(संजय मिश्रा) बठिंडा सिविल अस्पताल के सितारे इन दिनों बेहद बुरी तरह से गर्दिश में चल रहे हैं तथा कुछ ऐसे ही हालात यहां इलाज करवाने वाले थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व आमजन के होते दिख रहे हैं। अक्टूबर 2020 से शुरू हुआ थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के एचआईवी संक्रमित होने का सिलसिला जहां थमता नहीं दिख रहा है, वहीं मंगलवार को 4 थैलेसीमिया बच्चों के सैंपल में एक एचआईवी पॉजिटिव व एक बच्चा हैपेटाइटस सी से पीड़ित मिला है।
वहीं सेहत विभाग ने इस मामले में एक्शन लेते हुए जहां पहले एक आरोपी को जेल व दो महिला कर्मचारियों को डिसमिस कर दिया था, वहीं 7 नवंबर के मामले में सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने सोमवार देर शाम ब्लड बैंक में कार्यरत चारों एलटी को डिसमिस करने का आदेश जारी कर दिया जिसकी पुष्टि सेक्रेटरी हेल्थ हुस्न लाल कर चुके हैं तथा मंगलवार को इन एलटी के समर्थन में एसोसिएशन ने प्रदर्शन भी शुरू कर दिया, लेकिन हैरानीजनक पहलू यह है कि इन डिसमिस कर्मचारियों से अभी भी बठिंडा ब्लड बैंक में ड्यूटी करवाई जा रही है जिसकी पुष्टि ब्लड बैंक के बीटीओ डा. राजिंदर कुमार ने की है।
उन्होंने कहा कि उनके विभाग को लिखित में अभी कोई आदेश नहीं मिला है। दो स्तरीय हुई जांच में सेहत विभाग ने 7 नवंबर को एचआईवी संक्रमित ब्लड बिना जांच जारी होने के बाद ब्लड बैंक में कार्यरत चारों कांट्रेक्ट लैब टेक्नीशियनों को दोषी मानते हुए सोमवार देर शाम डिसमिस करने के आदेश जारी कर दिए जिसके आर्डर अभी सिविल अस्पताल व ब्लड बैंक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन डिसमिस किए चार कांट्रेक्ट कर्मचारियों में तीन ड्यूटी पर व एक अचानक छुट्टी पर चला गया है।
ब्लड बैंक में तैनात बीटीओ डा. रजिंदर कुमार ने बताया कि उक्त चारों कर्मचारियों के डिसमिस संबंधी उन्हें कोई पत्र नहीं मिला। हर रोज की तरह ही उनकी ड्यूटी लगाई गई है जबकि एक कर्मचारी किसी जरूरी काम से छ़ुट्टी पर है। वहीं सस्पेंड किए गए यह कर्मचारी ब्लड बैंक व सिविल अस्पताल के अधिकारियों का विरोध भी कर रहे हैं तथा बुधवार को एक दिन की बठिंडा के सारे अस्पतालों में टेस्टों पर रोक रहेगी।
लैब टेक्निशियनों के हक में उतरी एसो. आज करेगी हड़ताल, टेस्ट रहेंगे बंद
आपथोमोलॉजिस्ट आफिसर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रधान हरजीत सिंह, हाकम सिंह, दर्शन सिंह खालसा व गगनदीप ने आरोप लगाया कि सिविल सर्जन से लेकर निचले स्तर के सभी अधिकारियों की सजा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे चुका रहे हैं।
वहीं डिसमिस लैब टेक्निशियनों के हक में मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के नेतृत्व में मंगलवार को ब्लड बैंक के आगे समूह लैब और ब्लड बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व सिविल सर्जन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। बुधवार को लैब और ब्लड बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।
अभिभावक, थैलेसीमिया वैलफेयर एसो. जताएंगे घटिया कारगुजारी का विरोध
बठिंडा थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश पाल गर्ग, सचिव महिंदर सिंह व प्रवीण कुमार ने कहा कि बार-बार सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव आने ने माता-पिता व विश्वास दोनों को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है। अब सारे अभिभावक बुधवार को ब्लड बैंक में घटिया कार्यप्रणाली के लेकर प्रदर्शन करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/39cpiGo
November 25, 2020 at 05:08AM
No comments:
Post a Comment