Amazon

Friday, November 27, 2020

पहले जिन इलाकों से रोज 10 मरीज आते थे, अब वहां से मिल रहे 20 मरीज

कोरोना के वीरवार को 176 नए केस आए, जिनमें अधिकतर मरीज भीड़भाड़ वाले इलाकों से संबंधित हैं। सेहत विभाग के मुताबिक बूटा मंडी, न्यू सुराज गंज, शहीद ऊधम सिंह नगर, महाराजा गार्डन, गुरु तेग बहादुर नगर, गोबिंद नगर, बस्ती शेख, संजय गांधी नगर, लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदां, भगत सिंह काॅलोनी, आबादपुरा, गुरु नानकपुरा वेस्ट, बांबे नगर, अटवाल काॅलोनी जालंधर कैंट, सीआरपीएफ कैंपस करतारपुर, बीएसएफ कैंपस, रेलवे रोड आदमपुर आदि इलाकों से संक्रमित मिले हैं।सेहत विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भीड़भाड़ वाले ये वे इलाके हैं, जहां चार माह पहले 10 मरीज मिल रहे थे लेकिन अब इनकी गिनती 20 के करीब पहुंच चुकी है। इन इलाकों में कई परिवार ऐसे हैं, जिनमें 2 से लेकर 4 सदस्य कोरोना का शिकार हुए हैं। जिले में वीरवार को मिले 176 में से 15 मरीज जिले के बाहरी इलाकों के हैं। अब तक संक्रमितों की कुल गिनती 17471 तक पहुंच गई है जबकि 1184 एक्टिव मरीज हैं। अब तक कुल 544 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीनों मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था इलाज

वीरवार को दम तोड़ने वाले भोगपुर के 76 साल के बुजुर्ग को कोरोनावायरस के अलावा शुगर और ब्लड प्रेशर था। गोबिंद गढ़ के रहने वाले 79 साल के बुजुर्ग को कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी। तीनों मृतकों में से 2 प्राइवेट अस्पतालों के कोरोना वार्ड के लेवल-3 में दो और चार दिन तक दाखिल रहे। जबकि तीसरे 83 साल के मरीज की मौत अस्पताल में पहुंचने के 24 घंटे के बाद हो गई।

कंटेनमेंट जोन के 4 मरीजों समेत 48 लोगों ने खुद करवाई टेस्टिंग
कुल 176 मरीजों में से सरकारी लैब से वीरवार को 112 मरीजों की पुष्टि हुई जबकि बाकी मरीज प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में आए हैं। फील्ड टीमों की तरफ से कंटेनमेंट जोन से हाई रिस्क वाले 4 मरीज मिले हैं। जबकि 48 ऐसे संदिग्ध मरीज हैं, जिन्होंने खुद टेस्ट करवाया था। संक्रमितों को पहले से बुखार और खांसी थी। किसी परिवार के सदस्य को इससे पहले कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरनामदासपुरा श्मशानघाट में संस्कार करते हुए मृतक के परिजन। भास्कर

https://ift.tt/3laaPgG
November 27, 2020 at 04:53AM

No comments:

Post a Comment