Amazon

Friday, July 31, 2020

सरकार ने छूट को लेकर जिलाें से मांगे सुझाव, जिम खुलेंगे या नहीं डीसी करेंगे तय

अनलाॅक-3 में सूबे में 5 को जिम खुलेंगे या नहीं यह 22 जिलाें के डीसी तय करेंगे। केंद्र द्वारा अनलॉक-3 के लिए जारी गाइडलाइंस काे लागू करवाने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों के डीसी से एक हफ्ते में सुझाव मांगे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार अनलॉक-3 में छूट को लेकर अंतिम फैसला जिलों से सुझाव और जमीनी स्तर पर हकीकत जानने के बाद ही लेगी। तब तक पाबंदियां पहले जैसी रहेंगी।

सभी जिलों के डीसी को सुझाव सीएस विनी महाजन को भेजने होंगे। बता दें कि केंद्र ने अनलॉक-3 में कुछ छूट देने का एलान किया है। इसमें 5 अगस्त से रात का कर्फ्यू और जिम खोले जाने शामिल हैं। इसके अलावा सूबे में नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर भी सख्ती का फैसला किया है। अगर कोई दुकानदार अब कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन नहीं करता है।

ऐसी सूरत में पहली बार पकड़े जाने पर 3 दिन के लिए दुकानों को बंद कराया जाएगा। अगर फिर गलती करता है तो ज्यादा दिन दुकान बंद कराई जाएगी। यह जिले के डीसी तय करेंगे। यह फैसला दुकानदारों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल व सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद लिया है। सीएम ने सभी जिलाें के डीसी को हिदायत दी कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। बीमारी के पहले लक्षण से तुरंत बाद लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए।

17 की मौत, 573 नए केस, जुलाई में ही 234 मौतें, 10,355 संक्रमित
सूबे में संक्रमिताें का आंकड़ा 16,050 पहुंच गया है। इनमें 10,355 जुलाई के 30 दिनों में संक्रमित हुए हैं और 234 मौतें हुई हैं। 30 जून को सूबे में 5695 संक्रमित और 148 मौतें हुई थीं। वीरवार को 573 नए मरीज मिले और 17 की मौत हो गई। कुल आंकड़ा अब 382 हो गया है। लुधियाना में 6, जालंधर में 4, पटियाला व होशियापुर में 2-2, अमृतसर, बठिंडा व फिरोजपुर में 1-1 मौत हुई। लुधियाना में 35 व 64 वर्षीय व्यक्तियों के साथ 2 महिलाओं 52 व 65 की मौत हुई।

इसके अलावा जालंधर के 70 वर्षीय व्यक्ति व पटियाला के नाभा की 57 वर्षीय महिला ने भी दम तोड़ दिया। होशियारपुर में 59 वर्षीय महिला और 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। जालंधर में 52, 70-70 के 2 व 90 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पटियाला में 70 वर्षीय महिला व 75 वर्षीय बुजुर्ग, फिरोजपुर में 85 व अमृतसर में 67 वर्षीय बुजुर्ग व बठिंडा में 56 वर्षीय महिला की माैत हो गई। बता दें कि 23 जुलाई के बाद सूबे में हर दिन 500 से पार केस आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर मुक्तसर की है।

https://ift.tt/2EvAKQ1
July 31, 2020 at 04:36AM

No comments:

Post a Comment