Amazon

Monday, November 30, 2020

श्रीमन अस्पताल सफाई में नंबर-1, स्वच्छ सरकारी दफ्तरों में रीजनल पासपोर्ट दफ्तर अव्वल, डीसी ऑफिस दूसरे स्थान पर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे में श्रीमन अस्पताल को साफ-सफाई में सिटी का नंबर-1 अस्पताल चुना गया है। यह वही अस्पताल है, जिसने हाल ही में कोरोना से मरने वाले 2 मरीजों के शव की अदला-बदली कर खासा हंगामा खड़ा कर दिया था। इसके अलावा बेस्ट वेस्टर्न को स्वच्छ होटल, जीएसटी भवन नजदीकी पासपोर्ट दफ्तर को सबसे साफ सरकारी दफ्तर, आईवी वर्ल्ड स्कूल को स्वच्छ स्कूल और इसी तरह ग्रीन काउंटी अपार्टमेंट और मॉडल टाउन मार्केट को क्रमश: सिटी का स्वच्छ आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी) और स्वच्छ मार्केट चुना गया है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत कुल 80 नंबर के मापदंड पर सभी 6 कैटेगरी में टॉप थ्री को चुना गया है। स्वच्छता सर्वे के तहत पब्लिक इंगेजमेंट की कैटेगरी में सर्वे कर 30 नवंबर के निर्धारित समय में केंद्रीय मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के लिए निगम को 70 अंक मिलेंगे। स्वच्छता सर्वे का चौथा और अंतिम क्वार्टर का मुकाबला 4 जनवरी से शुरू होगा, जिसके बाद मार्च में नई रैंकिंग की घोषणा होगी।
निगम के स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज एचओ डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी 6 कैटेगरी में निगम की 4 टीमों ने सिटी के 150 संस्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। अव्वल चुने गए तीन-तीन संस्थानों को निगम सर्टिफिकेट भी देगा।

6 कैटेगरी में निगम की चार टीमों ने सिटी के 150 संस्थानों का सर्वे कर तैयार की रिपोर्ट

स्वच्छ अस्पताल : श्रीमन अस्पताल, सेक्रेड हार्ट अस्पताल, सर्वोदया अस्पताल।
स्वच्छ होटल : बेस्ट वेस्टर्न, बेस्ट वेस्टर्न प्लस, डब्ल्यू जे ग्रैंड।
स्वच्छ आरडब्ल्यूए : ग्रीन काउंटी अपार्टमेंट, पालम रॉयल एस्टेट अपार्टमेंट, सिल्वर रेजीडेंसी अपार्टमेंट।
स्वच्छ गवर्नमेंट ऑफिस : रीजनल पासपोर्ट दफ्तर नजदीक जीएसटी भवन, डीसी ऑफिस, एलआईसी ऑफिस।
स्वच्छ स्कूल : आईवी वर्ल्ड स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीसे स्कूल, नेहरू गार्डन, गवर्नमेंट गर्ल्स सीसे स्कूल, मॉडल टाउन
स्वच्छ मार्केट : मॉडल टाउन मार्केट, देवी तालाब मंदिर मार्केट, टू-व्हीलर स्कूटर मार्केट।

ग्रीन बिल्डिंग वाले को मिले ज्यादा नंबर : डॉ. शर्मा
डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सर्वे में ग्रीन बिल्डिंग वाले को ज्यादा नंबर मिले हैं। इसमें सोलर पावर सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, इस्तेमाल किए पानी का दोबारा इस्तेमाल जैसी सुविधा मौजूद है। इसके अलावा गीले और सूखे कूड़े के साथ ही हानिकारक कूड़े के लिए 3 डस्टबिन वालों को भी सर्वे में बेहतर अंक मिले हैं।

सॉलिड वेस्ट को लेकर गंभीर नहीं कई होटल और अस्पताल, नोटिस...निगम टीम ने सर्वे में सिटी के 150 संस्थानों का दौरा किया, जो एनजीटी के रिकार्ड में कुल 200 बल्क वेस्ट जेनरेटर में भी शामिल हैं। डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि सर्वे के दौरान पता लगा कि बड़े संस्थान कई चीजों को लेकर अवेयर हैं, लेकिन सॉलिड वेस्ट के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए दर्जनों संस्थानों को नोटिस दिया गया है। 7 दिन में दोबारा इनकी स्टेटस रिपोर्ट लेकर कूड़ा निस्तारण का इंतजाम न होने पर 5000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।

...इधर, नूरमहल में डाकघर सबसे साफ सरकारी ऑफिस

नूरमहल | स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर कौंसिल द्वारा किए गए सर्वे में स्कूलों में शिवा पब्लिक स्कूल पहले, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दूसरे, सनराइज स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सरकारी कार्यालयों में मुख्य डाकघर पहले, महिला एवं बाल विकास कार्यालय दूसरे, पुलिस स्टेशन तीसरे स्थान पर रहा। अस्पतालों में सिटी अस्पताल पहले, मंजीत अस्पताल दूसरे, रंजीत अस्पताल तीसरे स्थान पर रहा। वार्ड 3 पहले, वार्ड 10 दूसरे स्थान, वार्ड 2 तीसरे स्थान पर रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्वे में संस्थान के छत पर लगे सोलर प्लांट का निरीक्षण करते डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा।

https://ift.tt/3o8OORe
November 30, 2020 at 04:51AM

No comments:

Post a Comment