेशान होकर परिवार के लोगों से शिकायत की तो वह गुस्से में आ गए। पीड़ित सतपाल मित्तल ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों के पूरे परिवार ने उनके घर पर हमला बोला और उसको बुरी तरह पीटा। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो हैबोवाल पुलिस ने पीड़ित के बेटे गौरव मेहता के बयान पर आरोपी अश्वनी कुमार, भावुक, निशा, मोना, राहुल और सोइन समेत अज्ञात लोगों पर मारपीट का पर्चा दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि झगड़े के बाद से ही आरोपी परिवार समेत फरार है।

गौरव कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी अश्वनी कुमार ने पिटबुल नस्ल का पालतू कुत्ता रखा है, जोकि दिन-रात भौंकता है। इसी कारण उनके पिता सतपाल को नींद नहीं आती और वह परेशान रहते हैं। मंगलवार दोपहर को भी पड़ोसियों का कुत्ता काफी भौंक रहा था, जिस पर पिता सतपाल ने पड़ोसी अश्वनी कुमार को शिकायत की तो गुस्से में आए पूरे परिवार ने उनके घर पर हमला कर पिटाई की।

वहीं, तेज रफ्तार बाइक चलाने पर टोका तो युवक ने कुछ समय बाद दोस्तों समेत व्यक्ति पर हमला कर दिया। उन्होंने पीड़ित के साथ गाली-गलौच कर बुरी तरह पीटा। लोगों को इकट्ठा होता देख हमलावर भाग निकले। पीड़ित शिमलापुरी के रमेश सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिमलापुरी पुलिस ने उनके बयानों पर आरोपी रणजोध सिंह, साथी जसविंदर सिंह, गुरदेव सिंह और उसके लड़के समेत 15 अज्ञात हमलावरों पर पर्चा दर्ज कर लिया। गुरु गोबिंद सिंह नगर के रमेश सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को वह घर के बाहर खड़े थे कि रणजोध बाइक पर तेज रफ्तार से निकला। उन्होंने बाइक धीमी गति से चलाने को कहा तो वह गुस्से में आ गया और कुछ देर बाद साथियों समेत आकर मारपीट की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neighbors were beaten for entering the house when they complained of dog barking

https://ift.tt/3s1gsSU
January 07, 2021 at 05:57AM

No comments:

Post a Comment