Amazon

Friday, November 27, 2020

काजी मंडी में पहुंची इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम, 30 में से अब तक 9 परिवारों ने जमा कराए कागजात

सूर्या एनक्लेव एक्सटेंशन के तहत अधूरी बनी महाराजा अग्रसेन मार्ग (120 फुटी रोड) की साइट पर काजी मंडी में बने कब्जों को शिफ्ट करने के लिए वीरवार को भी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम डटी रही। ट्रस्ट स्टाफ की टीम ने इलाका पार्षद पलनी स्वामी के साथ रोड साइट पर बने घर में रह रहे 30 परिवारों से कागजात जमा करने का काम किया। हालांकि तीन-चार परिवारों ने ही सबूत के लिए अपना कागजात जमा कराए हैं, जबकि 6 परिवारों ने पहले से सभी कागज जमा करा रखे हैं। चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया ने बताया कि सभी 30 परिवारों के कागजात जमा होने के बाद ही शिफ्ट करने के लिए संतोषी नगर में दो-दो मरला के लिए

अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि शुक्रवार को इस मसले पर एमएलए बावा हैनरी ने मीटिंग बुलाई है, जिसमें ट्रस्ट और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। तय होगा कि कैसे और कब कब्जा खाली कराने के लिए कार्रवाई की जानी है, उससे पहले लोगों को अपने कागजात जमा कराने के लिए एक अंतिम तारीख तय कर मौका दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगों के कागजात जमा कराते पार्षद पलनी स्वामी और ट्रस्ट के स्टाफ।

https://ift.tt/3fCkwTM
November 27, 2020 at 05:18AM

No comments:

Post a Comment