Amazon

Wednesday, January 6, 2021

किसानों को पावरकाॅम पेंशनर्स ने 30 हजार रुपए सहायता दी

केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लगभग 3 महीने से चल रहे संघर्ष में मंगलवार को पावरकॉम के पेंशनर पहुंचे। उन्होंने किसानों को 30 हजार की सहायता राशि भेंट की। इस मौके पर संबोधित करते हुए किसान नेता बलवंत सिंह, दर्शन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए बिल जब तक वापस नहीं होंगे तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही रहेंगे। इस मौके पर भगवंत सिंह, सिंदर सिंह, बिक्कर सिंह, धर्म सिंह, जसवीर सिंह, हरजीत सिंह, करनैल सिंह, भोला सिंह, किशन सिंह, मिठु सिंह, भोला सिंह, माखन सिंह, जियोन सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों की तरफ से बारिश में धरने में पहुंचे हुए किसानों को मीठे चावल दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2XaLXfb
January 06, 2021 at 05:55AM

No comments:

Post a Comment