आदमपुर एयरपोर्ट अथाॅरिटी के खिलाफ पंजाब सरकार के रेवेन्यू विभाग ने 27 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी निकाली है, जिसे लेकर आदमपुर एयरपोर्ट अथाॅरिटी और जिला प्रशासन के बीच पेंच फंस गया है।
पिछले दिनों डीसी घनश्याम थोरी और सांसद चौधरी संतोख सिंह की आदमपुर एयरपोर्ट अथाॅरिटी के साथ हुई मीटिंग में भी ये मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद आदमपुर के नायब तहसीलदार की तरफ से अपनी रिपोर्ट एडीसी जसबीर सिंह को सौंपी गई है।
66 केवी सब-स्टेशन डरोली कलां से 3 किमी. की एयरपोर्ट तक बिछाई जाएगी पॉवर केबल
एयरपोर्ट अथाॅरिटी की मानें तो पंजाब सरकार के साथ जो एमओयू साइन किया गया है, उसके मुताबिक सरकार की तरफ से एयरपोर्ट के लिए फ्री लैंड मुहैया करवाई जाएगी, जिस पर डेवलपमेंट एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से की जाएगी लेकिन रेवेन्यू विभाग की लाखों रुपए की इस रिकवरी के बाद आदमपुर एयरपोर्ट ने भी अधिकारियों को यह रिकवरी रद्द करने के लिए कहा गया है क्योंकि जो एमओयू
साइन हुआ है यह रिकवरी उसके उलट लगाई जा रही है। इस मामले में आदमपुर के नायब तहसीलदार ने कहा कि उनकी तरफ से रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है, अब जिला प्रशासन की तरफ से सरकार को पत्र लिखकर सारा मामला बताया जाएगा। नायब तहसीलदार ने कहा कि रजिस्ट्री के समय जो सरकारी ड्यूटी लगती है, उसकी रिकवरी निकाली गई है, लेकिन आदमपुर एयरपोर्ट अथाॅरिटी की तरफ से एमओयू का हवाला
दिया गया है, जिसमें पंजाब सरकार ने एयरपोर्ट को फ्री जमीन देwने का जिक्र किया है और अब जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की तरफ से पंजाब सरकार से बातचीत की जा रही है। आदमपुर एयरपोर्ट अथाॅरिटी की डेवलपमेंट को लेकर बड़े स्तर पर काम चल रहा है, जिसके लिए आदमपुर एयरपोर्ट पर अब बड़े सिविल टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए नए बिजली कनेक्शन की डिमांड की गई है। सर्वे के बाद
बिजली विभाग ने आदमपुर एयरपोर्ट अथाॅरिटी को करीब 24 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया है। एयरपोर्ट की तरफ से नया ग्रिड लिया जाएगा, जिसका सीधा कनेक्शन गांव डरोली कलां के 66 केवी सब-स्टेशन से सीधी हाई वोल्टेज केबल और खंभों की मदद से करीब तीन किलोमीटर की केबल बिछाई जाएगी और आदमपुर एयरपोर्ट को नया ग्रिड मुहैया करवाया जाएगा। पावरकाॅम की तरफ से पूरा प्रपोजल तैयार कर
आदमपुर एयरपोर्ट को मुहैया करवाया गया है। गौर है कि अभी आदमपुर-दिल्ली एयरलाइन को रिस्टोर किया गया है लेकिन 25 नवंबर से रोजाना आदमपुर-मंुंबई फ्लाइट भी शुरू हो गई है और आदमपुर-जयपुर की फ्लाइट के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/37dfEk8
November 26, 2020 at 05:02AM
No comments:
Post a Comment