Amazon

Wednesday, July 29, 2020

4 महीने से वेतन न मिलने पर धरना लगा जताया रोष

प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर जंगलात वर्कर यूनियन ने मंगलवार को वन मंडल अफसर के दफ्तर के आगे धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान ने कहा कि जंगलात विभाग में काम करते वर्करों को 4 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा जिस कारण वर्करों का गुजर-बसर मुश्किल हो गया है, घर में राशन खत्म हो गया है और उधारी भी नहीं मिल रही।

उन्होंने कहा कि वे 20-25 साल से विभाग में काम कर रहे हैं जिस कारण उनकी आयु सीमा खत्म हो रही है। वन विकास व पंजाब सरकार से मांग है कि वे वर्करों को बिना शर्त पक्का करे और विभाग में काम चलाए जाएं तथा विभाग में काम करते मस्टररोल के जरिए करवाए जाएं। हर वर्कर का ईपीएफ, ईएसआई फंड काटा जाए तथा पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जंगलात वर्कर यूनियन के कर्मचारी दफ्तर के आगे धरना देते हुए।

https://ift.tt/39BFfnH
July 29, 2020 at 05:01AM

No comments:

Post a Comment