असलहाधारकों के बाद अब पुलिस की नजर गन हाउस पर है। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सभी थानों को गनहाउस का रिकाॅर्ड चेक करने की हिदायत दी है। लुधियाना में 16 से ज्यादा गनहाउस हैं। जहां लोग अपने असलहे को रख व खरीद सकते हैं। जिले में 18 हजार 200 के करीब असलहा धारक और 22 हजार असलहा है। पिछले दिनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर असलहा लाइसेंस बनाने का मामला सामने आने पर तीन सालों के रिकाॅर्ड की इंकवारी अधिकारियों ने करने के निर्देश दिए थे।
जिसमें से 55 फीसदी असलहा धारकों के लाइसेंस चेक किए जा चुके हैं। अभी तक कोई संदिग्ध उसमें नहीं मिल पाया है। लेकिन इसके साथ ही गनहाउसों की भी चेकिंग शुरू की जा रही है। पुलिस उनके पास रखी गोलियों का रिकाॅर्ड चेक करेगी कि गोलियां कब लाए? फिर उक्त गोलियों को कहां बेचा और कितनी मात्रा में बेचा। ये सारा रिकाॅर्ड पुलिस को दिखाना होगा।
डीसीपी क्राइम और उनकी टीम को सौंपा जिम्मा
शहर के सभी गनहाउस की रेगुलर चेकिंग और उनके पास रखे असलहे का रिकाॅर्ड देखने के लिए सीपी ने डीसीपी क्राइम और उनकी टीम को जिम्मा दिया है। पुलिस की प्लानिंग ये भी है कि रोज के रोज गनहाउस मालिक अपना स्टाॅक और रिकाॅर्ड उन्हें ई-मेल पर भेजें।
इसके अलावा उनके पास किन-किन का असलहा रखा हुआ है, वो एनआरआई है या फिर यही के रहने वाले हैं। ये सब चेक करना होगा। पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गनहाउस मालिक बिना किसी रिकाॅर्ड के असलहा धारकों को गोलियां महंगे दाम पर दे रहे हैं। इसे देखते हुए ये स्टैप उठाया गया है।
पुराने असलहा धारकों की होगी जांच
जिन असलहा धारकों का असलहा बने 10 साल से ज्यादा हो गया है। उनका रिकाॅर्ड भी पुलिस चेक करेगी। आने वाले एक हफ्ते में उन असलहा धारकों को भी अपने असलहे के साथ थाने में बुलाया जाएगा। जिसमें उनके असलहे के हालात और गोलियां का रिकाॅर्ड चैक करेंगे। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कहा कि असलहा धारकों की चेकिंग तो पहले से ही चल रही है। गनहाउस वालों का रिकाॅर्ड भी चेक किया जा रहा है, ताकि कोई गड़बड़ी न हो पाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36hf4mo
November 29, 2020 at 05:24AM
No comments:
Post a Comment