Amazon

Friday, November 27, 2020

निगम के कामों काे जाचेंगी टीम, पहले कमियां आने पर मांगी थी 22 लाख की बैंक गारंटी,एनजीटी माॅनिटरिंग कमेटी आज शहर में

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से बुड्‌ढे नाले को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बनाई गई टीम आज सिटी में नगर निगम और पीपीसीबी के कामों का जायजा लेेने आ रही है। टीम में पूर्व जस्टिस जसबीर सिंह, जस्टिस प्रीतमपाल सिंह, मैंबर उवर्सी, बाबू राम और एससी अग्रवाल शामिल होंगे। जिनकी तरफ से एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक नगर निगम और पीपीसीबी कितना खरा उतर पाई है, उसका रिव्यू होगा।
वहीं, दूसरी तरफ टीम के सिटी में आने से पहले नगर निगम की तरफ से बुड्‌ढे नाले किनारे, सॉलिड वेस्ट, सड़कों की सफाई से लेकर जहां पर टीम ने दौरा करना है, वहां की तैयारियों का जायजा खुद नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल लेते नजर आए।

इन साइटों का करना है टीम ने दौरा

{मृत पशुओं का प्रबंध करने के लिए नूरपूर बेट में बनाया जा रहा कारकस यूटीलाइजेशन प्लांट को देखा जाएगा।
{मॉडर्न स्लॉटर हाउस तो बन चुका है, लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है, जिसको भी देखने टीम जाएगी।
{गाइडलाइन के मुताबिक बुड्‌ढे नाले किनारे माइक्रो फॉरेस्ट बनाए जा रहे हैं, उनका जायजा लिया जाएगा।
{पीपीसीबी की तरफ बुड्‌ढे नाले पर रियअल टाइम वाटर क्वालिटी मोनीटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं, वहां पर मौका देखा जाएगा।
{चांद सिनेमा निकट बुड्‌ढे नाले में सॉलिड वेस्ट रोकने को ड्रम लगाए हैं, उसको भी देखने टीम जाएगी।
{इंडस्ट्री के लिए लग रहे सीईटीपी का दौरा करते हुए उसका रिव्यू किया जाएगा।

ये मुद्दा रहेगा: बता दें कि कुछ महीनों पहले एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी ने ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग की थी। जिसमें गाडलाइन के मुताबिक निगम की तरफ से काम नहीं किए जाने पर 22 लाख की बैंक गारंटियां अलग-अगल कामों के शुरू न होने पर लगाई गई थी। जबकि सूत्रों से पता चला है कि नगर निगम की तरफ से अभी तक बैंक गारंटियां जमा नहीं करवाई हैं। वहीं, जिन कामों को पूरा करने के लिए अक्तूबर और नवंबर तक का समय दिया गया था, वो भी अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में निगम पर फिर से एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी की फटकार लगने की संभावनाएं बन चुकी है। बता दें कि कुछ महीनों पहले एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी ने ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग की थी। जिसमें गाडलाइन के मुताबिक निगम की तरफ से काम नहीं किए जाने पर 22 लाख की बैंक गारंटियां अलग-अगल कामों के शुरू न होने पर लगाई गई थी। जबकि सूत्रों से पता चला है कि नगर निगम की तरफ से अभी तक बैंक गारंटियां जमा नहीं करवाई हैं। वहीं, जिन कामों को पूरा करने के लिए अक्तूबर और नवंबर तक का समय दिया गया था, वो भी अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में निगम पर फिर से एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी की फटकार लगने की संभावनाएं बन चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The team will look into the works of the corporation, earlier it had asked for a bank guarantee of 22 lakhs on deficiencies, NGT monitoring committee in the city today

https://ift.tt/379QtPr
November 27, 2020 at 04:44AM

No comments:

Post a Comment