Amazon

Sunday, November 29, 2020

मोता सिंह नगर मार्केट के पास पुलिस पर हमला करने वाले, 6 गिरफ्तार

बस अड्डा से सटी मोता सिंह नगर मार्केट से पास शुक्रवार देर रात पुलिस पर अटैक करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 4 आरोपी पुलिस ने रैनक बाजार की एसी मार्केट से पकड़े है।

इनके नाम दीपक कुमार उर्फ जम्मू वासी संगम होटल, गोपाल उर्फ गोबिंद शर्मा वासी मथुरा नगर, अश्वनी कुमार काला वासी टांडा चूड़िया (मुकेरियां), चेतन कुमार दीपू वासी लेबर कॉलोनी (लुधियाना), दीपक शर्मा उर्फ दाणा वासी पक्का बाग और विशाल कुमार वासी मोहल्ला डूगरी (लुधियाना) है। थाना डिवीजन नंबर-6 में इनके खिलाफ 307, 324, 353, 186, 148 अौर 149 के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने देर रात ही पकड़े गए दीपक और गोपाल को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि 4 अन्य आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किए जाएगा। एसएचओ सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि हवलदार सुखप्रीत सिंह वासी पंडोरी (फगवाड़ा) नई बारादरी में करीब 2 साल से तैनात है। शुक्रवार देर रात वो संदिग्ध लोगों की धड़पकड़ के लिए सिपाही नवजीत सिंह व प्रभदीप सिंह के साथ सतलुज चौक में आया था।

प्राइवेट बस व टैक्सी ड्राइवर के बीच हुआ था विवाद

एसएचओ ने बताया- नवजीत ने वर्दी पहनी थी तो सुखप्रीत और उसका साथी सादे कपड़े में थे। सतलुज चौक के पास एक निजी बस (एचआर 38 एक्स 1301) में कुछ युवक सवारियां चढ़ा रहे थे। इस बीच देखा कि चौक के पास एक टैक्सी आकर रुकी जिसमें सवारियां आकर बैठने लगी। यह देखकर बस में सवारियां भर रहे युवक विवाद करने लगे। इनकी टैक्सी ड्राइवर से कहासुनी हो गई।

4 आरोपी रैनक बाजार की एसी मार्केट से पकड़े

ये देख हवलदार सुखप्रीत और साथी सिपाही आए तो युवक बोले- तुम कौन हो। जब उन्हें बताया कि वे पुलिस हैं तो उक्त युवकों ने उनपर अटैक कर दिया। एसएचओ ने कहा कि देर रात पुलिस ने 2 आरोपी दीपक और गोपाल को पकड़ लिया था। शनिवार शाम चौकी बस अड्डा के इंचार्ज की सूचना पर अश्वनी कुमार, चेतन कुमार, दीपक शर्मा और विशाल को ट्रैप लगाकर रैनक बाजार की एसी मार्केट से पकड़ लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 arrested for attacking police near Mota Singh Nagar Market

https://ift.tt/2JoC0XT
November 29, 2020 at 04:52AM

No comments:

Post a Comment