सलेम टाबरी मेन रोड पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए दो युवकों ने तेल कम डालने का आरोप लगा कारिंदे के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक 8-10 हथियारबंदों के साथ आया और आते ही हमला कर दिया।
फिर उन्होंने पंप पर तोड़फोड़ की। लोगों को इकट्ठे होते देख हमलावर फरार हो गए। हमले में तीन कारिंदे जख्मी हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जख्मियों की पहचान अमरीश, संदीप और दुर्गेश के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर सलेम टाबरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी के पास मेन रोड पर जैक्सन पेट्रोल पंप है। तीनों कारिंदे पंप पर नौकरी करते हैं। शनिवार सुबह 11.30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पेट्रोल डलवाने के बाद वह कम डालने की बात कह बहसबाजी करने लगे।
इसके बाद हाथापाई शुरू कर दी, लेकिन पंप पर मौजूद अन्य मुलाजिमों व लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक वहां से चले गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद वह अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और आते ही हमला कर दिया।
सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड
पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। कैमरे से पता चलता है कि बदमाश दातर, बेसबाल, राड से लैस होकर आते है। वह आते ही हमला कर देते है। जबकि हमलावरों ने बीच बचाव के लिए भी आने वाले लोगों के साथ मारपीट की।
उन्होंने अमरीश के सिर पर दातर से कई वार किए। जिस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एएसआई सुरिंदर कुमार ने बताया कि तीनों जख्मियों की हालत गंभीर है। उन्हें डॉक्टर द्वारा अनफिट बताया गया है। उनके बयान लेकर अगली कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/39s40Vk
November 29, 2020 at 05:40AM
No comments:
Post a Comment