Amazon

Sunday, November 29, 2020

दिन और रात के तापमान में 4 गुणा अंतर, हवा में प्रदूषण घटा

रात का तापमान गिरकर 6 डिग्री पर आ गया है जोकि हवाओं में बदलाव से 11 पर पहुंच गया था। वहीं, दिन का तापमान 23 डिग्री के आसपास है। इस तरह दिन और रात के तापमान में भारी अंतर है।

आने वाले पूरे एक हफ्ते में इसी तरह तापमान रहेगा। दिन में धूप खिलेगी। सुबह और शाम को तो ठिठुरन होगी लेकिन दिन में सर्दी से राहत रहेगी। शनिवार को हवा में प्रदूषण घटा। जो पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 चल रहा था, वो 107 पर आ गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो

https://ift.tt/3fLazmX
November 29, 2020 at 04:32AM

No comments:

Post a Comment