Amazon

Friday, July 31, 2020

जिले में 35 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 213, कुल मामले 560

गुरदासपुर से संबंधित 35 लोगों की रिपोर्ट वीरवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 560 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 328 लोगों को अस्पतालों से छुट्‌टी दी जा चुकी है। इस समय जिले में कोरोना के 213 एक्टिव मामले हैं। वीरवार को दो मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई है। जिले में अब तक 19 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डॉ. किशन चन्द ने बताया कि अब तक जिले के कुल 31,914 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की गई है, इसमें से 29,062 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है और 2431 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इनमें से 560 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 328 मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई है, इनमें से 287 बिल्कुल स्वस्थ हैं और 41 को एकांतवास में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस समय सिविल अस्पताल में 21, बटाला में 50, धारीवाल में 10, लेवल-1 फेसिलिटी में 11, मिलिट्री अस्पताल में 1, अमृतसर में 20, लुधियाना में 3, जालंधर में 1, मोहाली में 2, पीजीआई में 1, पटियाला में 1, पठानकोट में 1 लोगों को आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा 51 माइल्ड सिंप्टेमेटिक मरीजों को घरों में आइसोलेट किया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि वह प्रशासन की तरफ से दी गई हिदायतों का पालन करें। ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सके।

गांव बिशनकोट का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, धारीवाल में उपचाराधीन

सरहदी कस्बा कलानौर के गांव बिशनकोट में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर लखविंदर सिंह अठवाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल में स्थित ओट सेंटर में नशा छुड़ाने की दवा लेने आ रहे युवाओं के कोरोना वायरस के कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं, इस तहत 27 जुलाई को जो सैंपल लिए गए थे, उनमें से एक व्यक्ति जो गांव बिशनकोट का रहने वाला है, की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए कोरोना पीड़ित मरीज को सरकारी अस्पताल धारीवाल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के पारिवारिक मेंबरों और उसके संपर्क में आए व्यक्तियों के कोरोना टैस्ट भी लिए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3goWPOB
July 31, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment