Amazon

Sunday, November 29, 2020

डीएवी काॅलेज के 13 स्टाफ मेंबर्स समेत 110 संक्रमित, 2 की मौत

पिछले 6 दिनों से स्कूल, काॅलेज और यूनिवर्सिटी का स्टाफ के संक्रमित आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी ऐसा ही हुुआ। डीएवी काॅलेज के 13 स्टाफ मेंबर्स के अलावा एनआईटी कैंपस के 2 सदस्यों समेत 110 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। संक्रमितों में 12 बाहरी जिलों के हैं, जिस कारण उनकी जिले के आंकड़े में गिनती नहीं हुई।

जिले में कुल संक्रमितों की गिनती 17726 तक पहुंच गई है। फिलहाल 3133 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है और 1294 एक्टिव मरीज हैं। उधर, 70 साल से ज्यादा उम्र के दो कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मरीजों को शुगर थी जबकि एक को ब्लड प्रेशर की प्राॅब्लम भी थी।

बस्ती शेख के संत नगर में रहने वाले 78 साल के बुजुर्ग को 26 नवंबर को कोरोना की पुष्टि हुई तो सिविल अस्पताल में लेवल-3 स्टेज में भर्ती करवाया गया। एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गई क्योंकि चेस्ट में इंफेक्शन काफी ज्यादा बढ़ चुका था और सेचुरेशन भी काफी गिर गई थी।

दम तोड़ने वाले दूसरा मरीज गोल मार्केट ग्रीन माॅडल टाउन का 75 साल के बुजुर्ग की प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोनावायरस से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 550 पर पहुंच गई है।

जीटीबी नगर, माॅडल टाउन से मिले 3-3 मरीज

शनिवार को भोगपुर के वार्ड-13 से 10 मरीजों के अलावा माॅडल टाउन, गुरु तेग बहादुर नगर, आबादपुरा और फिल्लौर से 3-3 मरीज मिले हैं। इसके अलावा शहीद भगत सिंह काॅलोनी, कमल विहार, राम नगर, गांधी नगर, लाडोवाली रोड, आर्या नगर, बस्ती गुजां, बसंत एवेन्यू, रामा मंडी, शिव विहार, हरदेव नगर, अर्जुन नगर, गुप्ता काॅलोनी, देयोल नगर, निजात्म नगर, अर्बन एस्टेट, आदमपुर, जालंधर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
110 infected, including 13 staff members of DAV College, 2 killed

https://ift.tt/3q4f5C1
November 29, 2020 at 04:31AM

No comments:

Post a Comment