Amazon

Wednesday, July 29, 2020

गंदे पानी की निकासी न होने से वार्ड-4 में लोग परेशान, समस्या को हल करने की अपील

वार्ड नंबर 4 चुन्नी रोड नजदीक रेस्ट हाउस के पास घरों के आगे फैला सीवरेज का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वार्ड निवासी सुरमुख सिंह कंग, भाग सिंह, सुरिंदर पाल शर्मा, प्रगट सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से नाली का गंदा पानी उनके घरों के आगे रुका है। पानी से उठती बदबू के कारण लोगों का अपने घरों में बैठना तक मुश्किल हुआ पड़ा है।

वहीं घरों के आगे पानी खड़ा होने के कारण उन्हें आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। लोगों ने बताया कि इस गंदगी के कारण उनके घरों में जहरीले जीव-जंतू भी आ रहे हैं। पिछले दिनों ही उनके घर में सांप भी घुस गया था। जिसे सपेरे को बुलाकर पकड़वाया गया। वार्ड निवासियों ने नगर कौंसिल और जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाई जाए।
इस संबंध में जब नगर कौंसिल के ईओ अशोक पथरिया ने कहा कि इस समस्या के हल तो कुछ टाइम लगेगा क्योंकि यहां पर सीवरेज नहीं डाला हुआ। सीवरेज डालने के बाद यह समस्या हल होगी। फिलहाल वहां से गंदे पानी के टैंकर भरवाए जाते हैं। अभी वहां से पानी निकलवा दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People in ward-4 upset due to lack of dirty water drain, appeal to solve problem

https://ift.tt/39yHtEv
July 29, 2020 at 04:50AM

No comments:

Post a Comment