Amazon

Thursday, January 7, 2021

सफाई मित्र अभियान के तहत शहर में पहला लोन मेला आज,इंडोर स्टेडियम में मेला लगाने की तैयारियां मुकम्मल कीं

सफाई मित्र अभियान के तहत 7 जनवरी को देश का पहला लोन मेला शहर में लगेगा। यह मेला पक्खोवाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में सुबह 10 बजे से शुरु होगा। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार रात तक इसकी तैयारियां मुकम्मल कीं।गौरतलब है कि आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने बीते साल 19 नवंबर को सफाई मित्र चुनौती योजना शुरु की थी। मेले का उद्घाटन मेयर बलकार सिंह संधू व निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल करेंगे। निगम की ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती स्वाति टिवाणा ने बताया कि इस मेले में संगठित व असंगठित सफाई सेवकों में सीवरेज व सेप्टिक टैंकों की सफाई करने वाले भी शामिल हैं।

इस चुनौती योजना का मकसद सफाई सेवकों को हाथों से सीवरेज व सेप्टिक टैंकों की सफाई की बजाए आधुनिक मशीनों से करने के लिए प्रेरित किया जाए। निगम प्रशासन की सिफारिश पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम द्वारा सफाई सेवकों को लोन दिए जा रहे हैं, ताकि वे मैनुअल सफाई की बजाय मशीनों का उपयोग कर सकें। मेले में देशभर से 20 से ज्यादा एग्जीबिटर्स शामिल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today, the first loan fair in the city under the Safai Mitra campaign, preparations for the fair were completed in the indoor stadium

https://ift.tt/2Ltdtle
January 07, 2021 at 05:59AM

No comments:

Post a Comment