Amazon

Thursday, July 30, 2020

4 लोग हुए कोरोना मुक्त, अब तक 4 लोगों की हो चुकी है मौत, 187 लोग हुए ठीक, एक्टिव केस 59, कुल केस 250

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि 4 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों में चले गए। अब तक जिले में कोरोना एक्टिव केस 59 और 250 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 187 लोग ठीक हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. एचएन शर्मा ने बताया कि बुधवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

जिसमें 3 लड़कियां व 5 महिलाएं और 4 व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय महिला रोपड़, 40 वर्षीय महिला नूरपुरबेदी, 16 वर्षीय लड़की मोरिंडा, 19 वर्षीय लड़की गांव खाबड़ा और 80 वर्षीय महिला 18 वर्षीय लड़की गांव चैड़ीया भरतगढ़ और 26 वर्षीय व्यक्ति रामपुर बेट चमकौर साहिब, 32 वर्षीय व्यक्ति आंनदपुर साहिब और 80 वर्षीय महिला गांव टिब्बा टप्परीयां, 32 वर्षीय महिला रणजीत एवेन्यू जिसका टेस्ट पीजीआई चंडीगढ़ में किया गया था और 49 वर्षीय व्यक्ति नक्की नंगल और 22 वर्षीय व्यक्ति पब्लिक कॉलोनी रोपड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

312 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे : डीसी

डीसी रोपड़ सोनाली गिरी ने बताया कि रोपड़ जिले में बुधवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि 4 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों में पहुंचे और जिससे अब रोपड़ जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 59 हो गई है। आज सेहत विभाग ने 312 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं। जबकि 27 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

अब तक सेहत विभाग ने कुल 20809 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं। जिनमें से 19968 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और 615 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। अब तक 187 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 4 की मौत हो चुकी है। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 30, 2020 at 04:51AM

No comments:

Post a Comment