Amazon

Monday, November 30, 2020

गुरुद्वारा साहिब की प्रभातफेरी को शिव मंदिर में बुलाकर करवाया कीर्तन

आनंद नगर ए में रविवार को हिंदू और सिख समाज के लोगों ने दोनों धर्मों की एकता का शानदार परिचय दिया। इलाके की शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने इलाके के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मिलकर प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी को न सिर्फ मंदिर में बुलाकर गुरमति समागम करवाया, बल्कि कीर्तन के बाद लंगर का भी आयोजन किया। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रूपेश कौशल और कैशियर प्रदीप रत्न ने बताया उनके इलाके में शिव मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में हजारों लोगों की आस्था है। उनके मंदिर में जब भी अन्नकूट पर लंगर चलाना होता है तो वो हमेशा लंगर तैयार करने के लिए बड़े बर्तन (पतीले वगैरा) गुरुद्वारा साहिब से मंगवाते है। इस बार कमेटी ने फैसला किया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में से निकाली जा रही प्रभातफेरी को मंदिर में बुलाया जाए।

इस प्रस्ताव को जब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की महिला प्रधान मंजीत कौर के सामने रखा गया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। प्रदीप रत्न के मुताबिक उनके इलाके में यह पहली बार है कि जब कोई प्रभातफेरी को मंदिर में बुलाया गया हो। मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने सुबह उठकर खुद लंगर तैयार किया। प्रभातफेरी के सभी सदस्यों का मंदिर में स्वागत किया गया। निशान साहिब को मंदिर में लाकर कीर्तन किया गया। इसके बाद सभी ने आपस में मिल जुलकर बैठकर एक साथ लंगर छका। इस दौरान करीबन 200 लोग (हिंदू अौर सिख दोनों) मौजूद रहे। शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी से प्रधान रूपेश कौशल, प्रदीप रत्न, पुरुषोत्तम शर्मा, राहुल कौशल, पंडित हरसमनी ने प्रभातफेरी में शामिल होने वाले सभी सिखों का सिरोपा डालकर सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2KSkzQ7
November 30, 2020 at 05:22AM

No comments:

Post a Comment