Amazon

Friday, July 31, 2020

बिजली दफ्तर बस्सी कलां चब्बेवाल की इमारत की हालत खस्ता

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन सब स्टेशन बस्सी कलां की इमारत की हालत देखते ही बनती है। इस जर्जर हुई इमारत के अंदर काम करने वाले कर्मचारी हर रोज मानो जैसे अपनी जान हथेली पर लेकर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम करते हैं। इमारत के हर कमरे के अंदर दीवारों पर सीलन से ही इमारत की खस्ता हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है।

छतों की हालत इतनी खराब हो चुकी हैं कि उनका पलस्तर पूरी तरह से उखड़ चुका है और लैंटर मे पड़ा हुआ सरिया जिसे पूरी तरह जंग ने खत्म कर दिया है। बारिश में तो दफ्तर के प्रवेश द्वार पर बारिश रुकने के बाद भी कई दिनों तक पानी टपकता रहता है।

अपना नाम ना छापने की शर्त पर विभाग के कर्मचारी बताते हैं कि कई बार काम करते करते छत से झड़कर कुछ गिरता है तो गला सूख जाता है और लगता है कि कभी भी छत गिर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह शाम को घर वापस जाने लगते हैं तो ऐसा लगता है कि आज फिर जान बच गई क्योंकि कुछ कमरों की छतें तो ऐसी हैं कि कभी भी गिर सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2PcQ8mK
July 31, 2020 at 05:29AM

No comments:

Post a Comment