Amazon

Wednesday, November 25, 2020

इंग्लैंड से लौटे मनप्रीत ने माता-पिता और बहन को दी मुखाग्नि

कमला नेहरू कालोनी की कोठी नंबर 387 में गोलीमार कर कत्ल गए एक ही परिवार के तीन लोगों को मंगलवार को बीबीवाला रोड पर स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब इंग्लैंड से बठिंडा पहुंचे मनप्रीत सिंह ने अपने पिता चरणजीत सिंह, माता जसविंदर कौर और बहन सिमरनजीत कौर को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के समय परिवार के सभी रिश्तेदार मौजूद रहे। माता-पिता और बहन को मुखाग्नि देेने से पहले मनप्रीत सिंह फूट-फूट कर रोने लगा तो परिवार के लोगों ने उसे संभाला।

इसके बाद मनप्रीत ने परिवार के तीनों सदस्यों को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के बाद तीनों की चिताओं के आगे माथा टेका। मंगलवार को डाक्टरों के बोर्ड ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीनों के शव को परिवार को सौंप दिया गया। मनप्रीत सिंह सुबह 5 बजे इंग्लैंड से अमृतसर पहुंचा था। वह पहले परिवार के तीनों सदस्यों के शवों को कमला नेहरू कालोनी में स्थित कोठी में लेकर गया। क्योंकि हाल ही में कोठी का सबसे नीचे वाली मंजिल रेनोवेट करवाई थी। इसके बाद तीनों शवों को बीबीवाला रोड पर स्थित रामबाग में संस्कार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीनों शवों का बीबीवाला रोड स्थित रामबाग में अंतिम संस्कार किया गया।

https://ift.tt/362jw8s
November 25, 2020 at 05:11AM

No comments:

Post a Comment