Amazon

Monday, November 30, 2020

सचदेवा अस्पताल, डीसी कांप्लेक्स होटल ब्लेसिंग व चौधरिया वाली गली रहे प्रथम

एसडीएम केशव गोयल के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को मुख्य रखते हुए नगर कौंसिल फाजिल्का द्वारा शहर की साफ -सफाई को और बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता मुकाबले (रैकिंग) शहर की अलग -अलग कैटेगरियों स्कूल, होटल, अस्पताल, सरकारी /प्राईवेट दफ्तर, मार्केट एसोसिएशन की नगर कौंसिल द्वारा बनाए गए मापदंडों अनुसार टीमों द्वारा चैकिंग की गई। जिस का मुख्य मकसद अलग -अलग कैटेगरियों में मुकाबलों की भावना पैदा करना था।

जिस में अस्पतालों में सचदेवा अस्पताल द्वारा 168 अंक प्राप्त करके शहर में से पहला स्थान प्राप्त किया और स्कूलों में डी.सी.डी.ए.वी माडल स्कूल द्वारा 111 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया और सरकारी /प्राईवेट दफ्तरों में डी.सी कांप्लैक्स फाजिल्का द्वारा 124 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया।

इसी तरह होटल ब्लेसिंग द्वारा 178 अंक प्राप्त करके शहर में पहला स्थान प्राप्त किया गया। मार्केट एसोसिएशन बीच से चौधरिया वाली गली द्वारा 154 अंग प्राप्त करके शहर बीच में से पहला स्थान प्राप्त किया गया।

इस मौके कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल फाजिल्का रजनीश कुमार द्वारा सारी कैटेगरियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2032 में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया गया और शहर निवासियों से अपील की गई कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखा जाए और गीले और सूखे कूड़े को अलग -अलग रखा जाए। इस मौके सैनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा और सी.एफ गुरविन्द्र सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3o60fca
November 30, 2020 at 04:00AM

No comments:

Post a Comment