Amazon

Wednesday, July 29, 2020

चीन बॉर्डर पर पुल टूटने से पानी में बहे जवान सतविंदर सिंह की तलाश जारी

भारत-चीन बॉर्डर पर अरुणाचल प्रदेश के एक क्षेत्र में गश्त के दौरान जिले के गांव कुतवा का 20 वर्षीय फौजी सतविंदर सिंह और एक साथी लकड़ी के पुल को पार करते समय गिर गए थे। मोगा के शहीद जवान लखवीर सिंह का पार्थिव शरीर तो मिला, जबकि जवान सतविंदर सिंह को भारतीय सेना ढूंढने में लगी है। शहीद के गांव के समाजसेवी सतनाम सिंह ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से था। उसके माता व पिता बूढ़े हैं जो घर में ही है। एक अन्य बड़ा भाई है जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। पढ़ाई के बाद वह सीधा फौज में भर्ती हो गया था।

गांव को उनके परिवार को फौज की तरफ से यह जानकारी मिली थी। इसके अलावा किसी को कुछ नहीं पता है। अभी परिवार इंतजार कर रहा है। जिला जिले के डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि अधिकारिक तौर पर जिला प्रशासन को अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्हें सिर्फ इतना ही पता चला है कि उसे ढूंढने की अभी कोशिश हो रही है। अधिकारिक तौर पर जब उन्हें जानकारी मिलेगी, इसके बाद गांव का दौरा करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/30crTLP
July 29, 2020 at 05:06AM

No comments:

Post a Comment