Amazon

Sunday, November 29, 2020

लौटा पुराना दौर, घरों के लाॅन, छतों पर हो रही शादियां

कोरोना काल के चलते शादियों का ट्रेंड ही बदल गया है, क्योंकि पूरी एहतियात के साथ शादी कराने की इजाजत मिली हुई है। ऐसे में सेफ्टी को प्राथमिकता दी जा रही है। एक अलग अंदाज में सीमित गेस्ट के साथ विवाह संपन्न हो रहे हैं। वेडिंग प्लानर नया ट्रेंड सेट कर रहे हैं।

इसके लिए हर रोज कुछ न कुछ नया प्लान किया जा रहा है। शादी की लाइव स्ट्रीमिंग मौजूद न हो पाने वाले गेस्ट्स के लिए करवाई जा रही है, ताकि दूर-दराज स्थित घर बैठे भी शादी में शामिल होने जैसा एहसास हो सके। शादी समारोह में मुख्य द्वार पर मास्क के स्टॉल, सेनेटाइजर की बोतल रखी गई और आने वाले मेहमानों का स्वागत मास्क लगाकर किया जा रहा है।

पहले जहां किसी शादी समारोह में 500 से लेकर 1000 तक के बीच की गेदरिंग होती थी, वहीं अब 100 तक की ही अनुमति है। ऐसे में कई लोग घरों में ही छोटा फंक्शन कर रहे हैं। इस तरह के छोटे फंक्शनों में कैटरर को घर बुलाने की बजाय अपने मनपसंद फूड डेस्टिनेशन से फूड की होम डिलीवरी करवाई जा रही है। शादी समारोह में हर का मास्क और ग्लव्स पहनकर काम करना अनिवार्य है। दिन के फंक्शन हो गए हैं। कम गेदरिंग के साथ सादे समारोह हो रहे हैं। -राहुल, इवेंट प्लानर

रीति-रिवाज से हो रही हैं

नया कॉन्सेप्ट ट्रेंड में है जहां सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को बुलाया जा रहा है। पुराना दौर फिर लौट आया है। अब लोग अपने घरों के लॉन, फार्महाउस और छतों में शादियां कर रहे हैं। डेकोर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एंट्रेस, बैकड्रॉप और सीलिंग पर खास फोकस किया जा रहा है। -आयुषि गुप्ता, वेडिंग प्लानर

वेडिंग में एंकरिंग का ट्रेंड बढ़ गया था, लेकिन कोरोना का असर इस पर भी पड़ा है। कोरोना थीम के साथ गेम्स प्लान किए हैं, जिसमें से एक है सेनेटाइजर और मास्क, जिसमें मास्क को एक प्रॉप की तरह यूज किया जाता है। लोगों को मोटिवेट करने के लिए कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है। इस दौरान प्राॅपर डिस्टेंस मेंटेन किया जाता है। सेफ्टी के साथ एंज्वॉयमेंट किया जा रहा है। वेडिंग लाइव स्ट्रीमिंग से भी गेस्ट्स को जोड़ा जाता है। -सिदक सिंह, एंकर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Old era returned, house lanes, marriages on roofs

https://ift.tt/33qsESF
November 29, 2020 at 05:16AM

No comments:

Post a Comment