Amazon

Friday, November 27, 2020

अनाज मंडी खन्ना के आढ़ती समर्थन में दिल्ली हुए रवाना

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सहित 31 विभिन्न किसान जत्थे बंदियों द्वारा जारी आंदोलन के तहत दिल्ली चलो कि कॉल पर एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना से आढ़ती एसोसिएशन तथा मजदूर संगठनों के सदस्य आढ़ती एसोसिएशन प्रधान हरबंस सिंह रोशा की अगुवाई में दिल्ली को रवाना हुए। रोशा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रांत में एमएसपी लागू करते हुए किसानी को कारपोरेट हाथों में देखकर जहां पंजाब के किसान को आर्थिक पक्ष से कमजोर किया है। वहीं उन्होंने इस से जुड़े आढ़ती तथा मजदूरों के वी पेट पर लात मारी है। जब तक केंद्र सरकार इस विधेयक को वापस नहीं ले लेती तब तक किसानों के साथ वह भी दिल्ली में ही बैठे रहेंगे। इस अवसर पर यादविंदर सिंह, राजकुमार, संजीव धामी, तनवीर सिंह चीमा, हमीर सिंह, रामचंद, अतुल बैक्टर, जगतार सिंह, रणजीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3ldZlIO
November 27, 2020 at 05:25AM

No comments:

Post a Comment